आप सभी जानते हैं कि लोग बिजनेस स्टार्ट करने के लिए एमबीए MBA करते हैं या बिजनेस मैन बनने के लिए MBA करते हैं लेकिन एमबीए MBA का क्या मतलब होता है इसकी क्या फुल फॉर्म होती है कमी लोगों को पता है आज हम आपको एमबीए MBA की फुल फॉर्म के बारे में बताएंगे तो चलिए आपको उसके बारे में बताते हैं.
आपको बता दें एमबीए MBA का फुल फॉर्म मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन Master of Business Administration है। एमबीए MBA एक पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होती है जो उन सभी के लिए सहायक है जो बिजनेस मैनेजमेंट में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए एमबीए MBA का कोर्स करना बहुत ही जरूरी होता है.
आजकल सभी मल्टीनेशनल कंपनियों में एमबीए MBA की प्रोफेशनल की बहुत ही मांग है आपने एमबीए MBA कोर्स के लिए ग्रेजुएशन पूरा किया होगा बिना ग्रेजुएशन के आप एमबीए के कॉलेज में प्रवेश नहीं ले सकते। टॉप एमबीए MBA कॉलेजों में एक प्रवेश पाने के लिए आपको एमबीए प्रवेश परीक्षा में बैठने की आवश्यकता होती है। उसके बिना आप तो आप कॉलेजों में दाखिला नहीं ले सकते जिन परीक्षा में शामिल होना है वह है CAT, MAT इत्यादि जैसे एमबीए कोर्स की अवधि 2 वर्ष की होती है इसलिए आज हमने आपको एमबीए MBA का फुल फॉर्म बता कर आपके सारी डाउट क्लियर कर दिए हैं। जिससे कि आपको एमबीए MBA का फुल फॉर्म के बारे में कोई भी पूछे तो आप आसानी से उसके बारे में बता सकते हैं.
एमबीए यानी इसकी शुरुआत कब हुई आपको बता दें एमबीए की शुरुआत 19वीं शताब्दी के अंत में पहली बार संयुक्त राज्य अमेरिका में पेश किया गया है अब तक एमबीए विकसित और एक प्रभावी कार्यक्रम के रूप में उभरा जो छात्रों को विभिन्न नीतियों के बारे में सीखने के लिए बहुत ही आवश्यक था. जो वह व्यवहारिक रूप से कॉर्पोरेट दुनिया या बिजनेस में लागू किया जा सकता है।
MBA क्या है?
आपको बता दें कि एमबीए के लिए आपको सर्वप्रथम अच्छे कॉलेजों की चुने की आवश्यकता है जिसमें आपको in-depth training करने की सारी सुविधा उपलब्ध हो और आपको एक सफल लीडर मैनेजर और व्यवसाय बनने के लिए सबसे आवश्यक कौशल के लिए अंबे का होना बहुत ही जरूरी है. इसमें ना केवल मुख्य विषय ऑप्शनल शामिल है बल्कि कन्वर्सेशन, टीमवर्क, ग्रुप डिस्कशन, और सोशल इंटरेक्शन,Conversation, teamwork, group discussion, और social interaction भी बहुत ही आवश्यक है जो कि आप 1 या 2 साल की अवधि में आसानी से सीख सकते हैं जिसमें छात्र आवश्यक कौशल विकसित करते हैं और एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
एमबीए MBA को हिंदी में क्या कहते हैं?
आपको बता दें कि एमबीए को हिंदी में व्यवसाय प्रबंध में स्नातकोत्तर कहते हैं.
एमबीए MBA में प्रवेश पाने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए
आपको बता दें कि यदि आप MBA में प्रवेश लेना चाहते हैं तो आपकी ग्रेजुएशन डिग्री क्लियर होनी बहुत ही जरूरी है और आपके पास डिग्री होनी बहुत ही जरूरी है साथ ही साथ आपको कम से कम 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है.
उसके बिना आप एमबीए MBA की परीक्षा में बैठ नहीं सकते या आप एमबीए MBA की किसी कॉलेज में दाखिला नहीं ले सकते भारत में एमबीए प्रवेश पाने के लिए IIM द्वारा CAT और अन्य एमबीए प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं हालांकि कई टॉप एमबीए कॉलेज बिना किसी प्रवेश परीक्षा के भी एमबीए MBA में प्रवेश दे रहे हैं.
Read More: BSC ka Full Form Kya Hai
एमबीए MBA के क्या पाठ्यक्रम होते हैं
आपको बता दें कि यदि आप किसी भी टॉप कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो आप के लिए एमबीए MBA के अलग-अलग पाठ्यक्रम उपलब्ध होंगे कई वेबसाइटों ने एमबीए MBA कोर्स के प्रकारों में एमबीए MBA के सभी पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी है। जिससे आप आसानी से ऑनलाइन जाकर देख सकते हैं हमने भी कुछ आपको बताया है नीचे दिए गए कुछ पाठ्यक्रम से आप उनके बारे में जानकारी ले सकते हैं.
Executive MBA
आपको बता दें यदि आप Executive MBAए करते हैं तो आपको एक प्रतिष्ठित कंपनी में 3 साल से अधिक का कार्य अनुभव के साथ काम करने के लिए उपलब्ध पोस्टग्रेजुएट पाठ्यक्रम है। इसके लिए कामकाजी लोग कार्यकारी प्रबंधक नेता या अन्य भी हो सकते हैं पाठ्यक्रम के मॉड्यूल के आधार पर Executive MBA के लिए कोर्स की अवधि 1 या 2 वर्ष है.
रेगुलर एमबीए Regular MBA .
यदि आप रेगुलर एमबीए या फुल टाइम एमबीए कोर्स के बारे में जाना चाहते हैं तो इसमें आपको 50% और उसमें अधिक न्यूनतम graduation marks की आवश्यकता होती है आमतौर पर विशेषकर Regular MBA के पाठ्यक्रम पूरे करने में 2 या 3 साल लगते हैं.
MBA Correspondence
एमबीए MBA कॉरस्पॉडेंस जिसे हम डिस्टेंस लर्निंग एमबीए के रूप में भी जानते हैं आमतौर पर उन लोगों के लिए यह कोर्स 2 या 3 साल का होता है. जिसमें आप रेगुलर ना करके आप इससे घर बैठे ही कर सकते हैं इसकी fees structure, regular MBA की तुलना में काफी कम होती है. क्योंकि जो स्टूडेंट घर पर अध्ययन करते हैं और वह केवल एग्जाम देने ही अपने घर के पास की परीक्षा स्थान पर जाते हैं जिसे हम लर्निंग डिस्टेंस एमबीए भी कहा जाता है.
एमबीए MBA करने के बाद आपको कितनी सैलरी मिल सकती है.
आपको बता दें कि जो लोग एमबीए MBA करते हैं अक्सर देखा जाता है कि शुरुआती तौर पर कैंपस प्लेसमेंट में उन्हें 120000 से 250000 लाख प्रति माह के बीच सैलरी दी जाती है एमबीए के लिए सबसे अच्छे कॉलेज में से एक सफल एमबीए कोर्स के बाद औसत भुगतान अनुभव और कौशल के आधार पर लगभग 25 लाख प्रति वर्ष यदि आप एक अच्छी कंपनी में जॉब करते हैं तो आपको प्रति महीने इतनी सैलरी मिल सकती है।
यदि आप एमबीए करके अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो आप अच्छे कॉलेज का चुनाव कर सकते हैं और उसमें परीक्षा देकर उसमें प्रवेश पा सकते हैं और एक अपना कौशल का विकास करके अच्छी कंपनी में जॉब प्राप्त कर सकते हैं या बिजनेसमैन बन सकते हैं। हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करें