जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हम सभी ओके OK का उपयोग अपनी लाइफ में बहुत करते हैं दिन में पता नहीं कितनी बार हम ओके OK का उपयोग करते होंगे ओके OK सब हम बोलते तो है लेकिन हमें यह नहीं पता कि इसका क्या मतलब है और यह शब्द कहां से आया और यह शब्द कैसे निकला आज हम आपको ओके शब्द का फुल फॉर्म बताएंगे।
कई लोगों का मानना है कि OK शब्द Okey का छोटा फॉर्म है लेकिन आपको बता दूं कि यह बिल्कुल नहीं है या ओके का शॉर्ट फॉर्म नहीं है.
आपको बता दें कि ओके शब्द बोलने जाने के पीछे कई कहानियां और इतिहास है जिसके बारे में आज हम खुलकर चर्चा करेंगे और इसके फुल फॉर्म के बारे में भी आपको बताएंगे ओके शब्द का जन्म कैसे हुआ यह भी आज हम आपको विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं।
असल में ओके ओके का फुल फॉर्म ऑल करेक्ट “All Correct” है लेकिन हालांकि इसमें अलग-अलग मत निकाल कर सामने आते हैं लोग सवाल करते हैं तो ऑल करेक्ट “All Correct” का शॉर्ट फॉर्म तो ऐसी ac होना चाहिए फिर ओके OK क्यों दरअसल आपको बता दें कि इसके पीछे एक बड़ी कहानी है और मजाकिया तौर पर बोलना शुरू किया गया ऑल करेक्ट का लोग अक्सर गलत उच्चारण Oll Korrect करने लगे जिसके कारण इसका शॉर्ट फॉर्म ओके OK हुआ.
आपको बता दें कि ओके OK दुनिया का सबसे छोटा शब्द बोले जाने वाला शब्द है कुछ जानकर इसे दुनिया के सबसे ज्यादा बोले जाने वाले शब्द भी कहते हैं इस शब्द का उपयोग हर देश लगभग हर रोज करता है. इसकी लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि इसे अंग्रेजी भाषा बिल्कुल ना कहकर इसे आम भाषा कहना है अनुकूल माना जाता है.
ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल सहमति देने के लिए करते हैं लोगों के बीच शब्द का अर्थ को लेकर अलग विचार होते हैं कई लोग इस शब्द का प्रमाणिक अर्थ जानने के लिए अभी भी प्रयास कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग इस पर बहस छिड़ी हुई है यह हर क्षेत्र में बोला और लिखा जाता है।
आपको बता दें कि ओके सबको किसी भी प्रमाणिक रूप से मान्यता प्राप्त नहीं है इसका कोई भी पुख्ता सबूत नहीं है और स्पष्ट रूप से इसकी कोई भी कहीं भी इसको इस्तेमाल किया जा सकता है.
ओके शब्द का जन्म कहां हुआ और कब आपको बता दें ओके शब्द का जन्म 1839 में हुआ था इस तथ्य को एलन वॉकर रेड ने बहुत ही अलग तरीके से सबके सामने रखा था.
Read More: Love ka Full Kya Hota Hai
उनके हिसाब से ओके शब्द का सबसे पहले इस्तेमाल बूस्टैंड पोस्ट में हुआ था यह एक आर्टिकल था जिसको 23 मार्च 1839 को ग्रीन नाम के व्यक्ति ने लिखा था कहा जाता है कि सबसे पहले ओके शब्द का इस्तेमाल चार्ल्स गार्डन ग्रीन ने किया था तब से यह वह सब दुनिया में प्रचलित हो गया और बोले जाने लगा.
आपको बता दें कि कुछ लोगों का मानना है कि ओके OK शब्द का जन्म एक मजाक के तौर पर हुआ था 19वीं शताब्दी में अमेरिका में हर शब्द को गलत तरीके और मजाक के तौर पर देखा जाता था और बोला जाता था जिसकी वजह से वह ट्रेंड में चल रहा था अक्सर लोग हर शब्द का एक गलत मतलब निकाल निकाल देते थे इसी कारण से लोग ऑल करेक्ट All Correct’ सबका गलत उच्चारण ऑल करेक्ट ‘Oll Korrect’ करने लगे इसी कारण इस का फुल फॉर्म ऐसी ना होकर ओके होता गया यह सब इतना लोकप्रिय हो गया कि इस शब्द कंप्यूटर, रिमोट मोबाइल आदि में भी ओके ही लिखा जाता है यहां तक कि गूगल जैसी बड़ी कंपनियों ने भी एक फीचर ओके OK गूगल शुरू किया है।
ओके शब्द को हिंदी में क्या कहते हैं चलिए जानते हैं आपको बता दें कि ओके शब्द को हिंदी भाषा में सब सही है कहा जाता है .
ओके को अलग-अलग शब्दों में क्या बोला जाता है उनका क्या फुल फॉर्म होता है नीचे दिए गए लिस्ट से आप देख सकते हैं.
■ All Correct
■ Okay
■ All clear
■ Objection Killed
■ Objection knock
■ Oll koreect
ओके ok शब्द का उपयोग कहां और कैसे कैसे किया जाता है इसके बारे में जानते हैं ओके शब्द का उपयोग किसी को सहमति देने के लिए किया जाता है जैसे कि पैन ले लो आप बोलेंगे ओके ठीक ok है.
मुझे दोस्त के साथ घूमने जाना है ओके ok जाओ इत्यादि ऐसे शब्द है जो आप सहमति देने के लिए दूसरे को ओके बोल कर कह सकते हैं.आपको बता दें कि आमतौर पर हम यह शब्द सहमति जताने के लिए अनुमोदन के लिए करते हैं जैसे हम बोलते हैं कि ओके मैं आऊंगा यानी में सहमति जता रहा हूं कि मैं ठीक हूं मैं जाऊंगा वैसे ही यह सब कुछ ओके है हां मैं ओके हूं आदि शब्द उपयोग किए जाते हैं भले ही ओके ok इंग्लिश शब्द है पर इसका इस्तेमाल अन्य भाषाओं के साथ भी किया जाता है जैसे हम लोग हिंदी के साथ मिक्स कर देते हैं इंग्लिश वर्ड ओके को वैसे ही अन्य कई भाषाओं में इसका उपयोग किया जाता है और यह दुनियाभर में प्रचलित शब्द है.
एटीएम का फुल फॉर्म क्या है?
जब भी हम किसी मीटिंग या फ्रेंड से मिलते हैं तो बातचीत होती है तो हम उनसे पूछते हैं आप ओके हो अर्थात आप ठीक हो.आप इसे अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में भी उपयोग करते होंगे जैसे कि ओके मैं जाऊंगा ओके मैं आऊंगा ओके बाय ओके फिर चलते हैं
ओके शब्द आपको अब पता चल गया होगा कि कैसे आया और इसकी कैसे उत्पत्ति हुई आप इसका उपयोग अपने जीवन की रोजमर्रा में करते हैं लेकिन आपको भी पता नहीं था कि ओके का यह भी मतलब होता है और यह है यहां से निकल कर आया अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्तों को इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि उन्हें भी पता चल सके कि ओके का मतलब क्या है और इसका जन्म कैसे हुआ.