जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हॉटस्पॉट Hotspot क्या है, क्योंकि हॉटस्पॉट Hotspot यह फीचर आप सभी अपने स्मार्टफोन में देखते होंगे अगर आप को किसी जरूरी ईमेल का रिप्लाई देना होता है यह इंटरनेट को चलाना होता है. आप पब्लिक प्लेस में है तब आपको इंटरनेट कनेक्शन की बहुत जरूरत होती है क्योंकि इंटरनेट हर जगह पहुंच पाना संभव नहीं होता ,ऐसे में वाईफाई हॉटस्पॉट wifi hotspot बहुत ही जरूरी होता है। यह इंटरनेट कनेक्शन ना केवल हाई कन्वर्ट होती है बल्कि इसके साथ ही आपको वह फोन के डाटा का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता है. और साथ में इंटरनेट कनेक्शन का एक नया एक्सपीरियंस भी देखने को मिलता है.
करोड़ो के लोग हर दिन पब्लिक हॉटस्पॉट public hotspots का इस्तेमाल करते हैं। अपने इंटरनेट की जरूरत को पूरा करने के लिए एक सर्वे के अनुसार पता चला है ,कि पूरी दुनिया में करीब 200000 से भी ज्यादा हॉटस्पॉट hotspots मौजूद है. इसका मतलब है कि प्रत्येक 20 लोगों में से एक और हॉटस्पॉट hotspots मौजूद है। ऐसा इसलिए शायद क्योंकि हमारे मॉडल डिजिटल लाइफ स्टाइल की वजह से हमें हमेशा एक नेट के साथ जुड़ा होना पड़ता है। जिसके चलते हमें इंटरनेट की काफी जरूरत पड़ती है. ऐसे में पब्लिक वाईफाई एक्सेस प्वाइंट्स public Wi-Fi access points हॉटस्पॉट के ग्लोबल नेटवर्क को काफी बढ़ाने लगी है, जिससे कि लोगों की सभी जरूरतों को पूरा किया जा सके ,इसलिए आज मैं आपको हॉटस्पॉट hotspots क्या है. हिंदी में इसे क्या कहते हैं इसके बारे में जानकारी देंगे तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं।
हॉटस्पॉट क्या है
हॉटस्पॉट एक ऐसा स्पेसिफिक लोकेशन specific location होता है जो कि एक नेट एक्सेस Internet access प्रदान करता है। वॉयरलैस लोकल एरिया नेटवर्क wireless local area network के माध्यम से यह term generally synonymous होती है. एक वाईफाई कनेक्शन के साथ एक नेटवर्क जोकि व hotspot करता है उसमें primarily दो चीजें रहती है ,जो कि मॉडम और wireless router.
हॉटस्पॉट कैसे काम करता है
यह वाईफाई हॉटस्पॉट WiFi Hotspot को ठीक वाईफाई के जैसे ही काम करता है. जिससे कि आप घर में इस्तेमाल करते हैं. एक wireless access point दूसरे कंप्यूटर और वाईफाई डिवाइस के साथ communicate करने के लिए रेडियो सिग्नल का इस्तेमाल करते हैं। यह वाईफाई एक्सेस प्वाइंट इंटरनेट के साथ कनेक्टेड होते हैं ,जो कि अक्सर राउटर के साथ जुड़े हुए होते हैं ,यह एक server जो कि रेगुलेट करता है ,कि कौन वाईफाई को एक्सेस कर सकता है कैसे सिग्नल को सेंड और रिसीव किया जा सकता है। इसे स्टैंडर्ड स्टैंडर्ड करने के लिए 80211 standards स्टैंडर्ड का इस्तेमाल किया जाता है जिससे कि Institute of Electrical and Electronics Engineers के द्वारा develop किया जाता है.
Read More: Transformers ko Hindi me Kya Kehte Hai
हॉटस्पॉट के प्रकार
1. Free Wi-Fi Hotspots
2. Commercial Hotspots
1. Free Wi-Fi Hotspots
आपको बता दें कि इस प्रकार के हॉटस्पॉट में password की जरूरत नहीं पड़ती। इसमें सभी यूज़र को एक जैसा नेटवर्क से कनेक्ट होने में मदद मिलती है जिससे internetको आसानी से चला सकते हैं.
2. Commercial Hotspots
इस प्रकार के एक्सेस प्वाइंट वायरलेस कवरेज access points provide wireless तो प्रदान करते हैं. लेकिन एक फीस के साथ जब एक यूजर किसी एक कमर्शियल हॉटस्पॉट से कनेक्ट होता है ,तो इंटरनेट के लिए यूजर को usually redirect किया जाता है एक स्क्रीन पर जिसमें लोग लोग इन इंफॉर्मेशन या पेमेंट डिटेल login information or payment details मांगी जाती है. इस सेवा का उपयोग करने के लिए।
हॉटस्पॉट करोड़ों इंटरनेट यूजर को एक सामान internet प्रदान करती है, लेकिन इसमें कुछ सिक्योरिटी इश्यू security issues भी होते हैं। उदाहरण के लिए फ्री पब्लिक हॉटस्पॉट अक्सर टारगेटेड होते हैं। hackers और identity thieves के लिया। उसके लिए यह attackers rogue फेक हॉटस्पॉट बनाते हैं, कि कोई एक legitimate हॉटस्पॉट की तरह दिखता है अगर यूजर अनजाने से ऐसे एक्सेस प्वाइंट के साथ कनेक्ट हो जाता है। तब वह सभी सनसिटी डाटा को चुरा सकता है.
हॉटस्पॉट और मोबाइल हॉटस्पॉट क्या है
यह एक हॉटस्पॉट hotspot ऐसा फिजिकल लोकेशन physical location होता है। जहां कि लोग बड़ी ही आसानी से नेट को एक्सेस कर सकते हैं. इसके लिए wireless local area network है, जो कि एक router से जुड़ा होता है. किसी एक नेट सर्विस प्रोवाइडर के साथ. ज्यादातर लोग ऐसे लोकेशन को वाईफाई हॉटस्पॉट या वाईफाई कनेक्शन कहते हैं। आसान भाषा में कहें तो हॉटस्पॉट ऐसा फिजिकल प्लेस होता है जहां अपने डिवाइस स्मार्टफोन, टैबलेट को Internet के साथ कनेक्ट कर सकते हैं, और इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
मोबाइल हॉटस्पॉट
वही एक मोबाइल हॉटस्पॉट hotspot जिससे की एक पोर्टेबल हॉटस्पॉट portable hotspot भी कहा कहा जाता है, एक ऐसा हॉटस्पॉट होता है जो केवल मोबाइल पर से होता है। जहाँ एक रेगुलर वाईफाई हॉटस्पॉट किसी एक फिजिकल लोकेशन पर ही उपलब्ध होता है। वही आप एक मोबाइल हॉटस्पॉट को कहीं भी क्रिएट कर सकते हैं. अपने स्मार्टफोन के डाटा कनेक्शन का इस्तेमाल करके आप अपने लैपटॉप को इंटरनेट के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। इस प्रोसेस को “tethering”कहा जाता है.
Mobile Hotspots के Benefits क्या हैं ?
मोबाइल हॉटस्पॉट उन सभी के लिए बहुत जरूरी होता है ,जो की अक्सर ट्रैवल करते हैं और जिन्हें अपने डिवाइस के लिए हमेशा इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है. इसके साथ मोबाइल हॉटस्पॉट के माध्यम से आप Web surfers भी कर करके अपना काम फास्ट स्पीड में कर सकते हैं.
अगर आप कहीं और कभी भी कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं पर डिवाइस के लिए यह आपके लिए बहुत बड़ा एडवांटेज advantage है। आप अपने मोबाइल के द्वारा ही हॉटस्पॉट क्रिएट कर सकते हैं। और उसको कहीं भी चला सकते हैं आप मोबाइल हॉटस्पॉट के माध्यम से बहुत से डिवाइस के को एक साथ कनेक्ट कर सकते हैं। वह कहीं भी और हो सकता है ,इसे यूजर को अपने डिवाइस के लिए एक डेडीकेटेड कनेक्शन मिलता है जो कि उनके लिए एक बड़ी एडवांटेज है. इसके अलावा आपको सिक्योरिटी की भी टेंशन नहीं होती जिससे हम safe होकर internet का इस्तमाल कर सकते हैं.
अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं.