जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हम घर बैठकर ही मोबाइल के द्वारा ही किसी के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और प्राप्त कर सकते हैं और हमारा समय भी बच जाता है परंतु हमें बैंक में नैना जागे जाने के कारण बैंक के में समय-समय पर क्या बदला हो रहे हैं हमें उनके बारे में पता नहीं चल पाता।
आज के समय में बैंक से जुड़ी सारी जानकारी के साथ अपडेट रहना बहुत ही जरूरी है आपने अपनी जिंदगी में रुपए ट्रांसफर किए हैं तो आपको एनईएफटी NEFT, IRTGS जैसे नामक चीजों के बारे में भी सुना होगा लेकिन आपके इस के फुल फॉर्म के बारे में आपको पता नहीं होगा। आज हम आपके इनके फुल फॉर्म के बारे में ही बताएंगे और यह कैसे काम करते हैं बताएंगे।
एनईएफटी NEFT क्या है?
एनईएफटी NEFT की फुल फॉर्म राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक नीति अंतरण है जिस का इंग्लिश में मतलब नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर होता है.
इसमें One to One Basis पर मनी ट्रांसफर करने की सुविधा मिलती है आरटीजीएस तथा आइएमपीएस RTGS and IMPS की तरह एनईएफटी रियल टाइम में ना हो Hourly Baches पर काम करती है.
आपको बता दें कि भारत के अंदर भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई के द्वारा पैसे भेजने के लिए कुछ ऑनलाइन तरीकों को सहमति दी गई है. 2020 के अंदर भारत में पांच ऐसे मुख्य तरीके हैं जिनकी मदद से हम ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं यह वह तरीके हैं जिसके लिस्ट हमें आपको नीचे दिखा रहे हैं.
NEFT
RTGS
IMPS
UPI
Cheque
इनमें से एनईएफटी NEFT भी भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा मान्यता प्राप्त संचालित किए जाने वाले पैसे ट्रांसफर करने की एक भारतीय प्रणाली है। एनईएफटी NEFT के अंदर कोई भी व्यक्ति, संस्था के द्वारा एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे भेज सकता है और मंगवा सकता है. एनईएफटी NEFT पैसे एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में भेजने का इलेक्ट्रॉनिक माध्यम है. जो कि डिफ़र्ड नेट सेटलमेंट (DNS) पर आधारित है। भारत के अंदर Electronic Transfer की शुरुआत 2005 के अंदर Institute for Development and Research in Banking Technology (IDRBT) के द्वारा शुरू की गयी थी। किसी भी बैंक शाखा द्वारा NEFT के द्वारा लेने तभी किया जा सकता है जब वह बैंक एनईएफटी अनेबल है.
NEFT की Full Form क्या होती है
NEFT “National Electronics Fund Transfer.
Read More: ATM ka Full Form Kya Hai
NEFT किन-किन तरीकों से कर सकते है?
एनईएफटी NEFT जिस प्रकार आप आरटीजीएस के द्वारा ऑनलाइन तथा ऑफलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं वैसे ही आप एनईएफटी NEFT के द्वारा भी ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीके से फंड ट्रांसफर कर सकते हैं. और मंगा सकते हैं इसके लिए आपके पास कुछ जरूरी जानकारी होनी चाहिए। जिसमें बैंक डिटेल प्रमुख है तो चलिए जानते हैं उस दोनों तरीकों के बारे में.
Online NEFT –
आपको बता दें कि यदि आप ऑनलाइन एनईएफटी का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसके लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन तथा नेट बैंकिंग की सुविधा का होना बहुत जरूरी है अगर आपके पास यह दोनों है तो आप घर बैठे भी कुछ स्टेप को फॉलो करके आसानी से ऑनलाइन मनी ट्रांसफर कर सकते हैं.
सबसे पहले आपको अपने नेट बैंकिंग आईडी लॉगिन करनी होगी अगर आपके पास नेट बैंकिंग आईडी नहीं है तो आप अपने बैंक की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर अपने नेट बैंकिंग आईडी बना सकते हैं और ऑन कर ले अगर आप पहले से नेट बैंकिंग आईडी है तो आप लॉगिन करके उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसमें अपने उस व्यक्ति का अकाउंट में फंड ट्रांसफर करना है उसके बैंक से जुड़ी जानकारी ऐड न्यू पर में जाकर देनी होगी जिसमें आपके बैंक का नाम बैंक की शाखा तथा बैंक होल्डर का नाम अकाउंट नंबर के बारे में बताना होता है.
आप एनईएफटी NEFT को फंड ट्रांसफर करने के लिए चुन सकते हैं पहली बार बेनेफिशरी beneficiary ऐड होने में कुछ समय लग सकता है परंतु एक बार आप किसी बेनेफिशरी beneficiary अकाउंट में ऐड कर लेते हैं तो उसके बाद आपको दोबारा ऐड करने के लिए नहीं पूछा जाता।
आप तुरंत उसे ऐड किए हुए अकाउंट पर पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे इस टाइप में आप जिस किसी बैंक अकाउंट में पैसे भेजना है उसे चुना है. उसके बाद आप जिस जिस में पैसे भेजे ने हैं उसे पाई को सेलेक्ट करना होगा। अब आपने जितनी धन राशि उस अकाउंट में भेजनी हो उसे भर दें, इसमें आप यह राशि क्यों भेज रहे है यह भी बता सकते है यह ऑप्शन आप पर निर्भर करता है। अगर आप इसे नहीं बताना चाहते है तो ना भरे।
इसमें अपने ऊपर भरी सब जानकारी को एक बार दोबारा चेक कर ले जांचने के बाद नीचे सबमिट बटन पर क्लिक कर दें इस तरह आप ऑनलाइन एनईएफटी NEFT के द्वारा आसानी से अपने अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं आप इस रकम को भेजने में एक घंटा लग सकता है.
Offline NEFT –
इसमें आपको बैंक में जाकर खुद ही एक एनईएफटी का फॉर्म भरना होगा इसमें अपने कुछ जरूरी बैंक से जुड़ी जानकारी देनी होगी इसके बाद आप जितनी धनराशि भेजनी है वह लिखकर उस फॉर्म में को कैशियर को जमा कर देनी है ऑफलाइन तरीके से इस प्रकार आपके अकाउंट से राशि काटकर अपने जिस जिसे भेजनी है उसके अकाउंट के अंदर चली जाएगी।
एनईएफटी NEFT ट्रांजैक्शन फीस कितनी लगती है आपको बता दें कि एनईएफटी NEFT ट्रांजैक्शन फीस अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग होती है तथा यह समय समय पर बदलती रहती है हम आपको मई 2020 में जो NEFT फीस है उसके बारे में बताने वाले हैं जब भी NEFT करवाए तो उससे पहले अपनी शाखा से एनईएफटी ट्रांजैक्शन फीस के बारे में जरूर जानकारी लें.
धनराशि फीस
दस हजार रुपए तक के लिए 2.50 रुपए + जीएसटी*
दस हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक 5 रुपए + जीएसटी
एक लाख से दो लाख रुपए तक 15 रुपए + जीएसटी
दो लाख से पाँच लाख रुपए तक 25 रुपए + जीएसटी
पाँच लाख से 10 लाख रुपए तक 25 रुपए + जीएसटी
आप यह पोस्ट पढ़कर अब जान गए होंगे कि NEFTकी फुल फॉर्म क्या होती है और यह कैसे काम करती है। अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ना भूले और हमें कमेंट करके जरूर बताएं।