जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं आजकल कौन अपनी त्वचा को खूबसूरत नहीं देखना चाहता बच्चा हो बूढ़ा हो महिला हो इत्यादि अपने फेस को लेकर बहुत ही लोग ज्यादा चिंतित रहते हैं। और उसको खूबसूरत करने के लिए तरह-तरह की क्रीम पाउडर लगाते रहते हैं आज हम आपको बताने वाले हैं कि रात में अपने फेस को ग्लोइंग रखने के लिए आपने रात में नाइट क्रीम कैसे लगाएं ,कौन सा नाइट क्रीम आपके लिए बहुत ही फायदेमंद रहेगा इसके बारे में आपको जानकारी दे दे वाले हैं तो चलिए आपको उसके बारे में बताते हैं.
नाइट क्रीम के क्या फायदे हैं ?
आपको बता दें कि बाजार में कई तरह की नाइट क्रीम मिलती है हर एक दूसरे से अलग होती है किसी में झुर्रियां कम करने के गुण होते हैं, किसी में रंगत निकालने का गुण होते हैं किसी में डाक सर्कल को कम करने के गुण होते हैं,लेकिन किसी एक नाइट क्रीम में यह सारे गुण होना संभव नहीं है. नाईट क्रीम फॉर ड्राई स्किन अलग है ,नाइट क्रीम फॉर ऑइली स्किन अलग है इसमें लोगों को नाईट क्रीम चुने में परेशानी होती है। उनके लिए हम कुछ बेहतरीन तरीके बताने वाले हैं जिनका उपयोग करके वह अपने ग्रुप फेस को अच्छा बना सकते हैं आपको बता दें जब भी आप टाइट क्रीम का चुनाव करें तो आप अपने फेस को ध्यान में रखकर इसका चुनाव कर सकते हैं इसके लिए आपको जानना है कि आपकी जो त्वचा कैसी है।
Also Read: DLF ka Full Form Kya Hota Hai? -In Hindi- What is the Full Form of DLF?
नाइट क्रीम का चुनाव
बाजार में कई तरह की नाइट क्रीम उपलब्ध हैं हर नाइट क्रीम एक दूसरे से अलग होती है जिसके कारण उसे अलग-अलग तरीके से अलग-अलग फेस पर कैसे चुनाव करना है उसके बारे में असंभव होता है.
आपको बता दें जब भी आप नाइट क्रीम अपने त्वचा के अनुसार चुने अगर आपकी त्वचा ऑइली है तो जल वाली नाइट क्रीम का चुनाव करें इससे त्वचा में मौजूद तेल कम हो सकता है ज्यादा गाड़ी क्रीम का चुनाव ना करें अगर आप ज्यादा गाड़ी क्रीम का को लेते हैं उसे लगाने से आपकी त्वचा रोम छिद्र बंद हो सकते हैं और त्वचा त्वचा पर पिंपल आ सकते हैं.
क्रीम पर हर्बल या प्राकृतिक तत्व मौजूद हो ध्यान रहे कि नाइट क्रीम में ज्यादा सौगंध ना हो और एक anti-allergic हो तो सबसे अच्छा है आपको बता दें कि नेट फ्री में यह सभी चीजें होना बहुत ही आवश्यक है एक डाइट में शहद, एलोवेरा ,विटामिन ए ,विटामिन सी ,गुलाब काजल इत्यादि होना एक बहुत ही अनिवार्य है.
घर में नाइट क्रीम कैसे बनाएं
जैसे कि आप सभी जानते हैं कि बाहर की नाइट क्रीम में बहुत सारी मिलावट होती है जो हमारे चेहरे को खराब हो सकती है और चेहरे पर पिंपल आ जाते हैं जब कोई हमारे चेहरे को बेकार कर देते हैं और चेहरा देखने लायक नहीं होता उनके लिए आप अपने घर में ही रहकर नाइट क्रीम बना सकते हैं इसके लिए आप क्या क्या कर सकते हैं इसके लिए आपको बताने वाले हैं तो चलिए बताते हैं।
बदाम तेल की नाइट क्रीम
जैसे कि आप सभी जानते हैं कि बदाम तेल के क्या फायदे होते हैं उसी तरह इसका उपयोग नाइट क्रीम की तरह भी किया जा सकता है इसके लिए आपको एक चम्मच बादाम तेल लेना है, दो चम्मच कोको बटर लेना है ,एक चम्मच शहद लेने दो चम्मच गुलाबजल लेना है अब इसे एक पतीले में बदाम तेल और को डालकर गर्म करें ताकि कोको बटर पिगल जाए। अब इस मिश्रण को गुलाब जल और शहद मिला लें फिर मिश्रण को ठंडा होने छोड़ दे। अब इसे एयरटाइट बंद कर फ्रिज में रख सकते हैं। तेल में विटामिन होता है के लिए बहुत फायदेमंद होगी यदि आपके इस क्रीम का उपयोग करेंगे तो.
Also Read: NBFC ka Full Form Kya Hota Hai? -In Hindi- What is the Full Form of NBFC?
दूध की नाइट क्रीम
इसके लिए आपको एक चम्मच मलाई लेनी है एक चम्मच गुलाबजल लेना है एक चम्मच जैतून का तेल लेना है एक चम्मच ग्लिसरीन लेनी है आप इन सभी को एक साथ मिला लें। इसमें कोई गांठ ना पड़े , डब्बे में बंद करके स्टोर कर ले और रात में सोने से पहले लगाएं आपको बता दें दूध में अपनी त्वचा को साफ करने के लिए आपको एक अलग से काम करता है जिससे कि आपको रात में अभी त्वचा पर ताजगी महसूस होगी और त्वचा में नामी नामी रहेगी निखार हो चमक आएगी .
त्वचा की रंगत निखारने के लिए लाइट क्रीम
इसके लिए आपको 9 बदाम लेनी है आधा कप दही लेना है, एक चम्मच हल्दी पाउडर, एक चम्मच चंदन पाउडर, चार से पांच बूंद नींबू का रस ,केसर के रेशे लेनी है रात भर बादाम पानी में भिगोकर रखें अगले दिल को निकाल कर अच्छे से पीसकर पेस्ट बना लें इस पेस्ट में दही हल्दी नींबू का रस पाउडर मिलाकर पेस्ट बना लें फिर से आपको बता दें कि इसका उपयोग के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है।
नाइट में नाइट क्रीम लगाने का तरीका
यदि आप नाइट में नाइट क्यों लगाना चाहते हैं तो सबसे पहले जब भी आप ड्यूटी कुछ करके आए रात में पहले सबसे पहले अपना मुंह अच्छे से धोए फिर फिर रात में खाना खाने के बाद बेड पर जाने के बाद आपको नाइट क्रीम का यूज़ करना है जिससे कि आपको यह पूरी रात नाइट आपके फेस पर लगी रहेगी जिससे कि आपका फेस सुबह उठेंगे तो ग्लोइंग करेगा।
आपका हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं धन्यवाद
Also Read: SEBI ka Full Form Kya Hota Hai? -In Hindi- What is the Full Form of SEBI?