Ghum hai kisike pyar maii: गम है किसीके प्यार में इस सीरियल में हमने देखा की कैसे रावसाहेब सवी को डरने के लिए गुण्डेको भेजते है और सव्ही को जान से मरने की धमकी मिलती है। जिससे सवी काफी ज्यादा दर जाती है लेकिनइस बात का जब ईशान को पता व्हाल जाता है तब ईशान इस घटना के जड़ तक जाने की कोशिश में लगता है और उसे पता चलता है की इस सबके पीछे आयुष बर्वे के पिता का हात है। ईशान को जब सारी सच्चाई का पता चल जाता है तब ईशान बोर्ड डिरेक्टर मेंबर्स की मीटिंग रखता है और आयुष के पिता के ऊपर इल्जाम लगता है।
Ghum hai kisike pyar maii
Ghum hai kisike pyar maii: लेकिन आयुष के पिता ईशन के इस इल्जाम को नकारता है और उलटा ईशान पर ही इल्जाम लगता है, और तभी जब सवी आयुष को अपना गुनाह काबुल करने के लिए आवाज उठती है तब जेक आयुष का गुनाह साबित हो जाता है। और ईशान आयुष को कॉलेज से निकाल देता है। और सवी को इंसाफ मिलता है।
बज मीटिंग ख़तम हो जाती है। ताबिशन कॉलेज में न्यूज़ रेपोटर के सामने सच्चाई का खुलासा कर देता है। आयुष के सभी दोस्तो को वार्निग देता है की दोबारा ऐसा कभी नहीं होना चाहिए। और सभी लोग वह से चले जाते है। ऑफिस के बहार जाने के बाद आयुष सवी को रस्ते में रोककर अपने किये की माफ़ी मांगता है। सवी को ईशान से आयुष को कोलेज से न निकले इसके बारे में बात करता है।
Ghum hai kisike pyar maii Today Episode
Ghum hai kisike pyar maii:जब आयुष सवी से माफ़ी मांग रहा होता है तब दूर्वा आयुष को रोकते हुए कहती है तुम सवी से माफ़ी क्यों मांग रहा है। लेकिन आयुष दूर्वा पर भड़क जाता है कहता है की यह सब उसकी वजह से हुवा है। ऐसा कहर सवी से हात जोड़ कर माफ़ी मांगता है। तब सवी आयुष को माफ़ी देने के लिए एक शर्त रखती है , और आयुष को उसकी सभी शर्त को मान जाता है।
Today Cast
अगले भाग में हम देखते है की आयुष अपने हात में इक बोर्ड लेकर उसपे माफीनामा लिखकर पुरे कॉलेज में घूमने लगता है। और तभी सवी ईशान से जाकर कहती है की आयुष को कॉलेज से ना निकाले इस बात पर ईशान भड़क जाता है। और रावसाहेब को आयुष को कॉलेज से नकालने रोकता है।
इस बात से अपसेट हो जाता है और वो वहा से निकल जाता है। और घर पर एके ईशान दूर्वा पर भड़क जाता और दूर्वा को एक छपते के लिए कॉलेज से और कॉलेज कैंपस से निकाल देता है। तभी वह रावसाहेब आकर ईशान को रोकते है इसके आगे की जानकरी के लिए बने रहे हमारे साथ ,बात तक के लिए धन्यवाद।
Read More:- वक्त से पहले बुढ़ापे को रखे दूर :बादाम (Almonds)खाने के फायदे,कच्चा बादाम खाने से क्या फायदा होता है.