आज हम बात करेंगे आइएमपीएस IMPS के बारे में कि आइएमपीएस IMPS होता क्या है, इसकी फुल फॉर्म क्या होती है. यह कैसे काम करता है इसके बारे में हम आपको विस्तारपूर्वक बताएंगे तो चलिए आपको उसके बारे में बताते हैं।
आपको बता दें कि आज के समय में बहुत से लोग पैसे भेजने के लिए ऑनलाइन पेमेंट का प्रयोग करते हैं जिनमें सबसे अधिक लोकप्रिय भीम एप पेटीएम फोन पर गूगल पर आइएमपीएस Bhim UPI, Paytm, PhonePay, Google Pay, IMPS आदि हैं ,फोन पर गूगल पर इत्यादि के बारे में तो आपने सुना ही होगा ली लेकिन आपने आइएमपीएस के बारे में सुना होगा।
लेकिन उसके बारे में जानते नहीं होंगे कि है कैसे काम करता है आपको बता दें भी यह भी आपकी तरह ही काम करता है बहुत से लोग इसकी सहायता से पैसे ट्रांसफर करते हैं लेकिन इसके बारे में उन्हें कम ही जानकारी होती है.
आपको बता दें कि तकनीकी के इस युग में आज हमारा ज्यादातर टाइम घर में ही बैठकर ही ऑनलाइन ही बीत जाता है आज हम अपने बैंकिंग से संबंधित सारे कार्य घर में बैठे ऑनलाइन ही कर सकते हैं बैंक में खाता खोलना हो बैंक में पैसे ट्रांसफर करने हो किसी को किसी चीज का भुगतान करना हो सभी कार्य ऑनलाइन ही घर बैठे हो जाते हैं आज हम आपको आई एम पी एस IMPS की फुल फॉर्म के बारे में बताएंगे जो कि शायद ही आपका भी जानते ही होंगे।
आइएमपीएस IMPS क्या है?
आपको बता दें आइएमपीएस IMPS की शुरुआत 22 नवंबर 2010 में की गई थी आज भारत में अधिकतर बैंक अपने ग्राहकों को इस सेवा का लाभ प्रदान कर रहे हैं जिसमें एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक ,सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आदि शामिल है. यह तुरंत पैसे भेजने का सबसे सरल और आसान उपाय है, आइएमपीएस IMPS का फुल फॉर्म क्या होता है हिंदी में आई एम पी एस का फुल फॉर्म “तत्काल भुगतान सेवा” होता है. इंग्लिश में इसे इमीडिएट पेमेंट सर्विस “Immediate Payment Service” के नाम से जाना जाता है.
आइएमपीएस IMPS एक ऐसी बैंक की भुगतान सेवा है जिससे आप रियल टाइम में पैसों को एक खाते से दूसरे खाते में भेज सकते हैं. आइएमपीएस IMPS के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को कभी भी तत्काल पैसे भेजे जा सकते हैं। आइएमपीएस IMPS एनपीसीआई द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवा है. जिसके माध्यम से आप तुरंत पैसे ट्रांसफर या रिसीव कर सकते हैं आइएमपीएस IMPS के द्वारा आप 24 घंटे कभी भी एटीएम इंटरनेट या मोबाइल के द्वारा या लाभ प्राप्त कर सकते हैं आइएमपीएस की सेवा 24 घंटे काम करती है,
MMID (Mobile Money Identification Number) के द्वारा
आपको बता दें कि यह आइएमपीएस सेवा का उपयोग करने के लिए आपको 7 डिजिट का एक यूनिक नंबर मिलता है जिससे आप आइएमपीएस IMPS के द्वारा प्रयोग करके फंड को ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए आपको नया एमएमआईडी MMID को प्राप्त करने के लिए अपने बैंक इंटरनेट बैंकिंग रेंट बैंक की सुविधा को इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए निर्देश नीचे दिए गए हैं जिसे का उपयोग करके आप MMID नंबर जनरेट कर सकते हैं.
आपको बता दें कि सबसे पहले आपको मोबाइल बैंकिंग एप mobile banking app पर लॉग इन करना होगा। उसके बाद फंड ट्रांसफर fund transfer के सेक्शन पर जाकर आइएमपीएस IMPS को चयनित करना होगा आइएमपीएस IMPS को चयनित करने के बाद आप जिससे भी पैसे भेजना चाहते हैं उसका अकाउंट नंबर मोबाइल नंबर और एमएमआईडी कोड ऐड कर के भुगतान कर दें। आप इस ट्रांजेक्शन को OTP या MIPN के द्वारा “Verify” कर सकते है।
इसमें आपके खाते से पैसे डेबिट होकर प्राप्त करने वाले के खाते में क्रेडिट हो जाते है।
भुगतान होने के बाद आपको एक मैसेज आएगा जिसमें ट्रांजैक्शन की सारी डिटेल हो गई इसके बाद आप उस का स्क्रीनशॉट सेव कर ले क्योंकि यह नंबर कभी भी काम आ सकता है.
Read More: BBA ka Full Form Kya Hota Hai
Mobile द्वारा Fund Transfer
यदि आपका भी मोबाइल द्वारा पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके मोबाइल मैं सो प्रथम अपने खाते में मोबाइल बैंकिंग सेवा एक्टिंग करनी होगी इसके पश्चात आप एनपीसीआई NPCI की यूएसएसडी USSD सेवा *99# है इसका उपयोग करके किसी भी व्यक्ति को फंड ट्रांसफर कर सकते हैं इस सेवा के लिए आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से *99# करना होगा जिसमें फंड ट्रांसफर का विकल्प आ जाएगा अब आप किसी भी व्यक्ति को उसके मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट की जानकारी डालकर फंड ट्रांसफर कर सकते हैं इसे ही मोबाइल फंड ट्रांसफर कहते हैं.
IMPS Limit
आपको बता दें कि आइएमपीएस IMPS की लिमिट ₹1 से लेकर 200000 की होती है प्रतिदिन इसकी न्यूनतम लिमिट ₹1 से अधिकतम ₹200000 तक की होती है जिससे कि आप भी 1 दिन में ₹200000 तक भेज सकते हैं.
IMPS Charges
आपको बता दें कि यदि आप ₹10000 तक के अमाउंट पर ₹2 से 50 पैसे और ₹10000 से ज्यादा लेकिन एक ₹100000 तक के अकाउंट पर ₹5 तथा एक लाख से ज्यादा अमाउंट पर ₹15 का चार्ज लगता है. हम किसी व्यक्ति को जितना भी आइएमपीएस ट्रांसफर करते हैं उस पर बैंक द्वारा लगाया गया यह अतिरिक्त शुल्क होता है.
समय
IMPS का उपयोग 24 x 7 किया जा सकता है जबकि NEFT केवल इसके व्यावसायिक घंटों में ही उपलब्ध है।
IMPS Vs NEFT
आपको बता दें कि आई एम पी एस IMPS एक राष्ट्रीय वित्तीय स्विच नेटवर्क पर बनाया गया है तथा इसका प्रबंधन नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया National Payments Corporation of India द्वारा किया जाता है जबकि एनईएफटी NEFT का प्रबंधन भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किया जाता है आइएमपीएस IMPS को 2010 जबकि एनईएफटी NEFT को 2005 में लांच किया गया था आइएमपीएस तथा एनईएफटी दोनों इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर द्वारा काम करती हैं.
इस पोस्ट में हमने आपको आई एम पी एस IMPS के बारे में सारी जानकारी दे दी कि यह कैसे काम करती है इसमें हम कैसे फंड ट्रांसफर कर सकते हैं अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर करना ना भूले अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।