आज हम आपको पीडीएफ PDF कैसे बनाएं image2pdf और गूगल ड्राइव व्हाट्सएप तथा कैमस्कैनर में PDF कैसे बनाएं। आज इस तकनीक के दौर में हम काफी सारे काम मोबाइल के जरिए कर सकते हैं,लोग भी यही चाहते हैं कि उन्हें ज्यादा मेहनत ना करनी पड़े और सारा काम मोबाइल से हो जाए। आप सभी ने पी डी एफ PDF फाइल के बारे में सुना होगा। यह आजकल बहुत ज्यादा इस्तेमाल किए जाने लगा है. इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि PDF कैसे बनाएं इसके क्या फायदे होते और क्या नुकसान।
Pdf क्या होता है?
पीडीएफ PDF फाइल का पूरा नाम पोर्टेबल डॉक्युमेंट फॉरमैट Portable Document Format होता है इसकी शुरुआत सन 1990 में हुई थी इसका नाम पीडीएफ PDF रखा गया है। इसमें हम आप अपनी किसी भी तरह की फोटो टेक्स्ट और जरूरी दस्तावेज को कम साइज में बनाकर पीडीएफ PDF फाइल में सेव कर सकते हैं। और दुनिया के किसी भी कोने में भेज सकते हैं इसके साथ हम दुनिया के किसी भी कोने से किसी भी पीडीएफ PDF फाइल को मंगवा सकते हैं.
जिस प्रकार हमें वीडियो के लिए MP4 इमेज के लिए JPG, .PNG उसी प्रकार पीडीएफ PDF फाइल के लिए पीडीएफ PDF होती है. इसे सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे कंप्यूटर मोबाइल लिया टेबलेट में ओपन किया जा सकता है. तथा इसे प्रिंटर भी आसानी से किया जा सकता है. इससे सबसे पहले एडोब सॉफ्टवेयर Adobe software कंपनी द्वारा बनाया गया था। इसके बाद इसकी खासियत की वजह से काफी जल्दी चलन में आ गया। हम किसी भी टेक्स्ट , इमेज फाइलtext, image file को पीडीएफ PDF में कन्वर्ट कर सकते हैं। और उसे सेव कर सकते हैं। और उसे कहीं भी ईमेल व्हाट्सएप email WhatsApp के जरिए भेज सकते हैं, और शेयर कर सकते हैं। बहुत सारे फोटो या बड़े डॉक्यूमेंट को बार-बार भेजने में दिक्कत आ सकती है. इसलिए सभी फोटोस को PDF में कन्वर्ट converted करके भेज सकते हैं। PDFमें कन्वर्ट करने के बाद उसके साथ छोटी हो जाती है। इसके अलावा जरूरी डॉक्यूमेंट की पीडीएफ PDF फाइल बना कर ऑनलाइन स्टोरेज में सेव कर सकते हैं.
Read More: DC ka Full Form Kya Hota Hai
PDF कैसे बनाते हैं
पीडीएफ PDF फाइल बनाना काफी ज्यादा आसान है इसे अपने लैपटॉप की मदद से बड़ी आसानी से बना सकते हैं, हालांकि सभी के पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं होता है। इसलिए हम आपको मोबाइल के द्वारा पीडीएफ कैसे बनाते हैं. वह स्टेप आपको बता रहे हैं.
मोबाइल से Pdf File कैसे बनाएं
मोबाइल से Pdf बनाने के लिए आपको प्ले स्टोर से बहुत सारी बढ़िया एप्स मिल जाएंगे तो आप को उन्ही में से एक अच्छा ऐप जो लेना है। हमें आपके यह करके स्टेप बता रहे हैं जिससे आप को समझने में आसानी होगी ,और आप बिना ऐप डाउनलोड किए हुए भी पीडीएफ फाइल बना सकते हैं।
Step 1:: इमेज image को पीडीफ़ pdf में बनाने के लिए आपको अपने मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के लिए आपको Play Store में जाकर Image To Pdf को डाउनलोड करना होगा। इसे प्ले स्टोर में सर्च करने के बाद पहले से नंबर पर जो ऐप मिलेगा उसे इंस्टॉल install कर लें। हालांकि आपको ऐसे कई ऐप्स की लिस्ट मिल जाएगी। आप इनका इस्तेमाल भी कर सकते हैं लेकिन अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करते हैं तो आपको थोड़ी आसानी होगी।
Step 2: इस ऐप को डाउनलोड download और इंस्टॉल instal करने के बाद आप इसे ओपन करें। अब जैसे ही आप ऐप को ओपन करेंगे आपको ऐप के नीचे की तरफ प्लस (+) का आइकॉन दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक करना है। इसके बाद आप जिस भी इमेज को पीडीएफ PDF में कन्वर्ट convert करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
Step 3: अब अपनी जरूरी इमेज को सिलेक्ट करने के बाद, आपको ऊपर की तरफ पीडीएफ लोगो PDF logo दिखाई देगा। आपको उस पर क्लिक करना है। इसी तरह आप सेव के ऑप्शन पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपको एंटर पीडीएफ फाइल का नाम Enter PDF file name लिखा हुआ दिखाई देगा, इसलिए आप जो भी नाम अपनी फाइल को सेव करना चाहते हैं, उसे यहां लिखें। अब आपको नीचे ओके पर क्लिक करना है, आपकी इमेज पीडीएफ PDF सेव हो जाएगी।
Read More: Upload ka Hindi me Kya Matlab Hai
Online Pdf कैसे बनाये
अगर आपको ऊपर दिए गए तरीके में कोई दिक्कत आ रही है या वह तरीका पसंद नहीं आ रहा है तो आप ऑनलाइन पीडीएफ create PDF online भी बना सकते हैं। इसके लिए इंटरनेट पर कई वेबसाइट उपलब्ध हैं। ऐसी ही एक काफी लोकप्रिय साइट है smallpdf.com। इस साइट पर विजिट करने पर आपको कई सारे टूल्स फ्री में मिल जाएंगे। इससे आप कंप्यूटर या लैपटॉप में भी पीडीएफ PDF बना सकते हैं।
इस साइड में आप पीडीएफ फाइल PDF file को ऐड कर सकते हैं अनचाहे पेज को डिलीट कर सकते हैं। उसे कंप्रेस compress करके छोटा कर सकते हैं और इसे आप फोटो, Word Document, एक्सेल शीट आदि को भी PDF में कन्वर्ट कर सकते हैं इसके अलावा किसी भी पीडीएफ फाइल protect any PDF file को प्रोटेक्ट कर सकते हैं यानी कि उसमें आप पासवर्ड लगा सकते हैं.
आज के स्मार्टफोन्स में Google Drive ऐप इन-बिल्ट दिया गया है। इसलिए इस ऐप को डाउनलोड करने की कोई जरूरत नहीं है। इस ऐप का इस्तेमाल ज्यादातर ऑनलाइन स्टोरेज के लिए किया जाता है, लेकिन आप इससे पीडीएफ भी बना सकते हैं, जो काफी आसान भी है। Google ड्राइव से Pdf बनाने के लिए, आपको बस इतना करना है कि ऐप खोलें और फिर
स्टेप 1) ओपन करने के बाद + आइकॉन पर क्लिक करें।
स्टेप 2) इसके बाद स्कैन पर क्लिक करें।
स्टेप 3) आप जिस डॉक्यूमेंट document की पीडीएफ PDF बनानी है उसकी फोटो लें।
स्टेप 4) इसके बाद आप चाहें तो इसे क्रॉप करके सही साइज दे सकते हैं, इसके कलर को सेलेक्ट कर सकते हैं और अगर और पेज जोड़ना चाहते हैं तो + आइकॉन पर क्लिक करें।
स्टेप 5) इसके बाद सेव पर क्लिक करें।
स्टेप ६) अब नाम बदलने के बाद सेव पर क्लिक करें।
स्टेप 7) इसके बाद फाइल पीडीएफ के रूप में अपलोड होना शुरू हो जाएगी।
स्टेप 8) जब यह अपलोड हो जाए तो उसके बाद आप तीन डॉट पर क्लिक करके डाउनलोड और शेयर कर सकते हैं।