आज हर कोई इस सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है।यह कुछ और नहीं बस यह सभी फेसबुक, टि्वटर ,इंस्टाग्राम जैसे अन्य दूसरे सोशल नेटवर्क को ही सोशल मीडिया कहते हैं नेटवर्क के विषय में बात की जाए तो हम आपको इसके बारे में कुछ उदाहरण देकर आपको समझा सकते हैं जैसे कि ब्लॉगिंग का नेटवर्क ,बिजनेस का नेटवर्क ठीक उसी तरह से सोशल मीडिया का मतलब है कि सोशल कम्युनिकेशन social communication के द्वारा लोगों के साथ आपस में जुड़ना। यह ठीक फिजिकल नेटवर्क की तरह ही है. बस यह नेटवर्क ऑनलाइन में होते हैं, क्योंकि आज का जमाना ऑनलाइन का जमाना है. इसलिए लोग आपस में बातचीत करने के लिए संपर्क करने के लिए ऑनलाइन का सहारा लेते हैं जिसे हम सोशल मीडिया Social Media कहते हैं.
सोशल मीडिया क्या है
आपको बता दें कि सोशल मीडिया social media को सोशल मीडिया सर्विस social media service के नाम से भी जाना जाता है, इसका मतलब है कि इंटरनेट का इस्तेमाल करके आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जुड़ सकते हैं चाहे वह कहीं भी हो, जहां आप एक दूसरे के साथ फ्रेंडशिप, रिलेशनशिप एजुकेशन का आदान प्रदान कर सकते हैं। इससे हमारे देश विदेश में घट रही घटनाओं के बारे में भी जा सकते हैं इसके साथ हम एक दूसरे से interests के बारे में भी जा सकते हैं.
सोशल मीडिया की परिभाषा
आमतौर से सोशल मीडिया सर्विस यूजर को प्रोफाइल बनाने के लिए अलाव allow करती है इन्हें हम broad categories में बाँट सकते हैं.
1) Internal Social Media (ISN)
2) External Social Media (ESN)
Internal Social Media (ISN)
Internal Social Media मुख्य रूप से क्लोज और प्राइवेट कम्युनिटी private community होती है। जहां की छोटी मात्रा में लोग जुड़े होते हैं उन्हीं लोगों के बीच में एक कम्युनिटी community की तरह होती है. जहां इस नेटवर्क में जुड़ने के लिए इनविटेशन invitation की जरूरत पड़ती है. और केवल इनविटेशन invitation मिले पर ही आप इनमें जुड़ सकते हैं। उदाहरण के तौर पर कोई एजुकेशन ग्रुप ,फोटोग्राफी ग्रुप हो या हैकिंग कम्युनिटी होती है तो उसमें सिर्फ आप इनविटेशन के द्वारा ही जुड़ सकते हैं.
External Social Media (ESN)
External Social Media (ESN) मुख्य रूप से ओपन और पब्लिक कम्युनिटी होती है जहां पर एक बड़ी मात्रा में लोग जुड़े होते हैं इन्हीं लोगों के बीच एक कम्युनिटी होती है. यह मुख्य रूप से यहां मुख्य रूप से एडवरटाइजर advertiser को अपनी ओर attract करती हैं क्योंकि ज्यादा ट्रैफिक होगा तो ज्यादा यूजर होंगे। इसमें आप अपनी पिक्चर ऐड कर सकते हैं दूसरों के साथ फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकते हैं. उदाहरण के लिए फेसबुक, टि्वटर ,इंस्टाग्राम इत्यादि हैं.
Read More: ZERO ka Avsihkar Kisne Kiya
Features of social media
सोशल मीडिया सर्विस मुख्य रूप से Web Based Service होती है, जो कि लोगों को अलाव allows करती है। एक पब्लिक और सेमी पब्लिक प्रोफाइल बनाने के लिए लिमिटेड सिस्टम के अंदर, इसके साथ उन्हें यह फैसिलिटी facility मिलती है कि वह अपने contents को दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं.इसके साथ एक दूसरे के साथ मिलने में सहायता मिलती है जो चीज हमें अपने वॉइस के द्वारा बता नहीं सकते हो उन्हें इसके मदद से हम दूसरों को बता सकते हैं.
How is it used as a Business Model?
आप सभी अच्छी तरह जानते हैं कि जहां अच्छे traffic होता है वही एक अच्छा बिजनेस मॉडल तैयार किया जा सकता है, ठीक उसी तरह से सोशल नेटवर्क पर पेजेस और ग्रुप pages and groups का कांसेप्ट मौजूद है, यदि आपके अकाउंट पर ज्यादा लोग मौजूद हैं। तो आप उस पेज में बदल सकते हैं ,जिससे एडवरटाइजर advertisers आपको उन पर जो पर अपने ऐड्स दिखाने के लिए आपको कांटेक्ट कर सकते हैं इस तरह से आप अपने सोशल social अकाउंट पर एक अच्छा बिजनेस खड़ा कर सकते हैं.
Use of Social Media for social good
बहुत से सोशल मीडिया social media का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि वह अच्छी तरह जानते हैं, कि सोशल मीडिया social media पर बहुत से ज्यादा लोग आते हैं ,और अच्छे पोस्ट की तलाश करते हैं इससे अगर वह अपने सोशल सर्विस के बारे में मुझसे बात करें तब हो सकता है कि कुछ लोग उनसे अच्छा काम जुड़ने के लिए राजी हो जाएं इससे उनकी ऑडियंस की संख्या में बढ़ोतरी होगी और उनके followers भी बढ़ेंगे।
Main risks that can be caused by the use of social media
Loss of your privacy: सभी डाटा इनफार्मेशन फोटो वीडियो और फाइल जीने हम अपलोड करते हैं और सोशल मीडिया पर उसी का हिस्सा बन जाती हैं जो कि बाद में एडमिनिस्ट्रेटर फाइल administrator file का हिस्सा बन जाती है बदले में अगर कोई हैकर उस सिस्टम को हैक कर लेता है तो हमारे सर डाटा को आसानी से प्राप्त कर सकता है और उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है इसलिए हमें अपनी इंफॉर्मेशन किसी भी सोशल मीडिया पर सेव नहीं करनी चाहिए।
Access to inappropriate content: क्योंकि हमारे नेटवर्क के ऊपर कम कंट्रोल है इसलिए जो इंफॉर्मेशन हम देखते हैं इंटरनेट पर उसमें खराब और inappropriate content भी हमारे सामने आ सकते हैं. हमारे ना चाहने पर भी वह किसी भी तरह का हो सकते हैं. जैसे वह सेक्सुअल या किसी नशे से संबंधित चीजें हो सकती है। यह चीजें किसी दूसरे लोग के द्वारा भी सोशल मीडिया पर पब्लिक या शेयर की जा सकती है.
Benefits of social media
सोशल मीडिया का इस्तेमाल कई चीजों के विज्ञापन देने वालों के लिए किया जाता है।
यदि हमारे रिश्तेदार या दोस्त कहीं दूर रह रहे हैं तो हम सोशल मीडिया की मदद से उसे आसानी से कांटेक्ट कर सकते हैं और उनसे बातचीत कर सकते हैं बिना किसी अतिरिक्त खर्च के।
यहां तक कि हमें दूसरे शहर राज्य या देश में लोगों से इंटैक्ट भी कर सकते हैं उन्हें हम अपनी फोटो डॉक्यूमेंट इत्यादि भी सोशल मीडिया के जरिए भेज सकते हैं.
हम सोशल मीडिया के जरिए नए दोस्त भी बना सकते हैं चाहे वह किसी भी कल्चर का हो.
यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें अगर आपका कोई सुझाव है तो आपने कमेंट करके बता सकते हैं.