जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल तेजी से बढ़ती जनसंख्या के कारण बेरोजगारी भी लगातार बढ़ती जा रही है जब एक स्टूडेंट 10वीं कक्षा में होता है तो वह आराम से पढ़ाई करता है. लेकिन उसके बाद उसे अपने भविष्य के बारे में चिंता होने लगती है कि वह एक ऐसा सब्जेक्ट चुने जिससे उसका भविष्य सुनहरा हो सके 12वीं के पास करने के बाद हमारे पास हमारी स्टीम के अनुसार कई सारे करियर ऑप्शन होते हैं। हर व्यक्ति का एक ऑप्शन चुनना ही होता है. ऐसा एक ऑप्शन एलएलबी LLB है. आज हम आपको LLB के बारे में बताने वाले हैं की एलएलबी LLB का फुल फॉर्म क्या होती है, LLB क्या है, LLB कौन कर सकता है, एल बी के LLB लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, LLB में कितना समय लगता है. आज हम आपको इस पोस्ट में सारी जानकारी बताएंगे।
एलएलबी का फुल फॉर्म
एलएलबी LLB का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ लो Bachelor of Laws होता है. इस पढ़ाई को करने के बाद आपको कानूनी ज्ञान हो जाता है. इसके बाद आप LLB के किसी भी व्यवसाय से जुड़ सकते हैं और आप LLB करने के बाद किसी निर्दोष की जान भी बचा सकते हैं। बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो किसी निर्दोष और गलत काम में फस कर जेल में डाल दिए जाते हैं। ऐसी स्थिति में आप उनके पास एक ऐसा ही उपाय बचता है कि वह एक अच्छा सा वकील की मदद ले वकील होना भी अपने आप में एक गर्व की बात है क्योंकि आप दूसरों की मदद करते हैं तो आपको लोग दुआएं देते हैं साथ में आपकी इनकम भी अच्छी होती है.
यदि आप LLB भी करना चाहते हैं तो आपको एलएलबी LLB करने के दो प्रकार होते हैं। एक होता 3 साल का कोर्स और दूसरा होता 5 साल का कोर्स। अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि दोनों कोर्स में 2 साल का अंतर क्यों है आपको बता दें कि 3 साल वाले कोर्स वही कर सकता है. जिसने ग्रेजुएशन पूरी कर ली हो और 5 साल वाला कोर्स वह करते हैं जो सीधा 12वीं के बाद एलएलबी करना चाहते हैं.
आपको बता दें कि इस डिग्री की शुरुआत इंग्लैंड में हुई थी उसके बाद यह कोर्स जापान में प्रचलित हो गया शुरुआती दौर में यह डिग्री केवल Arts लोग ही करते थे लेकिन यह डिग्री इतनी लोकप्रिय हो गए क्योंकि इसमें रुचि बढ़ती गई और अन्य कोर्स करने वाले भी एलएलबी करने लगे.
आपको बता दें कि एलएलबी का सही फुल फॉर्म होता है ‘Legum Baccalaureus’ जो कि लैटिन भाषा के शब्द है लेकिन साधारण भाषा में कहा जाए तो LLB का तात्पर्य Bachelor of Laws से होता हैं. होता है यह कारण है कि LLB को बीएल भी कहा जाता है यह लो के फील्ड में एक अंडर ग्रैजुएट डिग्री होती है इसे लो में फर्स्ट प्रोफेशनल डिग्री First Professional Degree भी माना जाता है.
Read More: INDIA ka Full Form Kya Hai
योग्यता
यदि आप वकील बनना चाहते हैं. तो इसके लिए आपके पास 12वीं का सर्टिफिकेट होना बहुत ही जरूरी है यदि आप ग्रेजुएशन के बाद वकील का कोर्स करना चाहते हैं. तो आप पर ग्रेजुएशन के बाद 2 साल का कोर्स कर के वकील का कोर्स पूरा कर सकते हैं. वकील की पढ़ाई करने के लिए आपके पास कम से कम 50% मार्क्स होना अनिवार्य है. 12वीं के बाद बगल करने के लिए 5 साल की पढ़ाई करनी होती है आपको बता दें कि एलएलबी करने से पहले आपको CLAT (Common Law Admission Test) का एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है. जिसके बाद ही आपको कॉलेज में एडमिशन मिलता है और आप वकालत की पढ़ाई कर पाते हैं.
LLB करने के फायदे
एलएलबी करने के बहुत सारे फायदे हैं क्योंकि जहां एक तरफ महंगी पढ़ाई वाली फील्ड जैसे कि इंजीनियरिंग आदि में एक समय पर पैसे बेकार हो जाते हैं वह एलएलबी LLB में लोगों का कैरियर ऊंचाई पर होता है. इसका कारण यह है कि लोगों के लिए आजकल अन्य चीजें समझना तो आसान है जिसकी वजह से वह है अधिकतर काम खुद ही कर लेते हैं और रास्ते में किसी अन्य से करवा लेते हैं। लेकिन कानून और दस्तावेजों का काम हर किसी को समझ नहीं आता है अगर आप ही किया जाए तो वह कोई काम कर नहीं पढ़ सकता क्योंकि इसके लिए लीगल वही है जो एलएलबी LLB और उसके आगे की पढ़ाई कर चुका है. एलएलबी LLB करने के कुछ फायदे हैं जिसे हम इस प्रकार आपको बता रहे हैं.
1. नियमो की समझ : कानून को समझना हर किसी की बात नहीं है, यही कारण है कि पॉलिटिकल साइंस सबसे कठिन विषयों में से मानी जाती है लेकिन LLB के बाद आपको नियमों और उन्हें बनाने के बारे में विशेष जानकारी मिल जाती है जिससे कि आप दूसरों की मदद आसानी से कर सकते हैं।
2. अधिक करियर ऑप्शन : अधिकतर लोगों को यह लगता है कि एलएलबी LLB एकमात्र करियर ऑप्शन है केवल लॉयर बनाई है लेकिन आपको बता दें कि एलएलबी कई तरह की करियर ऑप्शन है यहां तक भी कई तरह के होते हैं.
3. अच्छी तनख्वाह : आपको बता दें कि LLB करने के बाद आपको अच्छी तनख्वाह मिलती है यदि आप अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज में ही नहीं करते हैं , फिर ऐसा अन्य कोई कोर्स करते हैं. तो उसकी डिग्री आपके एक साधारण जो भी दिला सकती है लेकिन एलएलबी करने वाले छात्रों को एक अलग नजर से देखा जाता है और उसे अधिक समझदार समझा जाता है। जिस वजह से LLB की डिग्री की मानता बहुत अधिक है इसके अलावा LLB करने के बहुत सारे फायदे जैसे कि अच्छी तनख्वाह अच्छी समाज में उठना बैठना अच्छा होता है. अगर अब आपकी भी कानून में रुचि है तो आप भी एलएलबी LLB कर सकते हैं.
LLB Course की Duration
एलएलबी LLB पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए दो विकल्प हैं एक 3 साल का आप कोर्स कर सकते हैं इसके लिए आपकी न्यूनतम ग्रेजुएशन डिग्री graduation degree होना अनिवार्य है एक होती है 5 वर्षीय जिसे हम 5 ईयर एलएलबीLLB इंटीग्रेटेड कोर्स भी कहते हैं। जो कि 12वीं पास होने के बाद किया जाता है.