इस समय देश में बेरोजगारी unemployment की समस्या बढ़ती ही जा रही है और आज के दौर में नौकरी के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. रोजगार पाने के लिए हमें सबसे पहले अपने करियर को अच्छा बनाना होगा। आपको एक ऐसा क्षेत्र चुनना है, जिसमें आपमें जोश हो और आप उसमें मन लगाकर मेहनत कर सकें। अगर आप मेडिकल लाइन medical line में जाना चाहते हैं तो एएनएम नर्सिंग ANM Nursing में करियर बनाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। जिससे आपको इस बेरोजगारी unemployment के दौर में आसानी से नौकरी मिल जाएगी। आज हम बात करेंगे ANM क्या होता है ANM की फुल फॉर्म क्या होती है यह ANM को हिंदी में क्या कहते हैं इसके बारे में हम आपको संपूर्ण जानकारी देंगे।
एएनएम (ANM) का फुल फॉर्म
एएनएम ANM का फुल फॉर्म “Auxiliary Nurse Midwifery” है और इसे हिंदी में सहायक नर्स प्रसूति विद्या कोर्स कहा जाता है। एएनएम ANM एक डिप्लोमा कोर्स है, जो सिर्फ महिलाओं के लिए है। इस कोर्स में ट्रेनिंग के समय मेडिकल की जानकारी दी जाती है। एएनएम ANM कोर्स में स्टूडेंट को बताया जाता है कि उनकी देखभाल कैसे की जाए और डॉक्टर द्वारा मरीज को देखते हुए उनकी मदद कैसे की जाए, यह सब इस कोर्स में पढ़ाया जाता है।
यह एक प्रकार का डिप्लोमा कोर्स है जो स्वास्थ्य विभाग से संबंधित है। आजकल हेल्थ सेक्टर में इसकी काफी डिमांड है, ज्यादातर महिलाएं इस कोर्स को करती हैं। इस कोर्स को करने के बाद ज्यादातर गांवों में नौकरी मिल जाती है। ऐसे लोग टिका का काम और अस्पताल में भी काम कर सकते हैं। एएनएम के बारे में जानकारी
यह एक तरह का हेल्थ रिलेटेड कोर्स है। इस कोर्स में छात्रों को इलाज के दौरान इस्तेमाल होने वाले सभी उपकरणों के इस्तेमाल की जानकारी मिलती है, साथ ही उन्हें कैसे मेंटेन करना है, इसकी भी जानकारी मिलती है। ऑपरेशन के दौरान इस्तेमाल होने वाले सभी उपकरणों को डॉक्टरों को सौंपने और साफ करने के लिए एएनएम छात्रों ANM students को ऑपरेशन थियेटर में रखा जाता है। एएनएम छात्रों को यह जानने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है कि समय-समय पर मरीजों को दवा कैसे उपलब्ध कराई जाए और मरीजों का रिकॉर्ड कैसे रखा जाए।
ANM Eligibility
1. इस कोर्स को सिर्फ लड़कियां और महिलाएं ही कर सकती हैं।
2. न्यूनतम आयु सीमा – 17 वर्ष
3. अधिकतम आयु सीमा – 35 वर्ष
4. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
5. मेडिकल फिटनेस जरूरी है।
6. यह कोर्स 2 साल की अवधि का है।
ANM Salary?
एएनएम कोर्स ANM course करने के बाद आप किसी भी अस्पताल, क्लिनिक और नर्सिंग होम में काम कर सकते हैं और अलग-अलग अस्पतालों के हिसाब से सैलरी अलग-अलग होती है। शुरूआती दौर में सैलरी लगभग 10000 से 15000 रुपये होती है जो आपके काम पर निर्भर करती है और सरकारी नौकरी करने के बाद सैलरी 25000 से 30000 के आसपास हो सकती है।
Read More: MBBS ka Full Form Kya Hota Hai
ANM के कार्य
एएनएम ANM के कई कार्य होते हैं, जीएनएम GNM के बाद केवल एक एएनएम ANM अस्पताल में मरीजों के रखरखाव के लिए काम करती है, यहां हमने कुछ बिंदु दिए हैं जो एक एएनएम के मुख्य कार्य हैं –
- एएनएम ANM का काम अस्पताल के उपकरणों की देखभाल करना होता है।
- एक एएनएम ANM को कार्य गांव में पोषण के स्तर को भी जानना और रिपोर्ट करना होता है।
- एक एएनएम ANM गर्भवती महिलाओं का वजन लेने, उन्हें टीका लगाने का काम भी करती है।
- एक एएनएम ANM बच्चों के स्वास्थ्य की रिपोर्ट करने का काम भी करती है।
- एएनएम ANM के काम में नई सरकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाना भी शामिल है।
एएनएम कोर्स फीस
अगर आपके परिवार का कोई सदस्य या आप खुद यह कोर्स करना चाहते हैं। इसलिए हम आपको यही सलाह देना चाहेंगे कि यह कोर्स course आपके लिए बेस्ट है। क्योंकि सरकारी नौकरी government job के हिसाब से इस कोर्स को करने के कई फायदे हैं। इस कोर्स को करने के बाद जॉब कॉम्पीटिशन competition बहुत कम होता है और यह कोर्स course एक और खास बात है। कि यह बहुत छोटा कोर्स है, इसकी फीस भी कम है, हमारे देश में मेडिकल स्टाफ को भगवान का रूप माना गया है। इस हिसाब से सामाजिक प्रतिष्ठा के हिसाब से भी यह एक अच्छा काम है, अगर इसकी फीस की बात करें तो अलग-अलग राज्यों में इसकी फीस अलग-अलग हो सकती है। लेकिन आम तौर पर एक ही जेसी होता है, सटीक जानकारी के लिए आप उस राज्य की आधिकारिक वेबसाइट से पता कर सकते हैं। एएनएम (ANM) कोर्स की फीस सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में अलग – अलग होती है | ANM कोर्स की फीस लगभग दस हजार से पांच लाख तक होती है |
एएनएम (ANM ) करने बाद नौकरी करने अवसर
- Private hospital
- Government hospital
- Community health center
- NGO
- Rural health center
- Medical lab
- Nursing home
- Home nurse
- Self clinic
- Medical college
- Rural healthy workers
एन एम (ANM) और जी एन एम (GNM) में अंतर
एएनएम कोर्स की अवधि दो साल की होती है। जीएनएम पाठ्यक्रम की अवधि तीन वर्ष है।
एएनएम कोर्स सिर्फ लड़कियां ही कर सकती हैं और लड़के और लड़कियां दोनों जीएनएम कोर्स कर सकते हैं।
Read More: NABARD ka Full Form Kya Hota Hai
एएनएम के लिए आपको 10वीं साइंस स्ट्रीम और जीएनएम के लिए 12वीं साइंस स्ट्रीम पास करना होगा।
आज हमने बात की एएनएम क्या होता है। ANM करने से क्या फायदा मिलता है ANM कितने वर्षों का होता है. ANM में कितनी सैलरी मिलती है इसके बारे में हमने आपको संपूर्ण जानकारी दी। यदि आपको कोई भी जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं यदि आपका कोई सुझाव है तो तब भी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं यदि है आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।