जैसे कि आप सभी जानते हैं कि न्यू ईयर का टाइम चल रहा है लोग छुट्टियां बिताने के लिए जगह-जगह पर जा रहे हैं कुछ लोग समर की छुट्टियों में भी मंसूरी शिमला हिमाचल इत्यादि शहरों में जाते हैं ताकि वहां उन्हें ठंड का एहसास हुआ और सुकून मिले आज हम आपको बताने वाले हैं मंसूरी में ऐसे कौन कौन से प्लेस हैं जहां पर आप जाकर मौज मस्ती कर सकते हैं और अपनी फैमिली के साथ टाइम बिता सकते हैं तो चलिए आपको उसके बारे में बताते हैं.
मंसूरी की कहानी
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मंसूरी को पहाड़ियों की रानी कहा जाता है यहां पर पहाड़ो की चढ़ाई का अनुभव रखने वाले लोग तरह तरह की बातें करते हैं जैसे भी आप सुनेंगे वह कुछ न कुछ नई नई स्टोरी आपको पहाड़ों के बारे में बताते जाएंगे।
आपको बता दें कि उत्तराखंड के गढ़वाल माउंटेन रेंज की तलहटी में बसे इस हिल स्टेशन को चारों तरफ जंगलों से घिरा हुआ है और चारों तरफ का नजारा वाकई देखने लायक होता है पहाड़ों के बीच बसाया शहर शहर चारों ओर से देवदार के जंगल के पेड़ों से घिरा हुआ है साथ ही इसके बीच से कई नदियां और पहाड़ निकले हुए हैं जो कि इस पहाड़ को और भी रोमांचक सुंदर बनाता है रात के टाइम तो नदी और झरनों की आवाज ही बिल्कुल अलग दिखती है जैसे कि क्या चल रहा है.
मंसूरी के ही स्टेशन जैसे दिल्ली चंडीगढ़ और आसपास के दूसरे शहरों में रहने वाले लोग मसूरी में वीकेंड पर आते हैं और अपना टाइम स्पेंड करते हैं बात की जाए तो गर्मियों की छुट्टी में लोग अपने परिवार के साथ यहां आते हैं और ज्यादा टाइम स्पेंड करते हैं आज हम आपको कुछ ऐसे ही बेहतरीन पर्यटन स्थल के बारे में बताने वाले हैं जी जहां आपको एक बार जरूर जाना चाहिए.
मंसूरी का माल रोड
बात कीजिए मंसूरी के माल रोड की तो इसकी स्टेशन की गतिविधियों के देख कर यह मंसूरी का केंद्र बन गया है यह मंसूरी के बीचो बीच बसा हुआ है जिसमें की अंग्रेजों के जमाने की निशानी माल रोड है जिसके दोनों तरफ बेंच और लैम्पपोस्ट लगे हुए हैं यहां से आप पूरा इलाका वीडियो गेम ,पार्लर ,छोटे दुकानों बड़ी दुकानें इत्यादि से भरा हुआ है यहां आकर लोग ज्यादा टाइम स्पेंड करते हैं और इधर-उधर दुकानों में घूमने जाते हैं इसलिए है फेमस इलाका माना गया है।
Read More: OTP Kya Hota Hai? What is OTP?
मंसूरी का दूसरी सब से फेमस जगह है केंपटीफॉल
केंपटी फॉल्स देहरादून मसूरी के रास्ते के बीच आता है जो मंसूरी को बहुत खूबसूरत रोमांटिक और टूरिस्ट प्लेस में से एक माना जाता है यहां लोग पिकनिक मनाने आते हैं जिससे कारण इसे पिकनिक स्पॉट भी कहा जाता है केंपटी फॉल समुद्र तल से लगभग 45 00 फीट की ऊंचाई पर है जो चारों तरफ से ऊंची पहाड़ी और खड़ी ढलान वाली पहाड़ियों से घिरा हुआ है इस झरने के तल पर एक तालाब है जो स्विम्मिंग के काम आता है।
दलाईहिल्स
दलाई हिल्स उत्तराखंड की सबसे खूबसूरत जगह में से एक है जो मंसूरी से हैप्पी वैली के नजदीक पड़ती है यहां हजारों लोग रोजाना आते हैं घूमने के लिए दलाई हिल्स गढ़वाल पर्वतमाला आसानी से देखी जा सकती है. इस जगह को तिब्बती लोग प्रार्थना झंडे तथा भगवान बौद्ध लिए जाने जाते हैं.
बौद्ध धर्म को मानने वाले लोग यहां आते हैं और बौद्ध धर्म का मंदिर भी बना हुआ है. जो लोग बुद्ध को मानकर उसकी पूजा पाठ करते हैं। यह बहुत शांत और खूबसूरत स्थान है जहां लोगों को डूबते हुए सूरज को देखे बहुत ही आनंद आता है।
यहां पर लोग अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने कैंपिंग करने और अच्छी-अच्छी फोटो लेने के साथ-साथ अच्छी-अच्छी जगह भी घूमना फिरना पसंद करते हैं यहां पर फास्ट फूड के स्टॉल भी लगाए हुए हैं जो लोग फास्ट फूड खाना चाहते हैं वहां वह स्थान पर आकर आसानी से खा सकते हैं।
देवलसारी
देवलसारी मंसूरी के करीब 55 किलोमीटर दूरी गढ़वाल के घाटी में बसी हुई है उत्तराखंड की दूसरी की तुलना में यह बहुत ही भीड़ कम होती है क्योंकि यह बहुत ही दूर पड़ जाता है मंसूरी के इलाके से जहां लोग कम ही आना पसंद करते हैं यहां पर आपको एक कुदरती स्वर्ग की दर्शन होंगे जो कि आपकी आंखों को बहुत ही सकून देता है लोग यहां पर एडवेंचर करने के लिए भी आते हैं.
Read More: Advertisement ko Hindi me Kya Kehte hai? What is Called Adevertisement in Hindi?
इसके चारों तरफ बहुत ही हरी-भरी घास के मैदान पहाड़ों से घिरा हुआ है बात की जाए यहां के जंगलों में तो यहां पर जंगलों में बहुत ही रंग बिरंगी तितलियां 70 से 80 प्रकार के जीव जंतु पाए जाते हैं जो कि इसकी खूबसूरती को और ही अच्छा बनाते हैं आपको इस जगह पर एक बार जरूर आना चाहिए।
ज्वालादेवी मंदिर
ज्वाला देवी मंदिर मंसूरी का बहुत ही फेमस मंदिर है जहां लोग माता के दर्शन करने के लिए आते हैं यह मंदिर दुर्गा देवी का मंदिर है जो कि 2104 किलोमीटर की ऊंचाई पर बसा हुआ है यहां पर पहुंचने के लिए लगभग 2 किलोमीटर की चढ़ाई करनी पड़ती है उसके बाद ही माता जी के दर्शन हो पाते हैं. यहां पर लाखों श्रद्धालु लोग माता के दर्शन करने के लिए आते हैं।
व्हाइटवॉटर राफ्टिंग
यदि आपको राफ्टिंग करना पसंद है तो आपको एक बार मंसूरी अवश्य जाना चाहिए यहां पर व्हाइट वॉटर राफ्टिंग बहुत ही फेमस है यहां पर लोग दूर-दूर से वाटर राफ्टिंग करना करने आते हैं पहाड़ी इलाकों में राफ्ट की सवारी करना सबसे अच्छा सपोर्ट खेल माना जाता है क्योंकि पानी बिल्कुल साफ होता है और इसमें भाव बहुत तेज होता है और आसानी से आपस में राफ्टिंग कर सकते हैं.
आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसे लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं यदि आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं जो पहाड़ों पर घूमना पसंद करता है उसके लिए यह जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण है ताकि वह है किसी ने जगह जाने से पहले एक बार मंसूरी जरूर जाए.
Read More: CAD ka Full Form Kya Hota Hai? What is the Full From of CAD?