आज हम बात करेंगे यूएटी UAT के फुल फॉर्म के बारे में की यूएटी UAT का फुल फॉर्म क्या होता है ,यूएटी UAT को हिंदी और इंग्लिश में क्या कहते हैं, इन सभी सवालों का जवाब हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको देंगे आज आपको UAT सारी पूर्ण जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से मिल जाएगी तो चलिए आपको उसके बारे में बताते हैं.
UAT क्या होता हैं
आपको बता दें कि यू ए टी UAT का पूरा नाम यूजर एक्सेप्टेंस टेस्टिंग User Acceptance Testing होता है। आपको बता दें कि यह कैसी प्रोसेस या तकनीक होती है इस तकनीक को डिजाइन किया जाता है, क्योंकि यह तकनीक यह मदद करती है. कि जब कोई प्रोडक्ट रिलीज किया जाता है तो ensure करेगी की वह है user expectations को meet करती है की नहीं ,
हम आपको आसान शब्दों में बताएं तो इस तकनीक का मतलब होता है कि इस प्रक्रिया में प्रोडक्ट के ऊपर specific tests बहुत सारी किए जाते हैं और यह टेस्ट में देखा जाता है कि यह प्रोडक्ट यूजर अर्थात खरीदने वाले व्यक्ति की जरूरतों के मुताबिक खरा उतर पाएगा या नहीं।
आपको बता दें कि इसको चेक करने के लिए प्रोडक्ट को टेस्टिंग से गुजरना पड़ता है और यह यूजर एक्सेप्टेंस टेस्टिंग User Acceptance Testing प्रोसेस कहलाती है। यह हर किसी प्रोडक्ट पर टेस्ट किया जाता है इस टेस्ट का मेन महत्व यूजर की जरूरतों पर खरा उतरने के लिए किया जाता है.
आपको बता दें कि अगर हम कंप्यूटर इंडस्ट्री की बात करें तो इसको एसोसिएट सॉफ्टवेयर प्रोग्राम associate software program के साथ किया जाता है और आपको बता दें कि कंप्यूटर एप्लीकेशन को multiple development stages से गुजरना पड़ता है क्योंकि इन्हें रिलीज किए जाने से पहले initial development process, alpha testing stage, beta testing stage, release candidate stage इन सभी स्टेशन से गुजरना पड़ता है.
आपको बता दें कि इनके ज्यादातर सॉफ्टवेयर को रिलीज करने से पहले इनको मैनुअली चेक किया जाता है और बाद में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में Primary UAT stages शामिल होती है और जिसमें अल्फा और बीटा टेस्टिंग स्टेज की जाती है.
आपको बता दें कि यह काम कंपनी में होता है जहां कंपनी यह टेस्ट होती है इस टेस्ट में bugs और यूजर user interface issues को देखा जाता है और चेक किया जाता है. दूसरी तरफ बेटा टेस्टिंग स्टेज की बात करें तो इसका टेस्ट ग्रुप ऑफ यूजर कंपनी group of user के बाहर टेस्ट होता है.
इस टेस्ट में bug reports और usability issues के फीडबैक सॉफ्टवेयर कंपनी टेस्ट करके बताती है यह प्रोडक्ट यूजर की एक्सेप्टेशन पर खरा उतरेगा या नहीं है सभी टेस्ट कंपनी प्रोडक्ट को रिलीज करने से पहले करती है ताकि बाद में प्रोडक्ट में कोई issue ना आए.
यूएटी का फुल फॉर्म हिंदी में
UAT का फुल फॉर्म हिंदी में उपयोगकर्ता स्वीकृति परीक्षण इंग्लिश में User Acceptance Test होता है. UAT एक ऐसी प्रक्रिया परीक्षण होता है जहां पर कंपनी अपने प्रोडक्ट पर काम करती है और मार्केट में प्रोडक्ट उतारने से पहले कंपनी अपने प्रोडक्ट पर कुछ परीक्षण करती है यह परीक्षण इसलिए किया जाता है ताकि है यूजर के एक्सेप्टेशन खरी उतर सके.
• U – USER
• A – ACCEPTANCE
• T – TESTING
Read More: Mouse ka Matlab Kya Hota Hai
UAT परीक्षण क्या है
आपको बता दें कि UAT लाइव और रोलआउट से पहले परीक्षण (SW) परीक्षण परियोजना का अंतिम और सबसे महत्वपूर्ण चरण है। और UAT के दौरान और वास्तविक उपयोगकर्ता सॉफ्टवेयर को यह प्रमाणित करने के लिए परीक्षण करती है. कि आवश्यक वास्तविक जीवन के अनुसार अच्छा काम करेगी या कि नहीं और वह खरीदने वाले यूज़र user expectations की जरूरत अनुसार खरा उतरेगी या नहीं इसलिए यह परीक्षण किया जाता है.
UAT परीक्षण कैसे किया जाता है
आपको बता दें कि सबसे पहले आपको गुणवत्ता की प्रक्रिया के चरणों से गुजरना होता है तथा परीक्षण उत्पादन किया सकता के अनुसार उसका विश्लेषण करना होता है विश्लेषण करने के बाद उसे एंड यूजर टेस्टिंग के समय अनुसार उसे चुना जाता है उपयोगकर्ताओं को भर्ती करें और UAT की टीम बनाई जाती है.एंड-यूज़र टेस्टिंग टूल और ऑनबोर्ड टेस्टर लागू करें।
QA और UAT में क्या अंतर है
(QA) गुणवत्ता आश्वासन quality assurance यह सुनिश्चित करता है ,और जबकि (UAT) उपयोगकर्ता स्वीकृति परीक्षण user acceptance testing यह सुनिश्चित करता है।
क्या UAT को स्वचालित किया जा सकता है
आपको बता दे कि UAT स्वचालित स्वीकृति परीक्षण कुछ ऐसा है जो बहुत कम (QA) यह वास्तव में कर पाती है और टेस्टड्राइव यूएटी के अनुसार सॉफ्टवेयर परीक्षण टीमों का केवल 3% यू ए टी प्रक्रिया को संचालित करती है। और हालांकि इन संख्याओं में कमी भी हो सकती है लेकिन वह निश्चित रूप से एक सामान्य तरीके से इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
आपने इस पोस्ट में जाना की यू ए टी का फुल फॉर्म क्या होता है, यह कैसे काम करता है इसको हम कैसे यूज़फुल बना सकते हैं। यदि आपको हमारे द्वारा दी गई है जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया करके हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं। और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चल सके.