आज हम बात करेंगे शेयर मार्केट Share Market के बारे में शेयर मार्केटिंग होता क्या है ,यह कैसे काम करती है। आपको बता दें कि इस दुनिया में पैसे कमाना कौन नहीं चाहता। पैसे हर इंसान की जरूरत को पूरा करने के लिए बहुत ही जरूरी है। अगर हमारे पास पैसा है तो हम अपने सपने पूरे कर सकते हैं और पैसे के बिना हमारा सपने सपने ही रह जाएंगे। इसलिए आज के दुनिया में सभी लोगों के पास पैसे की ज्यादा अहमियत है क्योंकि पैसा है तो तभी आपकी इज्जत करेंगे।
दुनिया में पैसे कमाने के जरिए बहुत हैं कुछ लोग जो पढ़ के पैसे कमाते हैं तो कुछ लोग व्यापार करके कुछ लोग बिजनेस करके कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने पैसे दाव पर लगाकर ढेर सारे पैसे कमाते हैं। पर यह लोग अपने पैसे कौन सी जगह पर दांव पर लगाते हैं ऐसी कौन सी जगह है कि जहां आप अपने पैसे दांव लगाने के बाद भी लोगों को मुनाफा होता है वह जगह है शेयर मार्केट Share Market यानी शेयर बाजार शेयर बाजार को हिंदी में क्या कहते हैं आज हम आपको उसके बारे में ही बताने वाले हैं तो चलिए आपको उसके बारे में बताते हैं.
शेयर मार्किट क्या है – What is Share Market
आपको बता दें कि शेयर मार्केट Share market एक ऐसा मार्केट है जहां पर स्टॉक मार्केट stock market की मार्केटिंग होती है. या बहुत सारी कंपनियां शेयर खरीद खरीदती हैं और बेचती हैं. यह एक ऐसी जगह है जहां कुछ लोग या तो बहुत पैसे कमा लेते हैं या अपने सारे पैसे गवा देते हैं. किसी कंपनी का शेयर खरीदने का मतलब है उस कंपनी में हिस्सेदारी बना लेना। आप जितने पैसे लगाएंगे उसी के हिसाब से कुछ प्रतिशत के मालिक आप उस कंपनी के हो जाते हैं इसका मतलब यह है कि अगर उस कंपनी के भविष्य में मुनाफा होगा तो आपके लगावे पैसे से दुगुना पैसा आपको मिलेगा और घाटा हुआ तो आपके आपको एक भी पैसा नहीं मिलेगा या नहीं कि आप को पूरी तरह से नुकसान होगा आपको बता दें कि शेयर बाजार share market में हमेशा उतार-चढ़ाव आते ही रहते हैं.
Read More: Fastag Kya Hai
शेयर बाज़ार में शेयर कब खरीदें? When to buy shares in the stock market?
आपको बता दें कि यदि आप शेयर खरीदना चाहते हैं तो शेयर मार्केट stock market में शेयर खरीदने से पहले आप इस लाइन में पहले कितना एक्सपीरियंस करके आए हैं वह आप पर निर्भर करता है. क्योंकि आपके पास एक्सपीरियंस होगा तभी आप इन्वेस्ट कर पाएंगे और आपको पता होगा किस कंपनी में पैसे लगाने से आपके पैसे दुगने नहीं होंगे यदि आपको एक्सपीरियंस नहीं है और आपने पैसे लगा दिए तो आपके शेयर मार्केट Share market में पैसे डूब जाएंगे। और आपका भारी घाटा हो जाएगा। शेयर मार्केट Share market में कौन सी कंपनी का शेयर बड़ा है या घटा है इसका पता लगाने के लिए आप इकोनामिक टाइम्स economic times ऐसे न्यूज़ पेपर पढ़ सकते हैं या एनडीटीवी बिजनेस न्यूज़ ndtv business news दे सकते हैं.
शेयर क्या है ?
शेयर को कुछ दुसरे नामो से भी जाना जाता है – जैसे
STOCK -स्टॉक, और
EQUITY -एकुइटी,
शेयर – Meaning of Share
“शेयर का अर्थ है, किसी कंपनी की पूंजी को छोटे बराबर भागों में विभाजित करने पर, जो कि पूंजी का सबसे छोटा हिस्सा होता है, उस हिस्से को SHARE कहा जाता है।”
उदाहरण के लिए, एबीसी कंपनी की कुल पूंजी 1 करोड़ है, और कंपनी 1 करोड़ की पूंजी को 1 लाख अलग-अलग, समान मूल्य भागों में विभाजित करती है, अब विभाजित प्रत्येक भाग कंपनी की पूंजी का सबसे छोटा है। एक हिस्सा है जिसकी कीमत अब 100 रुपये है, पूंजी के इस छोटे से हिस्से को SHARE कहते हैं,
इस प्रकार यदि ABC कंपनी की पूंजी को SHARE में विभाजित किया जाए, तो अब कंपनी की पूंजी SHARE CAPITAL कहलाएगी, जो इस प्रकार होगी –
शेयर एक्स शेयर मूल्य की कुल संख्या = शेयर पूंजी
1,00,000 (एक लाख शेयर) X 100 (एक शेयर) = 1,00,00,000 (1 करोड़ कुल शेयर पूंजी)
शेयर मार्किट में पैसे कैसे लगाये?
शेयर मार्केट Share Market में शेयर खरीदने से पहले आपको एक डिमांड अकाउंट बनाना होगा इसके लिए दो तरीके हैं पहला तरीका तो आप एक ब्रोकर यानी कि दलाल के पास जाकर एक डिमांड अकाउंट बना सकते हैं. Demat account में हमारे शेयर के पैसे रखे जाते हैं जिस तरह हम किसी बैंक के अकाउंट में पैसे रखते हैं उसी तरह हम अपने शेयर मार्केट में निवेश करें तो आपके यहां Demat account में होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि कंपनी का मुनाफा होने के बाद आपको जितने पैसे मिलेंगे वह सारे आपके Demat account में ही जाएंगे ना कि आपके बैंक अकाउंट में और Demat account आपका सेविंग अकाउंट के साथ लिंक और होकर रहता है।
अगर आप चाहे तो उस Demat account को अपने बैंक अकाउंट के बाद में धनराशि ट्रांसफर कर सकते हैं। Demat accountबनने के लिए आपके किसी भी बैंक में एक सेविंग अकाउंट होना बहुत जरूरी है अप्रूव के लिए पैन कार्ड की कॉपी और एड्रेस प्रूफ होना चाहिए , दूसरा तरीका है कि आप किसी भी बैंक में जाकर अपना Demat account खुलवा सकते हैं लेकिन अगर आप एक ब्रोकर के पास जाकर अपना Demat account खुल आएंगे तो आप आपको उससे ज्यादा फायदा होगा क्योंकि एक तो आपको अच्छा सपोर्ट मिलेगा और दूसरा आपके निवेश के हिसाब से ही वह आपको अच्छी कंपनी बता सकता है. जहां आप अपने पैसे लगा सकते हैं ऐसा करने के लिए वह पैसे भी लेता है इंडिया में 2 मैन स्टॉक एक्सचेंज है वह है मुंबई स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यहां ही शेयर खरीदे और सेल्ल किये जाते हैं यह जो ब्रोकर्स होते हैं वह स्टॉक एक्सचेंज के सदस्य होते हैं हम सिर्फ उनके जरिए ही स्टॉक एक्सचेंज में ट्रेडिंग कर सकते हैं और स्टॉक मार्केट में जाकर को शेयर खरीद सकते।
आज आपने जाना कि स्टॉक मार्केट stock market क्या होता है. शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाए जाते हैं इत्यादि के बारे में आपने आखिर प्रकार जान लिया होगा अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करना ना भूले और आपका कोई सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।