जैसा कि आप सभी जानते हैं कि दुनिया भर में सभी लोग एक अच्छा बिजनेस और अच्छी नौकरी पाने के लिए हर समय प्रयास कर रहे हैं.
एक अच्छा बिजनेस व जॉब पाने के लिए स्टूडेंट अपनी फील्ड से संबंधित कोर्स करते हैं. जिसमें से एक बीबीए BBA भी एक कोर्स होता है। इसे करने के बाद अभ्यार्थी किसी भी बिजनेस में नौकरी प्राप्त कर सकता है.
आपको बता दें कि किसी बिजनेस करने वाली कंपनी में नौकरी करना होता है तो उसके लिए भी बीबीए BBA का होना आवश्यक होता है क्योंकि यह कोर्स पूरा कर लेने के बाद आप किसी भी कंपनी में अच्छी जॉब पा सकते हैं. इसके अलावा एक बिजनेस से संबंधित कोर्स होता है इसमें नौकरी मिलना आसान होता है यदि आप भी बीबीए BBA के विषय में जाना चाहते हैं। तो यहां पर आपको भी BBA का फुल फॉर्म के बारे में पता चलेगा BBA क्या होता है ,BBA कैसे करें, बीबीए BBA करने में कितनी फीस लगती है ,BBA करने के बाद क्या करें, BBA करने के बाद कौन सी नौकरी अच्छी मिलती है, BBA करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है. इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानेंगे।
बीबीए BBA क्या है?
आपको बता दें कि बीबीए BBA भी बीए, बीकॉम, बीएससी, की तरह एक ग्रेजुएशन डिग्री है जिसे आप बाकी ग्रेजुएशन डिग्री की तरह 12वीं कक्षा पास करने के बाद कर सकते हैं. बीबीए BBA कोर्स में व्यापार और प्रबंधन के गुर सिखाए जाते हैं इस कोर्स में आपके Communication skills और Entrepreneur skills स्किल को बढ़ावा जाता है। इस कोर्स में करने के बाद सरकारी या प्राइवेट नौकरी में अच्छा खासा कैरियर बन सकता है।
हालांकि इस कोर्स को अधिकतर लोग आगे चलकर व्यापार करने का प्लान करने वाले व्यक्ति करते हैं. यह कोर्स BBA मूल रूप से किसी भी व्यक्ति के अंदर व्यापार के गुण लाने के लिए बनाया गया है.
BBA का फुल फॉर्म
BBA की फुल फॉर्म की बात की जाए तो BBA को फुल फॉर्म बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन “Bachelor of Business Administration” होती है. हिंदी भाषा में इसे व्यावसायिक प्रबंधन में स्नातक कहते हैं बी बी ए भी एक एजुकेशन डिग्री होती है। जिसे करने में 3 साल का समय लगता है. जो विद्यार्थी इसको करता है उन्हें बिजनेस से संबंधित हर प्रकार की जानकारी प्राप्त होती है. इस कोर्स में को पूरा करने के बाद विद्यार्थी मार्केटिंग ,एकाउंटिंग ,फाइनेंस इत्यादि जैसे फील्ड में एक अच्छा करियर बना सकता है और अपनी ग्रोथ कर सकता है. यदि आप कोई बिजनेस चलाते हैं तो आप अपने बिजनेस को मैनेजमेंट स्किल के जरिए भी सुधर सकते हैं.
योग्यता
जो विद्यार्थी भी बीबीए BBA में एडमिशन लेना चाहता है उसे सबसे पहले 12वीं की परीक्षा में सफल होना होगा, उसे 12वीं की परीक्षा में 50% अंक प्राप्त करने होंगे इसके साथ-साथ उसे इंग्लिश पढ़ना अच्छी तरह से आना चाहिए। इसके बाद विधार्थी किसी भी कॉलेज में बीबीए BBA कर सकता है.
Read More: IMPS ka Full Form Kya Hota Hai
BBA कहाँ से करें
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बीबीए BBA का कोर्स एक व्यापारिक कोर्स है यह कोर्स हर शहर और कॉलेज में नहीं होता है। यह कोर्स बड़े शहरों और यूनिवर्सिटी में होता है. बी बी ए BBA प्राइवेट और सरकारी दोनों प्रकार के कॉलेज से किया जा सकता है. प्राइवेट कॉलेज में ज्यादा फीस लगती है और वही सरकारी कॉलेज में कम फीस लगती है. यदि आपके शहर के नजदीक कहीं कोई कॉलेज नहीं है जहां आप बीबीए BBA कर सके तो आप घर बैठे ही ऑनलाइन इसकी तैयारी कर सकते हैं. बहुत सी ऐसी यूनिवर्सिटी हैं जो ऑनलाइन भी कराती हैं। आप इसे घर बैठे ही ऑनलाइन कर सकते हैं. और सिर्फ आपको एग्जाम देने ही सेंटर पर जाना होता है.
BBA करने के लिए कितनी फीस लगती है
बीबीए BBA कोर्स करने के लिए फीस आर कॉलेज और यूनिवर्सिटी की अलग-अलग होती है वैसे तो प्राइवेट कॉलेज में यह फीस लगभग ₹60000 प्रति माह से अधिकतम ₹400000 तक की होती है. वह यदि आप इसे किसी सरकारी कॉलेज से में करते हैं तो आप बहुत ही कम फीस में यह कोर्स कर सकते हैं.
BBA करने के बाद क्या करें
आप भी BBA के बाद एमबीए, पीजीडीएम, और एम एम एस MBA ,PGDM and MMS जैसे कोर्स कर सकते हैं यदि आप आगे पढ़ना और चाहते हैं तो
प्राइवेट जॉब
बी बी ए BBA करने के बाद यदि आप कोई प्राइवेट जॉब करना चाहते हैं तो आपको शुरुआती में 10,000 से लेकर ₹20000 महीने की सैलरी मिलेगी बी बी ए BBA करने के बाद आपको प्राइवेट कंपनी में वित्तीय प्रबंधक, एचआर मैनेजर financial manager, HR manager आदि पद मिल सकते हैं।
यदि आप सरकारी जॉब करना चाहते हैं तो आपको बैंकिंग के क्षेत्र में जॉब मिल सकती है हालांकि सरकारी क्षेत्र में सैलरी पैकेज प्राइवेट की तुलना में बहुत ही कम है लेकिन इसमें नौकरी की और आपकी सुरक्षा की पूरी होती है।
BBA में करियर कैसे बनाये
बहुत से लोग होते हैं जो BBA है तो कर लेते हैं लेकिन उन्हें इस बात की अच्छे से जानकारी नहीं होती कि वह BBA के बाद कौन सा कोर्स कर सकते हैं, और किस किस में जॉब प्राप्त कर सकते हैं. यदि आपने बी बी ए BBA का कोर्स कर रखा है. आप अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं तो आप इसके लिए MBA में प्रवेश लेकर एमबीए MBA का कोर्स कर सकते हैं। क्योंकि यदि आप यह कोर्स करने के बाद डिग्री प्राप्त कर लेते हैं। तो आपके पास मास्टर डिग्री हो जाएगी यह कोर्स 2 साल का होता है. यह कोर्स करने से आपके पास एक अच्छी मास्टर डिग्री होगी इसके अतिरिक्त आप किसी प्राइवेट या गवर्नमेंट कंपनी में नौकरी भी कर सकते हैं.सेल्स और मार्केटिंग सेक्टर में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसके साथ ही आप इन जॉब के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं जो हमने नीचे दी हैं.
- Finance Manager
- Marketing Manager
- Research Analyst
- Financial Analyst
- HR Manager
- Business Consultant