जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हम लोग किसी ना किसी से प्यार करते हैं कोई अपने माता-पिता से बहुत प्यार करता है कोई अपनी बहन से कोई अपने भाई से कोई अपनी पत्नी से कोई अपने फ्रेंड इत्यादि से प्यार करता है उसे ही लोग कहते हैं लव का फुल फॉर्म क्या होता है आज हम आपको उसके बारे में बताने वाले हैं.
जब कभी भी आप नेट पर सर्च करेंगे कि लव वैसे तो लव love क्या है यह कैसे होता है तो नेट पर बहुत सी इसकी परिभाषाएं निकल के सामने आ जाएंगे की लव क्या होता है और यह किस किस तरह का होता है आज हम आपको लव के फुल फॉर्म के बारे में बताने वाले हैं शायद ही आपको किसने कभी बताया हो कि लव का भी कोई फुल फॉर्म होता है.
आपको बता दें कि प्यारवैसे तो लव love दिल का एहसास है जो आपको खुशी की ओर ले जाता है जिससे कि एक मनुष्य दूसरे मनुष्य के लिए अपने हृदय में एक अलग सी खुशी स्नेह और भावनाएं व्यक्त कर पाता है लव क्या है प्यार क्या है ,प्यार भावना व्यवहार तथा विश्वास है .
जो कि एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति पर करता है प्यार से इंसानों के बीच सीमित नहीं है उदाहरण के लिए किसी का प्यार भगवान से होता है तो किसी का प्यार ताजमहल से भी हो जाता है ऑफिस होती आप सबसे ज्यादा प्रेम किससे करते हैं. वह कोई भी हो सकता है आपके मां-बाप हो सकते हैं भाई बहन हो सकते हैं आपकी प्रेमिका हो सकती है या फिर कोई वस्तु हो सकती है यह आपके घर का कुत्ता भी हो सकता है जिससे आप बहुत ज्यादा प्रेम करते हैं जिसको आप खोने से डरते हैं उसे ही प्रेम कहते हैं.
वैसे तो लव love के 5 फुल फॉर्म बताए गए हैं जो आज हम आपको बता रहे हैं नीचे के लिस्ट के हिसाब से आप पता लगा सकते हैं कि लव love की कितनी अहमियत होती है.
लव LOVE का पहला फुल फॉर्म
LOVE – Life’s Only Valuable Emotion
लव Love का दूसरा फुल फॉर्म
LOVE – Lake of sorrow Ocean of tears
लव Love का तीसरा फुल फॉर्म
LOVE – Long Lasting Original Valuable Emotion.
लव Love का चौथा फुल फॉर्म
LOVE – Life Of Very Emotional Person.
लव Love का पांचवा फुल फॉर्म
LOVE – Loss Of Valuable Education.
लव Love का छठा फुल फॉर्म
LOVE – Land of sorrow Ocean of Tears Valley of death End of life.
आप अब लव का फुल फॉर्म जान गए होंगे लेकिन आपको हम बता दें कि लव LOVE का कोई आधारिक रूप से फुल फॉर्म नहीं होता लेकिन कुछ अनजान विद्वानों ने इस शब्द का फुल फॉर्म इन नेट से अलग-अलग वेबसाइट पर डाला है नेट की दुनिया में लव सब अलग-अलग फुल फॉर्म के साथ फेमस हुआ है जो बहुत ही बहुत ही रोमांचक और दिलचस्प बात है दुनिया में हर इंसान प्यार को अलग तरीके से देखता है और अलग तरीके से उसे बता पाता है उसी प्रकार लव का फुल फॉर्म नेट की दुनिया में बहुत ही प्रसिद्ध हुआ है .
आपको बता दें कि जिस विद्वानों ने लव LOVE का फुल फॉर्म बनाया होगा वह लोग खुद ही गहराई में जाकर सोचा होगा कि लोग का फुल फॉर्म भी हो सकता है लगभग सभी लोग लव LOVE से जुड़े रहने की कोशिश कर रहे हैं जैसे मनुष्य को जिंदा रहने के लिए सांस की आवश्यकता होती है वैसे ही जीवन में लव की आवश्यकता होती है जो कि बहुत ही जरूरी है.
Read More: OK ka Full Form Kya Hota Hai
आपका बता दो कि लड़का हो या लड़की वह एक दूसरे से पहली बार प्यार नहीं करते क्योंकि सबसे पहले प्यार उनके मां-बाप मां-बाप होते हैं उसके बाद मनुष्य की उसके वस्तु होती हैं उसके बाद उसके जीवन में कोई तीसरा व्यक्ति आता है.
मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि सबसे पहले आपका पहला प्यार आपकी मां ही होती है.
लव love की अलग-अलग परिभाषा ही होती हैं नीचे दिए गए कुछ परिभाषा से आप उसे समझ सकते हैं.
आपको बता दें कि प्यार किसी ऐसे व्यक्ति के प्रति स्नेह की भावना को मजबूत बनाता है जिसे आप रोमांटिक किया यौन रूप से आकर्षित मानते हैं प्रेम कुछ के लिए एक पसंद है.
प्यार love दिल का एक एहसास है जो मनुष्य को खुशी की ओर ले जाता है यह एक मनुष्य दूसरे मनुष्य के लिए दया स्नेह भावना वाली भावनाओं को एक व्यक्ति के दूसरे व्यक्ति के अंदर उभरता है.
आप कह सकते हैं कि प्यार किसी से भी हो सकता है यदि वह मनुष्य है उसके साथ भी जानवर है उसके साथ भी या किसी वस्तु के साथ भी हो सकता है प्रेम ना रंग रूप देखता है ना धन दौलत प्रेम किसी से भी हो सकता है उसे ही लव love कहते हैं,
आप सभी को पता है रोमियो जूलियट की प्रेम कहानी आपको बता दें कि रोमियो तथा जूलियट दुनिया की सबसे प्रसिद्ध प्रेमी जोड़े में से एक थे इनकी जोड़ी पूरी दुनिया में फेमस थी इस प्रेमी जोड़े को प्यार का पर्यायवाची शब्द भी माना जाता है विलियम शेक्सपियर के द्वारा रचित एक किताब में इनके प्रेम की परिभाषा को ही दर्शाया गया है जिसमें 2 किशोरों को पहली नजर में प्यार हो जाता है रोमियो वर्सिज जूलियट के परिवार विचार बिल्कुल अलग थे जिसके कारण वह मिल नहीं पाते और वह अंत में जाकर मर जाते हैं .
वैसे ही लैला तथा मजनू की भी प्रेम कहानी दुनिया में बहुत ही दुखद थी जिसे मध्ए योगिनी इरानी कवि गजनी ने अपने रोमांटिक कविता में पेश किया था दोनों को प्रेम स्कूल में हुआ था,जिस समय बच्चे को कुछ पता नहीं होता उन्हें एक दूसरे से प्रेम हो गया था उनका प्रेम ही उन्हें मौत की ओर ले गया और वह अंत में जाकर मर गए.
आपने ऐसा कभी देखा होगा कि यदि आपको चोट लग जाती है तो आपकी मां आपकी और दौड़ी चली आती है कि मेरे बेटे को क्या हुआ क्योंकि उनका वह प्रेमी होता है जो कि मां बेटे को बांधकर रखता है इसे ही प्रेम लव प्यार कहते हैं.