जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि कंप्यूटर का इस्तेमाल आप सभी लोग करते ही होंगे ताकि हमारा काम जल्दी हो सके ,परंतु कुछ जगह पर कंप्यूटर के द्वारा इंसानी भाषाओं को पढ़ने में दिक्कत होती है। क्योंकि कंप्यूटर हमारी भाषा बिल्कुल नहीं जानता वह तो सिर्फ मशीनी भाषा को ही समझ सकता है. और उस पर काम कर सकता है कई बार कंप्यूटर के अंदर हाथों से लिखी हुई किताब को पढ़ने में दिक्कत आती है उस समय में कंप्यूटर की सहायता कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर के द्वारा की जाती है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करते हैं। इनमें आज के समय में किसी डॉक्यूमेंट को पढ़ने या उसमें फेरबदल करने के लिए ओसीआर OCR सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है. ओसीआर OCR का फुल फॉर्म क्या होता है इसके बारे में हम आपको विस्तारपूर्वक बताएंगे।
ओसीआर क्या है।
आपको बता दें कि OCR एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसकी मदद से किसी प्रकार की फाइल टेक्स्ट text इमेज या डॉक्यूमेंट को इस प्रकार एडिट करके दिया जाता है कि कंप्यूटर को वह आसानी से पढ़ सके OCR सॉफ्टवेयर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करता है उसी आर के द्वारा आप किसी भी प्रकार के हाथों से लिखे हुए डॉक्यूमेंट अखबार को आसानी से टेक्स्ट text में बदल सकते हैं. आसान भाषा में OCR एक ऐसी तकनीक है जिसका इस्तेमाल करके आप किसी प्रकार के डॉक्यूमेंट को लाइट स्कैन की मदद से एडिट करने योग बन सकते हैं.
ओसीआर फुल फॉर्म क्या होती है।
OCR की फुल फॉर्म Optical Character Recognition होती है. कंप्यूटर को सबसे ज्यादा तब काम करना पड़ता है जब अधिक ह्यूमन टाइप human type की इंफॉर्मेशन information को उसे प्रोसेस करना पड़ता है, जैसे फाउंटेन पेन या पुराने फैशन प्रिंटेड बुक से या वह जगह है जहां ऑप्टिकल कैरक्टर रिकॉग्निशन optical character recognition हमारे बचाव में आता है. यहां उपयोगी तकनीक प्रिंटेड या हाइड्रेटिंग टेक्स्ट को एनालाइज analyzes करती है और उसे एक ऐसे फॉर form में बदल देती है जिससे कंप्यूटर समझ सके.
Read More: MLA ka Full Form Kya Hota Hai
ओसीआर कैसे काम करता है।
OCR आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ई पर काम करता है जिसकी मदद से OCR के द्वारा किसी भी इमेज से टेक्स्ट को सबसे पहले स्कैन किया जाता है इसमें OCR के द्वारा टेक्स्ट को फोटो से अलग किया जाता है ,अलग करने के बाद उन अक्षरों को पहचान कर उनका शब्द बनाकर उसे पूरा किया जाता है इसे ही OCR कहते हैं.
मान लीजिए यदि आपका काम डाटा एंट्री का है तो आपको पुस्तक में लिखा डाटा को कंप्यूटर में बार-बार टाइप करना पड़ता है और आप इसे बेकार के मेहनत से थक चुके हैं तो OCR तकनीक आपके लिए बहुत अच्छी साबित हो सकती है। कंप्यूटर से जुड़े अधिकतर लोग इस तकनीक के बारे में जानते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो अभी तक इस तकनीक के बारे में नहीं जानते हैं , OCR एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसके द्वारा इमेज या पीडीएफ डॉक्यूमेंट को स्कैन करके एडिट किया जाता है, और OCR ने हमारे कई मुश्किल काम को आसान कर दिया है। दरअसल ओसीआर OCR किसी भी प्रिंटेड टेक्स्ट को handwrting टेक्स्ट को पड़ सकता है और उस फाइल को बदल कर हमें उसमें एडिट करके दिखा सकता है। OCR किसी भी टैक्स इमेज को जो कि इमेज फॉर्मेट में होती है उसे टैक्स फाइल में बदल देता है जिससे उसे टेक्स्ट इमेज को एडिट किया जा सके.
इसको हमें एक उदाहरण से समझ सकते हैं मान लीजिए एक स्कूल है जिसमें एडमिशन शुरू हो गए हैं और वहां हजार छात्रा कर एडमिशन फॉर्म भरते हैं जैसे कि आप सभी जानते हैं. अब उन छात्रों की डिटेल को स्कूल को अपने कंप्यूटर में सेव करना है अब ऐसे में अगर OCR ना हो तो स्कूल वालों को खूब सारा स्टाफ रखना होगा जो कि सभी छात्रों की डिटेल एक-एक करके कंप्यूटर में डालता जाए ,ऐसा करने से बहुत समय लगेगा स्कूल का खर्च भी बढ़ेगा ,लेकिन ओसीआर OCR से क्या होता है उस फॉर्म को स्कैन करके कंप्यूटर में फीड किया जा सकता है इससे सारे फॉर्म कंप्यूटर में बड़ी जल्दी और बिना अतिरिक्त पैसे खर्च किए हो जाएगा OCR टेक्नोलॉजी कहते हैं.
OCR सॉफ्टवेयर क्या है ?
OCR एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो नई तकनीक पर काम करता है इसका उपयोग किसी भी स्किन किए गए डाक्यूमेंट्स, इमेज या ग्राफिक में से टेक्स्ट को कंप्यूटर में लिखकर फाइल के रूप में सेव कर लिया जाता है, जिससे कंप्यूटर के द्वारा उसे समझने में आसानी हो सकती है. ओसीआर OCR सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी 1990 के दशक में काफी तेजी से प्रचलित हुई थी जब इसका उपयोग समाचार पत्रों को डिजिटल बनाने की शुरुआत हुई लेकिन शुरुआती दौर में यह उतना सफल नहीं हो सकी क्योंकि इसका आउटपुट में अधिकतर कमियां थी ,परंतु आज के समय में इस टेक्नोलॉजी में काफी सुधार हुआ है। यह टेक्नोलॉजी अब हिंदी भाषा के के उपयोग में भी हद तक सक्षम है.
OCR सॉफ्टवेयर के उपयोग :-
ओसीआर सॉफ्टवेयर का उपयोग कई जगह पर किया जाता है जहां पर यह हमारे काम को आसान बना देती है.
ओसीआर का उपयोग बैंकिंग के क्षेत्र में कई काम करने के लिए किया जाता है। ओसीआर किसी भी प्रिंटेड फाइल से टेक्स्ट को कम समय में डिजिटल करके कंप्यूटर स्टोरेज में स्टोर कर देता है.
पासवर्ड बनाने में के काम में इसका उपयोग किया जाता है और OCR को फॉर्म ऑटोमेशन के लिए भी किया जाता है.
मेल रूम इनवॉइस ऑटोमेशन आदि जैसे कामों में OCR एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
इसका उपयोग क्लाउड स्टोरेज में भी किया जाता है। ओसीआर स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
सबसे अच्छा ओसीआर रीडर कौन सा है?
आज के समय में इंटरनेट पर बहुत से ओसीआर रीडर मिल जाएंगे जो हिंदी और अंग्रेजी के अलावा अन्य भाषाओं को भी पढ़ सकते हैं हम आपको कुछ ऐसे ओसीआर रीडर्स के बारे में बता रहे हैं जिनकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं।
Online OCR
New OCR
OCR Space
आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो ,तो अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करना ना भूले।