जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आपका फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम इत्यादि पर लोगों द्वारा बहुत सारे फोटो शेयर की जाती है। सोशल मीडिया पर हमें कई प्रकार की इमेज देखने को मिलती हैं कई इमेज चलती हुई दिखाई देती हैं| जीआईएफ GIF इमेज का फोटो फॉर्मेट है यह सामान्य इमेज की तरह नहीं होता है इस प्रकार की इमेज में हमें हलचल होते हुए दिखाई देती है यह वीडियो की तरह काम करता है इस पर जीआईएफ GIF क्या होता है, जीआईएफ GIF का फुल फॉर्म क्या होता है? इसके बारे में हम आपको विस्तार पूर्वक बताएंगे तो चलिए आपको उसके बारे में बताते हैं.
जीआईएफ (GIF) का फुल फॉर्म
जीआईएफ GIF का फुल फॉर्म होता है. “Graphics Interchange Format”. हिंदी में ऐसे ग्राफिक इंटरचेंज फॉर्मेट कहा जाता है, यह एक ऐसा फॉर्मेट है जिसमें इमेज एनिमेटेड animated होती है, इसमें ग्राफिक हिलते हुए नजर आते हैं, इसी फॉर्मेट को जीआईएफ GIF कहा जाता है,पुराने समय में इमेज में एनिमेशन लाने के लिए फ्लैश फाइल Flash file का उपयोग किया जाता था ,फ्लैश फाइल सभी ब्राउजर में सपोर्ट नहीं करती थी ,इसके स्थान पर खाली स्थान दिखाई देता था.
जीआईएफ (GIF) की शुरुआत
आपको बता दें कि फ़्लैश फाइल्स का उपयोग एनिमेट animate करने के लिए किया जाता था इन फाइल को कई ब्राउजर सपोर्ट नहीं कर देते, इस समस्या का हल वर्ष 1927 में GIF फॉर्मेट का निर्माण करके किया गया. इस फॉर्मेट का उपयोग बहुत सारे बड़े स्तर पर एनिमेटेड करने के लिए किया जाता है, इसमें फोटो चलती हुई दिखाई देती है.
जीआईएफ (GIF) क्या होता है
आपको बता दें कि जीआईएफ GIF इमेज फॉरमैट होता है, इसका उपयोग फोटो में हलचल करने के लिए किया जाता है यह लोगों के सामने एक वीडियो फॉर्मेट में नजर आती है, आज के समय में सोशल मीडिया पर इसका बहुत ही अधिक इस्तेमाल किया जा रहा है. लेम्पेल-ज़िव-वेल्च Lempel-Ziv-Welch (LZW) (एलजेडडब्ल्यू) तकनीक का उपयोग करके जीआईएफ संपीड़ित जीआईएफ छवि जाता है. कम्प्रेस करने से इसका फाइल साइज छोटा हो जाता है, कम्प्रेस होने के बाद इसकी गुणवत्ता में कमी कोई कमी नहीं आती जीआईएफ इमेज का निर्माण करने के लिए 8-bit फॉर्मेट का उपयोग किया जाता है, 8-bit फॉर्मेट 256 कलर्स को सपोर्ट करती है इन कलर्स को मिक्स करके कलर नहीं बनाया जा सकता।
Read More: Hard Copy ko Hindi me Kya Kehte Hai
जीआईएफ (GIF) का उपयोग
आपको बता दें कि जीआईएफ GIF का उपयोग सबसे अधिक सोशल मीडिया पर किया जाता है ,इसका प्रयोग यूजर को आवश्यक जानकारी की तरफ ध्यान आकर्षित करने के लिए किया जाता है. कुछ वेबसाइट इसका उपयोग अपनी डिजाइन को बेहतर बनाने के लिए करती हैं। इस प्रकार की इमेज बनाने के लिए सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है. आज के समय में ऑनलाइन कई वेबसाइट है जो जीआईएफ GIF का उपयोग करके सेवाएं प्रदान करती हैं इसके द्वारा आपसे हम कोई भी इमेज जीआईएफ GIF के फॉर्मेट में बना सकते हैं. इसे मोबाइल कई एप्स का निर्माण किया जा चुका है ,इसकी मदद से जीआईएफ GIF फाइल को आसानी से बनाया जा सकता है।
जीआईएफ GIF बनाने के लिए एक से ज्यादा फोटो को जोड़ा जाता है तब एक जीआईएफ GIF तैयार होता है. जीआईएफ GIF एक वीडियो की तरह काम करता है और कुछ सेकंडो में तैयार किया जा सकता है. आजकल जीआईएफ GIF का इस्तेमाल लोग व्हाट्सएप पर करते हुए दिखाई देते हैं. फेसबुक पर भी कमेंट में इसका जोरों से इस्तेमाल किया जाता है. जीआईएफ GIF से हमें अपने मन की बात को आसानी से व्यक्त कर सकते हैं शायद यही वजह है कि इसे इतना पसंद किया जाता है.
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल जीआईएफ GIF का इस्तेमाल इंटरनेट पर ज्यादा किया जा रहा है जैसे कि meme के रूप में और कुछ जरूरी जानकारी यूजर के स्क्रीन पर प्रदर्शित करने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है. कुछ वेबसाइट जीआईएफ GIF इमेज का इस्तेमाल खुद की वेबसाइट के डिजाइन को अच्छा बनाने के लिए भी करती हैं. ग्राफिक इंटरचेंज फॉर्मेट graphical interchange format प्रकार की इमेज बनाने का सॉफ्टवेयर होता है। जिससे इमेज बनाई जाती है वैसे ऑनलाइन बहुत सारी वेबसाइट भी हैं जहां से आप खुद बना सकते हैं.
जीआईएफ (GIF) के लाभ
यदि आपको इमेज की सीरीज बनानी है तो आप जीआईएफ का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी मदद से आप एक साथ कई इमेज को जोड़ सकते हैं.
जीआईएफ GIF से एनिमेटेड इमेज animated image आसानी से तैयार की जाती है, इसको ब्राउज़र में प्रदर्शित करने के लिए किसी अन्य फाइल की आवश्यकता नहीं होती है।
सभी ब्राउज़र के द्वारा जीआईएफ GIF फाइल को सपोर्ट किया जाने लगा है अब इसका उपयोग बहुत से आसानी से एक साइड में कर सकते हैं।
यह आपकी वेबसाइट में यूजर के आकर्षण को बनाए रखता है इसका साइज प्लस फाइल से बहुत ही कम होता है इसलिए से फेसबुक और व्हाट्सएप पर आसानी से प्रयोग किया जाता है.
जीआईएफ GIF जिस तकनीक के द्वारा बनाया जाता है उसमें इमेज की कुर्ता में कोई कमी नहीं पड़ती।
जीआईएफ (GIF) के संस्करण (VERSION)
अब तक इसके दो वर्जन लॉन्च किए जा चुके हैं।
इसका पहला VERSION वर्ष 1987 में GIF87a के रूप में प्रदर्शित किया गया था।
इसका दूसरा VERSION साल 1989 में लॉन्च किया गया था। इसका नाम GIF89a है। यह एक विस्तारित VERSION है। यह VERSION वर्तमान में उपयोग में है।
हमने इस पोस्ट में आपको बताया जीआईएफ का फुल फॉर्म क्या होता है, जीआईएफ कैसे काम करता है जीआईएफ फुल फॉर्म के साथ बहुत सारी जरूरी बातें भी जिसका संबंध जीआईएफ से है उसके बारे में हमने आपको बताया हमारे हिसाब से जीआईएफ बहुत अच्छा तरीका है अपने बातों को इमेज के माध्यम से शेयर करना अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करें और आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।