भारत को एक महान देश बनाने में कई महान लोगों ने अहम भूमिका निभाई है, जिनका नाम आज भी देश की जनता पर आता है। इसी तरह देश की सेवा में भारत के महान और प्रसिद्ध वैज्ञानिक और देश के 11वें राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए विशेष योगदान दिया है, क्योंकि उन्होंने देश को आगे बढ़ाने और इसे बहुत आगे ले जाने के लिए कई प्रयास किए हैं। इसके साथ ही देश के कुछ महान लोगों ने सबसे महत्वपूर्ण संगठनों DRDO और ISRO में काम करके देश की सेवा में योगदान दिया। इसी तरह देश के महान नागरिक कहे जाने वाले कलाम जी ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास का विजन दिया। इसके बाद उस दृष्टि का नाम “Provision of Urban Amenities in Rural Areas (PURA” रखा गया। यह एक ऐसा विजन है, जिसके तहत देश के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास क्षेत्र को बढ़ावा दिया जाएगा। आज हम बात करेंगे PURA क्या होता है, PURA का फुल फॉर्म क्या होता है, PURA को हिंदी में क्या कहते हैं ,इसके बारे में हम आपको संपूर्ण जानकारी देंगे।
PURA का फुल फॉर्म
PURA का फुल फॉर्म “Provision of Urban Amenities to Rural Areas” होता है, हिंदी में “ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी सुविधाओं का प्रावधान” कहा जाता है |
PURA का क्या मतलब
देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने वर्ष 2020 तक एक विजन को पूरा करने का एक सपना देखा था और उस विजन का नाम ‘Provision of Urban Amenities to Rural Areas (PURA) पूरा’ रखा है। कलाम जी ने अपने इस सपने को पूरा करने के लिए सन 2003 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए ‘पूरा (PURA) मॉडल’ का कॉन्सेप्ट दिया था। कलाम जी ने अपना एक लक्ष्य तय किया था की, वो देश की सेवा करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में शहरों जैसे बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करा सके, क्योंकि कलाम जी का मानना था कि, ग्रामीण इलाकों की आबादी के जीवन स्तर में सुधार के साथ-साथ शहरों की तरफ लगातार बढ़ते पलायन पर भी नियंत्रण पाया जा सकेगा।
Read More: RO ka Full Form Kya Hota Hai
इसके बाद कलाम जी की इस सोच से बीजेपी (BJP) प्रभावित हो गई और उस समय बीजेपी की अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने वर्ष 2004 में ‘पूरा (PURA) मॉडल’ स्कीम के पायलेट प्रोजेक्ट को शुरू कर दिया था | इस विजन के पूरा होने से ही शहरों में सड़क, बिजली, संचार सुविधा, ज्ञान व रोजगार के अवसर, यातायात संपर्क, ग्रामीण बैंक की सुविधा, ग्रामीण स्तर पर उपलब्ध कराने की मुहिम चलाई गई और देश के लोगों को इस तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई|
पूरा (PURA) योजना से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी
एशियाई विकास बैंक ने भी पुरा (PURA) योजना को सफल योजना बनाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की। वहीं इस योजना के तहत देश में जमीनी स्तर पर सात पायलट प्रोजेक्ट शुरू किए गए और इसके साथ ही कई और मंत्रालयों और निजी क्षेत्रों को भी इस योजना में शामिल किया गया, लेकिन यह योजना जमीनी स्तर पर पूरी तरह सफल नहीं हो सकी. . . इस वजह से यूपीए सरकार ने साल 2012 में इस योजना को नए तरीके से शुरू किया था। इस बार इस योजना को सफल बनाने के लिए इसे जलापूर्ति, स्वच्छता और सड़क तक सीमित कर दिया गया ताकि यह योजना भी एक सफल योजना बन सके।
Read More: DDT ka Full Form Kya Hota Hai
पूरा (PURA) योजना को सफलता
केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रायल द्वारा चलाई गई इस योजना को एशियाई विकास बैंक से भी आर्थिक सहयोग दिया गया। इस योजना के अंतर्गत देश में जमीनी स्तर पर सात पायलट प्रोजेक्ट चलाए गए। फिर इसके बाद और भी अन्य कई मंत्रालयों और निजी क्षेत्रों को भी इस योजना से जोड़ा गया। परन्तु यह योजना जमीन स्तर पर पूरी तरह नाकाम रही। इसके बाद फिर यूपीए (UPA) सरकार ने वर्ष 2012 में इस योजना की नए तरीके से शुरुआत की। इस बार योजना का फोकस ज्ञान और राेजगार न करके, जलापूर्ति, साफ-सफाई और सड़क तक ही सीमित कर दिया गया। उस समय के तत्कालीन ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के इस ड्रीम प्रोजेक्ट ‘पूरा (PURA) मॉडल’ को पूरी तरह से नाकाम बताया था।
इस तरह समय-समय पर करीब 10 साल तक चलने वाली इस योजना पर करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी सुविधाएं मुहैया कराने का सपना पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ही रह गया.
Read More: PCO ka Full Form Kya Hota Hai
आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसे लेगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं ,यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं.