जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हर देश अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए तरह-तरह के हथियार बनाता रहता है कुछ हथियार ऐसे बढ़ा देता है कि वह भी उसे हैंडल नहीं कर सकता ऐसे हत्यारों में से एक हथियार है परमाणु बम atomic bomb जिसे हम हाइड्रोजन बम के नाम से भी जानते हैं हाइड्रोजन बम इतना खतरनाक होता है कि एक जब ब्लास्ट हो जाए तो इसके आसपास के देश को भी यह पूरा खत्म कर देता है ,क्योंकि इसमें न्यूक्लियर फ्यूजन होता है जिसके द्वारा यह इतना बड़ा विस्फोट करता है कि दो-तीन दिन खत्म ही हो जाए ऐसा विस्फोट होता है इसी के बारे में हम आपको बताने वाले हैं कि परमाणु बम atomic bomb क्या है परमाणु बम atomic bomb की खोज किसने की परमाणु बम atomic bomb का इतिहास क्या है इसके बारे में हम आपको विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं तो चलिए आपको उसके बारे में बताते हैं.
क्या है परमाणु बम nuclear bomb
आपको बता दें कि परमाणु बम एक विनाशकारी बम है जिसे हम हाइड्रोजन बम कहते हैं इसके अंदर यूरेनियम या प्लूटोनियम जैसे मटेरियल होते हैं जिस के मिश्रण से यह दो या तीन देश को एक साथ खत्म कर सकता है जब यह न्यूटन नाभिक से अलग होता है तभी एनर्जी पैदा करता है जिसके कारण यूरेनियम या प्लूटोनियम के कण आपस में टकराते हैं जिससे कि बहुत बड़ा विस्फोट होता है।
आपको बता दें कि दूसरे विश्व युद्ध के अंत में हिरोशिमा और नागासाकी की युद्ध के दौरान परमाणु बम का विस्फोट किया गया था इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि परमाणु बम nuclear bomb कितना खतरनाक है
परमाणु बम का आविष्कार रॉबर्ट ओपेनहाइमर ने किया था। 16 जुलाई, 1945 को, न्यू मैक्सिको के आलमोगोर्डो के पास एक सुदूर रेगिस्तानी स्थान में, पहले परमाणु बम का सफलतापूर्वक विस्फोट किया गया था। इसके बाद से परमाणु युग की शुरुआत हुई।
Also Read: DAC ka Full Form Kya Hai? What is the Full Form DAC?
परमाणु बम कैसे फटता है
आपको बता दें कि परमाणु बम के अंदर एक नाभिक होता है उस नाभि को तोड़ कर अलग करने पर यह 2 नाभिक में को एक साथ जोड़ने के दौरान बड़ी मात्रा में ऊर्जा पैदा होती है जिसके कारण परमाणु हथियार विस्फोटक का रूप ले लेता है आज के युग में परमाणु हथियार केमिकल विस्फोट को का मिलन है जो कि परमाणु के मिलने के दौरान काम करता है.
विस्फोटक परमाणु को कंप्रेसर में कंप्रेस करते हैं जिससे कि उनका वह अलग हो जाते हैं जो एक्स-रे के रूप में विशाल मात्रा में ऊर्जा पैदा करते हैं इस पैदा हुए और तापमान और दबाव के कारण परमाणु बम अलग होते हैं और इससे विशाल विस्फोट होता है.
परमाणु हथियार कितने प्रकार के होते हैं
आपको बता दें कि परमाणु हथियार कई प्रकार के होते हैं जो कई आइटम से मिलकर बने होते हैं परमाणु हथियार जो अलग-अलग कारणों की रचनाएं होती है उसमें प्रोटॉन इलेक्ट्रॉन न्यूट्रॉन शामिल होते हैं जिसके कारण परमाणु बम का आविष्कार होता है
प्रत्येक परमाणु के केंद्र में एक नाभिक होता है जो न्यूट्रॉन और प्रोटॉन को साथ बांधे रखता है अधिकांश नाभिक काफी हद तक एक जगह स्थिर होते हैं यानी कि न्यूट्रॉन और प्रोटॉन से बिल्कुल अलग परिवर्तन करते हैं लेकिन कुछ परमाणु नाभिक स्थिर नहीं होते हैं और वह स्वाभाविक रूप से कुछ ऐसे करो को छोड़ते हैं जिन्हें हम साइंस की भाषा में रेडिएशन कहते हैं जो नाभिक रेडिएशन छोड़ता है उसे रेडियो एक्टिव कहा जाता है इस प्रक्रिया को रेडियोएक्टिव radioactive डिके के कहा जाता है
Beta Decay यह एक न्यूट्रॉन प्रोटॉन इलेक्ट्रॉन और बना होता है जिसे हम Beta Decayकर कहते हैं बात की जाए तीसरे Spontaneous Fission तो उसे हम Spontaneous Fission कहते हैं जो कि नाभि को दो टुकड़े में बढ़ता है जिसके नाभिक में एक विद्युत चुंबकीय ऊर्जा होती है जिसे हम गामा किरण क्रम में जानते हैं
Also Read: EDI ka Full Form Kya Hai? What is the Full Form EDI?
परमाणु बम और न्यूक्लियर बम में क्या है अंतर
आपको बता दें कि दोनों बहुत अधिक तेजी से चलने वाले बम है इससे बहुत अधिक नुकसान होता है बात कीजिए न्यूक्लियर बम में न्यूक्लियर फैशन की प्रक्रिया से फुट जाता है लेकिन हाइड्रोजन बम फ्यूजन की प्रक्रिया से विस्फोट होता है।
परमाणु बम सौगुना तेजी से फटता है जो कि बहुत ज्यादा नुकसान करता है जबकि न्यूक्लियर बम इतना तेजी से नहीं पड़ता न्यूक्लियर बम में यूरेनियम नाम का प्रोग्राम होता है और दूसरी और हाइड्रोजन बम के लिए हाइड्रोजन के आइसोटोप का उपयोग किया जाता है।
परमाणु बम से क्या नुकसान होता है
आपको बता दें कि परमाणु बम भारी मात्रा में ऊर्जा छोड़ता है जिससे बहुत ज्यादा विनाश होता है बात की जाए अमेरिका की की तो 1945 में जब ही हिरोशिमा और नागासाकी में परमाणु बम गिरा था तो बहुत ज्यादा नुकसान हुआ था इन दोनों का नाम लिटिल बॉय और फैट मैन में रखा गया था दोनों बम्ब गिरा तब हिरोशिमा में लगभग 140000 लोगों की मौत हो गई और नागासाकी में 74000 लोगों की मौत हो गई थी जिसे अब पता लगा सकते हैं बम कितना घातक है.
आपका हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं यदि आपको एक फोटो अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट को शेयर भी कर सकते हैं धन्यवाद
Also Read: JPG ka Full Form Kya Hai? What is the Full Form JPG?