जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हम अपने चेहरे को ज्यादा देखभाल करते हैं उसे कहीं भी जाने से पहले फेस को अच्छे से चमकाते हैं तभी बाहर जाते हैं लेकिन चेहरे पर अनचाहे बाल होते हैं उसे साफ करने के बाद भी वह बार-बार आ जाते हैं यदि आपके साथ भी ऐसा होता है तो हम आपके लिए कुछ घरेलू उपाय लाए हैं जिनको आप करके अपने अनचाहे बालों को अपने चेहरे से हटा सकते हैं उसके बारे में आपको बताने वाले हैं तो चलिए आपको उसके बारे में बताते हैं.
जैसा कि आप सब जानते हर लड़की के लिए खूबसूरती बहुत ही मायने रखती है लेकिन चेहरे पर अनचाहे बाल इसको प्रति खूबसूरती को कम कर देते हैं हर लड़की की अनचाहे बाल हटाना चाहती जिसके लिए वह थ्रेडिंग ,ब्लीचिंग, क्रीम इत्यादि का उपयोग करती है ताकि यह बाल साफ हो जाए लेकिन कई बार यह तरीके दर्दनाक भी हो सकते हैं ऐसे में लड़कियों के मन में बार-बार यह सवाल उठता है कि चेहरे के बाल कैसे हटाए ऐसे सवालों को जवाब देने के लिए आपको इसके बारे में जानना बहुत जरूरी है घरेलू उपाय को करने की आप इसे आसानी से बिना दर्द के हटा सकते हैं तो चलिए आप उसके बारे में बताते हैं.
महिलाओं के चेहरे पर बाल होने का क्या कारण है ?
आपको बता दें कि महिला के चेहरे पर होने के कारण मुख्य रूप से हार्मोन है जिसकी वजह से उनके चेहरे पर ज्यादा बाल होते हैं इसमें महिलाओं के अंडाशय में पुरुष हार्मोन का ज्यादा उत्पादन होने लगता है साथ ही समस्या में महिलाओं के कुछ सिस्टम लगता है जिससे कि चेहरे पर अनचाहे बाल आने लगते है . शरीर में जिसके कारण महिलाओं के चेहरे पर बाल आ सकते हैं.
Also Read: BSA ka Full Form Kya Hota Hai? -In Hindi- What is the Full Form of BSA?
महिलाओं के अंडाशय में कैंसर होने की वजह से ही महिलाओं के चेहरे पर ज्यादा बाल आते हैं कुछ महिलाओं को दवाई खाने से साइड इफेक्ट होने कारण भी उनके चेहरे पर अनचाहे बाल आ सकते हैं। जिनके लिए उन्हें तुरंत डॉक्टर से सालहा लेनी चाहिए।
चेहरे के बालों को हटाने के लिए कुछ घरेलू उपाय
आपको बता दें कि महिलाओं के चेहरे को पुरुषों की तरह असामान्य बाल आने की समस्या को हिर्सुटिस्म भी कहा जाता है
शहद शक्कर और नींबू
आपको सबसे पहले दो चम्मच चीनी लेनी है दो चम्मच नींबू का रस लेना है एक चम्मच शहद लेना है पानी की जरूरत के अनुसार डालें वैक्सिंग स्ट्रिप्स लेनी है टेलकम पाउडर लेना है अब इन सभी को एक साथ एक एक साथ मिक्स करके एक बर्तन में डाल लेना है हो जाए तो थोड़ा पानी मिलाकर गर्म कर लेना है। इसके बाद गैस बंद कर दें और थोड़ा ठंडा होने दें अप्लाई करें पाउडर लगाने के बाद चेहरे पर लगाएं।
पाउडर लगाने के बाद चेहरे पर वैक्स लगाएं और वैक्स टिप लगाकर 10 12 सेकंड के लिए उसको छोड़ दें उसके बाद ही अच्छी से अच्छी तरह चिपक जाए तो इस वैक्स टिप को उल्टी दिशा में एक झटके में खींचे। जिससे कि आप के अनचाहे बाल खत्म हो जाए कैसे करेगा।
यह फायदेमंद जैसे कि आप जानते हैं कि आमतौर पर पार्लर में अनचाहे बाल को हटाने के लिए हनी वैक्स यूज़ होता है उसी तरह इसकी मदद से भी आप घर में आसानी से अपने अनचाहे बाल हटाए सकते हैं.
Also Read: STF ka Full Form Kya Hota Hai? -In Hindi- What is the Full Form of STF?
पपीता और हल्दी का प्रयोग
आपको दो चम्मच कच्चे पपीते का पेस्ट लेना है आधा चम्मच हल्दी का पाउडर लेना है कच्चे पपीते को छीलकर उसके छोटे-छोटे टुकड़े कर लें अब इन टुकड़ों को अच्छे से पीसकर उसका पेस्ट बना लें इस पेस्ट को आधा चम्मच हल्दी पाउडर में मिला लें अब इस दोनों को मिलाकर अपने चेहरे पर जहां आपके बाल हैं वहां लगाएं इसके बाद 15 से 20 मिनट तक मालिश करें ,फिर से पानी से धो लें चेहरे पर बाल हटाने के लिए उपयोग हफ्ते में एक दो बार कर सकते हैं चेहरे के बाल हटाने के लिए घरेलू उपाय के रूप में पपीते का उपयोग किया जा सकता है क्योंकि एक रिपोर्ट के अनुसार पाया गया है कि पपीते में पापिन नामक तत्व पाया जाता है जो हमारे बालों के रोम क्षेत्रों को फैलाता है जिसके कारण बाल गिरने लगते हैं और अनचाहे बाल से हमें निजात मिलती है.
पपीता और एलोवेरा का प्रयोग
इसके लिए आपको दो चम्मच पपीते का पेस्ट लेना है आधा चम्मच हल्दी लेनी है 3 चम्मच वाले एलोवेरा लेना है अब इन तीनों को एक साथ मिक्स करके एक पेस्ट बना लेना है आप इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट तक लगने लगे रहने के बाद से सूखने दें जब यह पेस्ट सूख जाए तो इससे उलटी दिशा में खींचकर निकालने इसके बाद आप थोड़ा सा एलोवेरा लगाकर 10 मिनट तक छोड़ दे चेहरे को ठंडे पानी से धो लें यह आपके चेहरे से अनचाहे बालों को हटा देगा
जैसा कि आप सभी जानते पपीता स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है उसी तरह यह आपके चेहरे के अनचाहे बालों को भी हटाने में मदद करता है। और एलोवेरा जेल आपके चेहरे को मुलायम बनाता जिससे कि आपको कोई दर्द भी नहीं होता है.
केला और ओटमील
आपको दो चमक दलिया लेना है एक पका हुआ केला लेना है इन दोनों को मिक्स करके आपको एक पेस्ट बना लेना है इस पर अपने चेहरे पर लगाना है इसे अपने चेहरे पर लगाएं और फिर मालिश करें जहां जहां बाल है वहां से मालिश करें और ठंडे पानी से धो लें इस मिश्रण को आप हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं.
आपका हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं धन्यवाद
Also Read: ETC ka Full Form Kya Hota Hai? -In Hindi- What is the Full Form of ETC?