जैसा कि आप सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में ऐसे बहुत से कम लोग ही होंगे जिनके पास स्मार्टफोन smartphone नहीं होगा क्योंकि आज के समय में सभी लोगों के पास स्मार्टफोन smartphone है। क्योंकि स्मार्टफोन के माध्यम से लोग अपने कई कार्यों को कहीं से भी आसानी से कर सकते हैं वहीं कुछ लोगों को अपने फोन में सेल्फी लेना बहुत पसंद है, इसलिए पहले लोग अपने फोन में सेल्फी लेते थे ,और बाद में अपने उस सेल्फी फोटो को और भी अच्छा दिखाने के लिए एडिट करते थे यानी कि सभी लोग दिन में एक बार जेपीजी JPG फाइल का इस्तेमाल तो जरूर करते हैं क्योंकि मोबाइल फोन की सेल्फी को एडिट करना या व्हाट्सएप पर इमेज भेजना यहां पर एक जेपीजी JPG फाइल की प्रक्रिया कही जाती है। इसलिए अभी आपको जेपीजी JPG फाइल के भी समय अधिक जानकारी नहीं पता है तो आज हम आपको उसके बारे में बताएंगे। JPG फुल फॉर्म क्या है , यह कैसे काम करती है इसके बारे में हम आपको विस्तारपूर्वक बताएंगे।
जेपीजी JPG का फुल फॉर्म
आपको बता दें कि जेपीजी का फुल फॉर्म “Joint Photographic Expert Group” होता है इसे हिंदी में जॉइंट फोटोग्राफिक एक्सपर्ट ग्रुप कहा जाता है। PEG और JPG एक ही रूप में जाने जाते हैं इसके अलावा एक संयुक्त फोटोग्राफी विशेषज्ञ समूह International Organization for Standardization ISO and International Electrotechnical Commission IEC एक संयुक्त कार्यकारी का एक समूह भी माना जाता है जी पी जी का मुख्य रूप से ग्राफिक इमेज को कंप्रेस करने का एक स्टैंडर्ड तरीका है. इस फॉर्मेट में आपको एक अच्छी क्वालिटी की इमेज मिल जाती है इसका साइज भी छोटा होता है.
जेपीजी (JPG) फाइल क्या होती है?
आज जेपीजी JPG फाइल आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली इमेज फाइल एक्सटेंशन होती है यह JPG 16 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करती है. इसलिए इसका इस्तेमाल करते हुए आप बहुत ही हाई क्वालिटी वाला इमेज बहुत ही आसानी से बना सकते हैं। इसके अलावा जीपीजी के कुछ एडवांटेज और डिसएडवांटेज advantages and disadvantages भी होते हैं. जो मुख्य रूप से इसकी कंप्रेशन मेथड compression method इमेज के लिए बहुत अधिक नुकसानदायक होते हैं यानी की फोटो एडिट करने के बाद आप की जो फोटो एडिट होकर आती है वह ओरिजिनल इमेज original image के जैसी बिल्कुल भी नहीं होती और उसकी क्वालिटी Quality और Sharpness अच्छा नहीं होता इसके साथ ही जीपीजी JPEG Line Drawing, Simple Cartoon, Letters or Simple Graphics पर अच्छी तरह से काम नहीं करता है.
JPG Images इमेज को Share, Store और show करने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आती है, JPG और JPEG अलग अलग नहीं होती है दोनों इमेज फॉर्मेट एक ही है.
Read More: EDI ka Full Form Kya Hai
JPEG/JPG का उपयोग
आपको बता दें कि JPG का उपयोग अधिकतर लोग कंप्रेशन टेक्नोलॉजी के कारण इंटरनेट पर फोटो भेजने के लिए करते हैं.यह 65535X65535 pixel के अधिकतम Image Size का support करने का काम पूर्ण रूप से करता है | इसके साथ ही यह File Suffix .jpg के साथ World Wide Web (www) पर JPEG File Format को भी Support करता है |
क्यों JPEG एक RAW file से बेहतर होता है?
JPG बहुत ही छोटा साइज का होता है RAW files की तुलना में इसका मतलब है कि इन्हें आप आसानी से अपने फ्रेंड्स को ईमेल कर सकते हैं, साथ में इन्हें आप वेब साइड में या सोशल मीडिया साइड में अपलोड भी कर सकते हैं. प्रोफाइल केवल यूज़फुल होती हैं तभी जब हम फोटो को बड़े साइज में प्रिंट करना होता है क्योंकि इसे पिक्चर की पूरी डिटेल होती है जो कि लॉस्ट lost हो जाती है जब हम उस पिक्चर को कंप्यूटर स्क्रीन में देखते हैं या छोटे साइज के इमेज में प्रिंट करते हैं तब इसके साइज में इफेक्ट पड़ता है.
कौन से Programmes से JPEG files को Open किया जा सकता है?
ज्यादातर इमेज प्रोग्राम और आसानी से JPG फाइल्स को ओपन कर सकते हैं इसमें जो सबसे बेस्ट यूज होती है वह है माइक्रोसॉफ्ट विंडोस फोटोस यह एक डिफॉल्ट प्रोग्राम होती है, जो कि प्रीइंस्टॉल्ड ही माइक्रोसॉफ्ट पीसी preinstalled ही Microsoft PCs में आता है, आप चाहे तो दूसरे paid ग्राफिक प्रोग्राम जैसे कि एडोब फोटोशॉप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. JPG फोटो को खोलने के लिए या फिर फ्री सॉफ्टवेयर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं उन्हें ओपन करने के लिए अधिकतर वेब ब्राउज़र भी JPG को ओपन कर सकते हैं.
कब JPEG को पहली बार create किया गया था?
इस फॉर्मेट को बनाने वाले ग्रुप को सन 1986 में बनाया गया था इस ग्रुप में इस फॉर्मेट को सबमिट किया और उसके बाद से अप्रूव किया सन 1992 में जब से इंटरनेट की शुरुआत हुई थी
ज्यादातर डिजिटल कैमरास ऑटोमेटिक तितली फोटो को सेव करते हैं आप की फोटो को जेपीजी फॉर्मेट में जैसे कि बहुत से ग्राफिक प्रोग्राम और भी करते हैं लेकिन अगर आप एक-एक करके लाइन ड्रॉइंग करते हैं और दूसरे ग्राफिक जिसमें textual/iconic graphics का इस्तेमाल होता है तब आपको इन्हें दुसरे Format में save करना चाहिए जैसे कि जीआईएफ पीएनजी या r.a.w GIF, PNG or Raw. ऐसे इसलिए क्यूंकि graphics जिसमें typically sharp contrast होते हैं pixels के बीच, और इन्हें अगर JPEG Format में save किया जाये तब image में graininess दिखाई पड़ सकती हैं.
आप किसी File Format का कब चुनाव करें?
JPG format; यह एक लॉसी कंप्रेशन lossy compression फॉर्मेट होती है जो कि एक बेहतर ऑप्शन बनाती है फोटोग्राफर को छोटे साइज में store करने के लिए BMP format फॉर्मेट की तुलना में JPG एक बेहतर choice है जो की पिक्चर को कंप्रेस करके देखना पसंद करते हैं कम साइज में लाइन उनके लिया jpg अच्छा फॉर्मेट है।
जेपीजी से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
pg को संयुक्त फोटोग्राफिक विशेषज्ञ समूह द्वारा विकसित किया गया था.
इसे jpg फॉर्मेट में बहुत ही आसानी के साथ बदल सकते हैं।
जेपीजी फॉर्मेट के लिए सबसे अधिक एक्सटेंशंस का उपयोग किए जाने वाली वाले jpeg, .jpg, .jpe, .jif है |
JPEG एक image को byte की एक धारा में compress करने का काम करता है और साथ ही में यह एक image को वापस भी decompress कर सकता है।