जैसा कि आप सभी जानते हैं कि 10 से 15 साल पहले गूगल जैसी सुविधा कहीं नहीं थी ,ना तो इंटरनेट था, ना कोई इंफॉर्मेशन कहीं से मिल पाती थी. इंफॉर्मेशन के लिए लोग किताबों का सहारा लिया करते थे. या अपने आसपास के लोगों से पूछा करते थे। लोग लेकिन लोगों से पूछ कर जानकारी हासिल करना बहुत ही बड़ी समस्या थी उस दौर में इसके साथ तब कुछ वेबसाइट भी थी लेकिन कौन सी वेबसाइट में कौन सी जानकारी सही है यह जल्दी से कोई जानकारी मिल नहीं पाती थी। बहुत ही समस्या होती थी तभी उसी वक्त दो नौजवान लड़के ही समस्या का समाधान लेकर आए उस समाधान का नाम है गूगल वह लड़के कौन थे गूगल Google क्या होता है किसने बनाया और कैसे गूगल Google की शुरुआत हुई आज हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
गूगल क्या है – What is Google
आपको बता दें कि गूगल Google दुनिया की सबसे बड़ी search engine है। जिसमें आप कुछ भी सर्च करेंगे आपको जरूर उसका जवाब मिलेगा या तो आमतौर पर हर कोई सोचता है। कि लेकिन इसका जवाब यहां पर खत्म नहीं होता है इसका सही जवाब है एक या एक मल्टीनेशनल कंपनी है सर्च इंजन के साथ-साथ इसमें कुछ और बिजनेस है ,जैसे क्लाउड कंप्यूटिंग की सेवा अभी है गूगल देती है उत्थान के लिए आए आप इस्तेमाल करते हैं गूगल ड्राइव Google Drive विज्ञापन सेवा एप्लीकेशन प्ले स्टोर से जो एप्लीकेशन ऐप डाउनलोड करते हैं. इसका अपना खुद का ब्राउज़र है क्रोम नाम का और अपना खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड है इन सभी के जरिए गूगल अपना इनकम करती है.
आपको बता दें कि 2016 में इसने अपनी दिलचस्पी मोबाइल इंडस्ट्री के रूप में दिखाई और एक नए मोबाइल लेकर आए जिसका नाम है गूगल पिक्सेल जो कि मार्केट में बहुत ही छाया हुआ है इसके साथ-साथ मैं फीमेल और 20 से ज्यादा प्रोडक्ट दुनिया में इसके है इस कंपनी की इनकम के बारे में बात की जाए तो आपके होश उड़ जाएंगे या 1 दिन में $ 1 Million US Dollar कमाती है और मतलब की करीबन 6,85,22,50,000 रूपया.
Read More: Artificial Intelligence ko Hindi me Kya Kehte Hai
Google का इतिहास
एडवर्ड कास्नर और जेम्स न्यूमैन की किताब मैथमेटिक्स एंड इमेजिनेशन में गोगोल शब्द से प्रेरित होकर लैरी पेज और सर्गेई ब्रायन ने अपने सर्च इंजन का नाम चुना। गूगोल का अर्थ है 1 के पीछे 100 शून्य।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि गूगल आज के वक्त में अरबों खरबों की कंपनी है जिसने ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी Oxford Dictionary में भी अपनी खुद की जगह बना रखी है आपको बता दें कि इसकी खोज पीएचडी स्टूडेंट के हाथों हुई थी जिनका नाम सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज जो की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, कैलिफ़ोर्निया के छात्र थे, वह दोनों 1995 में आपस में मिले और दोनों ने एक सर्च इंजन की शुरुआत की.
1995 जब दोनों की phd की पढ़ाई कर रहे थे तब उन्होंने अपने पीएचडी का रिसर्च प्रोजेक्ट में कुछ अलग अलग करने की सोची वह सोच रही थी कि अगर हम वेबसाइट को रैंक करके दूसरी वेबसाइट के साथ तुलना करके देखें तो काफी अच्छा होगा उस वक्त उनका रंक करने का तरीका यह था कि जितनी बार शब्द सर्च किया गया सब कुछ वेब पेज में होगा उस हिसाब से वो rank करगें और यह कल्पना आज गूगल का रूप है। शुरुआत में उन्होंने इसे BACKRUB नाम दिया।
आपको बता दें कि 1997 में दोनों ने मिलकर सर्च इंजन का नाम गूगल दिया जो कि आज की हकीकत है यह एक मैथमेटिकल शब्द है जो Google इस googol को कहा जाता था. googol का मतलब है 1 के पीछे 100 zero.
गूगल का पहला डूडल होमपेज 1998 में ही बना था, लेकिन अब गूगल पूरी दुनिया में 2000 से ज्यादा डूडल होम पेज बदल देता है और वर्तमान समय में डूडल की एक टीम है।
आपको बता दें कि गूगल Google ने 2000 में एडवर्ड की शुरुआत की और गूगल ऑनलाइन एडवर्टाइजमेंट की सेवा भी देने लगा यह दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी बन गया जो कि बड़े-बड़े बिजनेस को सक्सेसफुल बना रहा है, यह टेक्स ऐड ,वीडियो ऐड और मोबाइल ऐड की सेवा देती है बदले में पैसे भी लेती है.
2004 में अप्रैल फूल वाले दिन इस कंपनी ने जीमेल को लांच किया इसके साथ जीमेल डाटा स्टोर करने के लिए का अच्छा खासा स्पेस भी देती है और आज के समय में यह बहुत ज्यादा यूज़फुल है।
गूगल Google ने 2000 5 में एक मैप बनाने वाली कंपनी की होल को खरीद लिया और आज के वक्त यह मैप कंपनी गूगल Google मैप के नाम से जानी जाती है जो रास्ता दिखाने में नई जगह की जानकारी और अर्थ ऐप के जरिए 300 डिग्री व्यू देख सकते हैं घर बैठे ही।
2006 में इस कंपनी ने एक बहुत खास वीडियो शेयरिंग वेबसाइट यूट्यूब को खरीद लिया अभी के समय में 7 घंटे के वीडियो हर मिनट में अपलोड हो रही हैं।
2007 में एंड्रॉयड को खरीदा और अभी के समय का मोबाइल डिवाइस का सबसे अच्छा ऑपरेटिंग सिस्टम है 2008 में अपने खुद का ब्राउजर क्रोम को मार्केट में लेकर आई ऑफिसियल सितंबर 2008 को लांच हुआ यह दुनिया का सबसे बढ़िया ब्राउज़र है.
गूगल का मालिक
गूगल कंपनी का मालिक Larry Page और Sergey Brin है.
गूगल के CEO
आपको बता दें कि गूगल के सीईओ हैं Sunder Pichai जो भारतीय मूल के निवासी हैं यह सर सच में हमारे लिए एक अच्छी बात है कि वह भारतीय दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी के सीईओ हैं आपको बता दें कि उनकी 1 साल की तनखा 1200 से 13 सौ करोड़ रुपए है.
गूगल किस देश की कंपनी है?
Google अपने कैलिफोर्निया राज्य में स्थित एक अमेरिकी कंपनी है। वहीं, Google की शाखाएं कई जगहों पर स्थित हैं, इनमें भारत भी शामिल है।
Google उत्पाद
यहां आप जानेंगे कि Google उत्पाद क्या हैं, उनके काम के बारे में और उनका उपयोग किस लिए किया जाता है। एक-एक करके सीखें।
Search – इसका इस्तेमाल हर कोई इंटरनेट यूजर करता है। इसके इस्तेमाल से आप गूगल में कुछ भी सर्च कर सकते हैं।