आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि जीपीयू GPU क्या होता है। GPU का फुल फॉर्म क्या होता है आज लगभग देश भर के सारे लोग कंप्यूटर, एंड्राइड फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह कंप्यूटरके बहोत पार्ट्स को एक साथ जोड़ कर बनाया गया है। जैसे मॉनिटर, सीपीयू ,माउस ,कीबोर्ड ,मदरबोर्ड ऐसे बहुत सारे पार्ट्स जो कंप्यूटर में प्रयोग किए जाते हैं. जब आप स्मार्टफोन यूज़ कर रहे हो तो आपने जीपीयू GPU के बारे में जरूर सुना होगा ,अगर आप जीपीयू GPU के बारे में नहीं जानते हैं. तो आज हम आपको इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक बताएंगे तो चलिए आपको उसके बारे में बताते हैं हर कोई जानता है कि अगर हमारे पास अच्छा जीपीयू GPU है तो हम गेम को बड़ी आसानी से खेल सकते हैं और अपनी फोटो और वीडियो को जल्दी से चला सकते हैं.
GPU क्या है?
आपको बता दें कि जी पी यू GPU का फुल फॉर्म ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट Graphic Processing Unit होता है जीपीयू GPU एक प्रकार का प्रोसेसर होता है जो केवल ग्राफिक से निपटने के लिए बनाया गया है. ग्राफिक एक इमेज या एक वस्तु द्वारा प्रतिनिधित्व होता है इसलिए कंप्यूटर ग्राफिक बस एक कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई जाने वाली इमेज है। कंप्यूटर ग्राफिक्स पिक्सेल की संख्या से बनाए जाते हैं पिक्सेल कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देने वाली सबसे छोटी Graphical Picture इकाई होती है.
जो काम पहले सीपीयू CPU करता था। वह काम अब जीपीयू GPU भी करता है. जीपीयू GPU एक co-processor जो कि कैलकुलेशन करता है। आज के समय में एप्लीकेशन, सॉफ्टवेयर और गेम इतने हाई ग्राफिक में आते हैं ,कि CPU प्रोसेसर अकेले उन सभी काम को नहीं चला पाता है जिसके कारण कंप्यूटर धीरे काम करने लगता है लेकिन अगर कंप्यूटर में ग्राफिक कार्ड graphic card लगा हुआ है तो वह सारे काम ग्राफिक कार्ड graphic card करना शुरू कर देता है ग्राफिक कार्ड लगाने से सीपीयू के कार्य बढ़ जाते हैं ग्राफिक कार्ड visual वाले कार्य करने शुरू कर देता है और बाकी कार्य CPU करता है जिससे कंप्यूटर या मोबाइल अच्छी तरह काम करता है.
GPU फुल फॉर्म
GPU का फुल फॉर्म है “Graphics Processing Unit”.
G – Graphics
P – Processing
U – Unit
GPU Functions
आपको बता दें कि यह 3D से जुड़े सभी कैलकुलेशन करने में मदद करता है डिस्प्ले फंक्शन के लिए विशेष रूप से काम करता है. कंप्यूटर की स्क्रीन के लिए इमेज Images, Video और Animation के लिए भी है काम करता है जीपीयू GPU को फ्लोटिंग प्वाइंट ऑपरेशन floating point operation करने के लिए डिजाइन किया गया है.
Read More: Backup ka Matlab Kya Hai
GPU का क्या काम है ?
आपको बता दें कि जीपीयू GPU ग्राफिक प्रोसेसिंग यूनिट (Graphics Processing Unit) एक विशेष सर्किट है। जिससे किसी डिस्प्ले में आउटपुट के लिए फ्रेम बफरिंग frame buffering में इमेज आउटपुट को फास्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है.
सीपीयू नियमित रूप से audio-visual वर्क लोड और वर्ड प्रोसेसर का उपयोग करना वीडियो चलाना सामान्य प्रोग्राम ,चलाना और कैलकुलेशन के लिए बहुत अच्छा है ,लेकिन जब इसकी आवश्यकता ज्यादा बढ़ जाती है तो कामों के लिए जैसे Visual और Geometrical कैलकुलेशन और 3D ऑब्जेक्ट से भरा एक Complex Scene को दिखाने के लिए सीपीयू को एक ग्राफिक्स प्रोसेसिंग Graphics Processing और रेंडरिंग डिवाइस Rendering Device की आवश्यकता होती है जो कि GPU पूरा करता है.
दूसरे शब्दों में बात की जाए तो जीपीओ का मुख्य काम सीपीयू पर लोड को हल्का करना है खासकर जब हाई गेम या 3D ग्राफिक आप जैसे graphics intensive applications को चला रहा हो तो.अगर हम बात करें स्मार्टफोन की तो स्मार्टफोन में advanced embedded chipsets से लैस होता है जो उनकी प्रोग्रामिंग के आधार पर कई अलग-अलग कार्य कर सकते हैं जीपीयू स्मार्टफोन मैं होना अनिवार्य है.
GPU कितने प्रकार के होते है ?
आपको बता दे कि Graphic card दो तरीके से इस्तेमाल किया जाता है. पहला ग्राफिक कार्ड आपके प्रोसेसर का केवल एक हिस्सा है। जिसमें हम कंप्यूटर और मोबाइल में HD ग्राफ़िक के नाम से जानते हैं जिसमें midiatek, qualcomm प्रोसेसर और Adreno GPU होता है, उन्हें इंटीग्रेटेड ग्राफिक कहते हैं।
आपको बता दें कि दूसरा जीपीयू डेडीकेटेड जीपीयू dedicated GPU होता है जिसे कंप्यूटर और लैपटॉप में इस्तेमाल किया जाता है. जब भी आप लैपटॉप या कंप्यूटर खरीदते हैं तो उसमें ग्राफिक कार्ड पहले से नहीं होता है, उसमें आपको ग्राफिक कार्ड अलग से खरीद कर लगाना पड़ता है, आप अपने काम के अनुसार ग्राफिक कार्ड लगा सकते हैं ज्यादातर लोग गेम को खेलने के लिए ग्राफिक कार्ड का उपयोग करते हैं। क्योंकि गेम्स में हाई ग्राफिक और 3D एनीमेशन ज्यादा होता है. जिसके लिए हमें ज्यादा ग्राफिक कार्ड की जरूरत होती है. जिन्हें सीपीयू प्रोसेस नहीं कर सकता ,इसलिए ग्राफिक कार्ड का उपयोग करके उन सभी गेम को खेला जा सकता है तो गेमिंग की परफॉर्मर्स जीपीयू performance GPU की वजह से अच्छी हो जाती है जबकि सीपीयू ऐसा बिल्कुल भी नहीं कर पाता है।
अगर हम बात करेंगे Video rendering या इमेज प्रोसेसिंग image processing की तो CPU का का आर्किटेक्चर में सीरियल प्रोसेसिंग serial processing होती है. जबकि जीपीयू GPU में parallel processing होती है. इन दोनों में बहुत सारे core होते हैं उदाहरण के तौर पर इंटेल i7 कोर प्रोसेसर ntel i7 core processor होता है। उसमें यह कोर छोटे-छोटे ब्लॉक जैसे होते हैं. जीपीयू में parallel core होते हैं जिसकी वजह से यह इमेज प्रोसेसिंग का काम सीपीयू के मुकाबले बहुत तेजी से करता है. और हमे images की काफी बेहतरीन quality computer में देखने को मिलती है.
GPU और CPU में क्या अंतर है?
जीपीयू में सैकड़ों हजारों cores का उपयोग होता है ताकि एक बार में हजारों individual pixels के लिए यह सही तरह का कैलकुलेशन कर सके ,जिससे गेम्स के लिए उनके complex 3D graphics को दिखाना जल्दी हो सके. CPU हालांकि जीपीयू की तुलना में अधिक फ्लैक्सिबल होता है सीपीयू CPU बहुत तेज गति से चलता है और कंप्यूटर के सभी कॉम्पोनेन्ट को जल्दी काम करने के लिए होता है। जबकि जीपीयू केवल ग्राफिकल प्रोसेसिंग को संभालता है.
आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी अगर आपको हमारे द्वारा की जानकारी अच्छी लगी हो ,तो अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करना ना भूले और आपका कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद।