आप सभी जानते हैं कि आजकल टेलिविजन television TV या टीवी एलइडी हमारे जीवन की एक महत्वपूर्ण कड़ी बन गई है जिसके बिना मनुष्य का लाइफस्टाइल ही नहीं रह सकता क्योंकि सारा दिन थक हार कर आदमी जब घर पर आता है.
तो उसे मनोरंजन के लिए घर में टीवी television दिखता है जिसमें वह अपना मनोरंजन करके अपनी थकान दूर कर सकता है इसलिए आजकल टेलिविजन television मनुष्य की एक महत्वपूर्ण कड़ी बन गई है इसका आविष्कार कब हुआ आज हम आपको इसके बारे में बताने वाले हैं.
आपको बता दें कि टेलीविजन television का आविष्कार किसने किया और कब किया यह महत्वपूर्ण Question हर जगह पूछा जाता है जीके GK की दृष्टि के साथ परीक्षाओं की दृष्टि में भी बहुत ही महत्वपूर्ण Question माना जाता है यह Question हर बार परीक्षा में पूछा जाता है टेलीविजन का आविष्कार किसने किया कब हुआ , दुनिया का पहला टेलीविजन कब बना आदि Question परीक्षा में पूछे जाते हैं.
मनोरंजन और मनुष्य के बीच में गहरा नाता रखने वाला टेलीविजन television है जिससे कि आज हम ना जाने कितने घंटों बैठकर अपने समय बिताते हैं इतना ही नहीं हम हम में से कई तो ऐसे भी हैं जिनका टेलीविजन television के बिना दिन की शुरुआत ही नहीं होती है और कई लोगों ने तो टेलीविजन television को ही अपना जीने का सहारा बना लिया है अब कभी ना कभी तो हमें दिमाग को यह सवाल जरूर उठा होगा कि यह आखिरकार किसने बनाया उसकी खोज किसने की आज हम आपके इन् सारे सवालों का जवाब देंगे।
टेलीविजन क्या है आपको बता दें कि टीवी टेलीविजन दूरदर्शन जैसे कई अलग-अलग नामों से बुलाए जाने वाला ही है मनोरंजक यंत्र एक ऐसी दूरसंचार प्रणाली है जिसका उपयोग करके हम चलचित्र व ध्वनि को दोनों एक साथ प्रसारित किया जाता है टेलीविजन को हिंदी भाषा में दूरदर्शन के नाम से भी जाना जाता है. ग्रीक प्रीफिक्स ‘टेले’ (tele) और लैटिन वर्ड ‘विजीओ’ (visio) से मिलकर बना शब्द है टेलीविजन (Television)
टीवी Television का आविष्कार
आपको बता दें कि टीवी का आविष्कार जॉन लोगी बोर्ड ने 1925 में किया था इस अविष्कार के बाद दुनिया के पहले वॉकिंग television का निर्माण 1927 में फिलो फार्न्सवर्थ ने किया।
1928 में जे.एल.बेयर्ड ने कलर टेलीविजन television का आविष्कार किया और पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग 1940 में हुई लेकिन इसे लोगों द्वारा 60 के दशक में अपनाया गया साल 1919 में पेरिस में हुई वर्ल्ड फेयर के पहले इंटरनेशनल कांग्रेस ऑफ सिटी में रशियंस साइंटिस्ट ने पहली बार टेलीविजन शब्द का इस्तेमाल किया अमेरिका में टेलीविजन का लाइसेंस पहली बार 1928 में चार्ल्स ने दिया।
आपको बता दें कि भारत में टेलीविजन television प्रसारण 15 सितंबर 1959 में दिल्ली में शुरू हुआ और 1975 तक भारत के केवल 7 शहरों में ही टेलीविजन की सेवाओं की शुरुआत हो पाई इसके बाद से ही भारत में कलर टीवी और राष्ट्रीय प्रसारण 1980 में शुरू हो पाया टीवी के जिस रिमोट का एक बटन दबाते ही टीवी television चालू हो जाता है उस रिमोट कंट्रोल का आविष्कार यूजीन पॉली ने किया था.
पहले अमेरिकी टेलीविजन television स्टेशन ने साल 1928 में काम करना शुरू कर दिया था और बीबीसी का प्रसारण 1930 में शुरू हुआ साल 1969 में 600 मिलियन लोगों ने चंद्रमा पर पहले मानव लेंडी का लाइव प्रसारण देखा था इस तरह टेलीविजन television के रूप में तेजी से बदलाव आते चले गए और अभी भी तो आज आते ही जा रहे हैं.
Read More: Bulb ka Aavishkar Kisne Kiya
टेलीविजन के कुछ रोचक तथ्य
आपको बता दें कि जब भी ज़ी टीवी भारत देश का पहला हिंदी निजी मनोरंजन चैनल है जी टीवी का स्थापना 1 अक्टूबर तथा प्रसारण 2 अक्टूबर 1992 से शुरू हुआ था..
आज तक न्यूज़ चैनल भारत का सबसे पुराना निजी क्षेत्र न्यूज़ चैनल है.
भारत का सबसे पुराना सरकारी न्यूज़ चैनल डीडी न्यूज़ है।
भारत का सबसे बड़ा नेटवर्क समूह चैनल ईटीवी है कलर टीवी और राष्ट्रीय प्रसारण की शुरुआत भारत में सबसे पहले 1982 में हुई थी।
आज टीवी television मनोरंजन का सबसे बड़ा संसाधन है और ब्लैक एंड वाइट से शुरू होकर आज टीवी ने 3D टीवीtelevision का रूप ले लिया है या टीवी हमारे मनोरंजन का सबसे बड़ा बढ़िया साधन बन गया है टीवी में सालों साल लगातार कुछ ना कुछ बदला होते जा रहे हैं और यह पहले से ही कहीं ज्यादा बेहतर हो गया है जैसे कि आज सीआरटी टीवी की जगह एलईडी टीवी ने ले ली है.
आजकल के टीवी television के फैशन के दौर ने सबके लाइफ स्टाइल को बदल कर रख दिया है जो लोग टीवी television में देखते हैं उसी को अपना फैशन बना लेते हैं और उसके ही तौर तरीके से कर उसी की तरह बनकर दिखाना चाहते हैं जैसा कि टीवी television में हीरो हीरोइन उनके फेमस कलाकार जो भी कपड़े पहनते हैं वह है आम लोग भी अपनी आम जिंदगी में करके दिखाना चाहते हैं टीवी के फैशन के दौर ने सब कुछ बदल कर रख दिया है.
आपको बता दें कि पहले टीवी पर सिर्फ डीडी न्यूज़ और दूरदर्शन ही देखने को मिलता था लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीतता गया वैसे वैसे टेक्नोलॉजी आती गई तो केवल आ गए केवल से लोग अब तरह-तरह के चैनल देखने लगे और उन पर फिल्में वगैरह भी आने लगी उसकी जगह अब डिश टीवी ने ले ली गई है जिससे कि डिश टीवी television लोग घर पर लगाकर टीवी से जोड़कर आसानी से देख सकते हैं और अपना मनोरंजन किसी भी समय देख सकते हैं आजकल तो आप अपने मोबाइल में भी किसी टाइम टीवी का मजा ले सकते हैं जो भी आप घर बैठे देख सकते थे आप अब कहीं भी हो किसी भी जगह हो इसका मजा इंटरनेट के जरिए ले सकते हैं.
हम आशा करते हैं कि अब आपको पता चल गया होगा कि टेलीविजन television का आविष्कार किसने किया और कब हुआ और नए-नए ईस्वी में यह कैसे कैसे इसमें क्या क्या बदलाव हुए अगर आपको यह अच्छी पोस्ट लगी हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.