आप सभी जानते हैं कि आजकल लोग ऑनलाइन शॉपिंग करनी हो या ऑफलाइन कुछ खरीदना हो, तो आजकल ज्यादातर लोग हर जगह क्रेडिट कार्ड credit card या डेबिट कार्ड debit card लेकर जाते हैं इन कार्ड का फायदा यह है कि आपको हमेशा अपने साथ कैश लेकर नहीं चलना होता है. कुछ लोग इन दोनों को एक ही चीज़ के रूप में लेते हैं। क्योंकि इन दोनों का इस्तेमाल पेमेंट के लिए किया जाता है,पर ऐसा नहीं है क्रेडिट कार्ड credit card और डेबिट कार्ड debit card में कुछ अंतर हैं जिनके बारे में आपको जानना बहुत ही जरूरी है , वह क्या है, आज हम आपको इसके बारे में ही बताएंगे चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.
DEBIT CARD क्या होता हैं?
आपको बता दें कि डेबिट कार्ड debit card प्लास्टिक से बना होता है. जिसे बैंक जारी करता है. डेबिट कार्ड debit card बनवाने के लिए आपके पास सेविंग या करंट बैंक अकाउंट होना जरूरी है. अगर आपका बैंक में खाता नहीं खुला है, तो आप यह कार्ड नहीं ले पाएंगे। भारत में ज्यादा एटीएम ATM कम डेबिट कार्ड debit card का ही इस्तेमाल किया जाता है। यानी जो हमारे पास एटीएम ATM कार्ड होता है. जिससे हम एटीएम मशीन ATM machine में डालकर पैसे निकालते हैं। उसे ही डेबिट कार्ड debit card के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. डेबिट कार्ड debit card से जब कोई ऑनलाइन या ऑफलाइन ट्रांजैक्शन करता है ,तो वह पैसे तुरंत उसके बैंक अकाउंट से काट लिए जाते हैं। आसान भाषा में बताया जाए तो इस कार्ड से आप अपने पैसे से ही इस्तेमाल करते हैं और उतने ही पैसे खर्च कर पाएंगे जितना कि आपके अकाउंट में हैं। डेबिट कार्ड debit card के लिए भी कई बैंकों कुछ फीस भी चार्ज करते हैं. भारत में एसबीआई, पीएनबी, आईसीआईसीआई एचडीएफसी SBI, PNB, ICICI HDFC,आदि सभी बैंक डेबिट कार्ड debit card की सुविधाएं अपने ग्राहकों को देते हैं. डेबिट कार्ड debit card कई प्रकार के होते हैं। जो अलग-अलग डेबिट कार्डdebit card सर्विस प्रोवाइडर होता है जिनमें Visa, Mastercard, Maestro और Rupay Debit Card प्रमुख है.
डेबिट कार्ड कितने प्रकार का होता है?
बैंक अपने कस्टमर को डेबिट कार्ड की सुविधा देने के लिए डेबिट कार्ड सर्विस प्रोवाइडर कंपनी के जुड़े होते हैं. जो बैंक का डेबिट कार्ड देते हैं. डेबिट कार्ड के प्रकार की बात की जाए तो वैसे डेबिट कार्ड के कई अलग-अलग प्रकार भारत में पाए जाते हैं उन्हें अलग अलग तरीके से इस्तेमाल किया जाता है जो कि इस प्रकार है.
On the basis of technology
1. Contactless Debit Card– इन debit cards में जिस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है। उसे रेडियो फ्रिकवेंसी आईडेंटिफिकेशन Radio Frequency Identification कहा जाता है। इसका मतलब secure transactions करने के लिए किया जाता है इसमें कार्ड के द्वारा ट्रांजैक्शन बस एक टेप में किया जाता है.
2. Magnetic Stripe Debit card– इस टेक्नोलॉजी में tiny iron based particles का इस्तेमाल होता है। एक magnetic band में इसे स्वाइप कार्ड swipe card भी कहा जाता है। वह इसे आसानी से magnetic reading head द्वारा स्वाइप किया जाता है किसी भी transaction के लिए.
3. Chip और Pin Debit card- इस डेबिट कार्ड में ज्यादा evolved version की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें एक chip होती है जो कि डाटा को स्टोर करती है। और transact करती है encrypted format में वहीं से प्रत्येक ट्रांजैक्शन को पूर्ण करने के लिए PIN (Personal Identification Number)की जरूरत होती है.
Read More: DMCA ka Full Form Kya Hota Hai
II. Based on usage
1. Prepaid Debit Card– यह कार्ड दूसरे डेबिट कार्ड के विपरीत किसी भी अकाउंट के साथ link नहीं होते हैं. इस कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए आपको एडवांस में ही इसमें पैसे लोड करने होते हैं, फिर आप चाहे उस पैसे का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे कॉमन फॉर्म common form में प्रीपेड डेबिट कार्ड कहते हैं.
2. International Debit Card– यह एक ऐसा डेबिट कार्ड है जिसका इस्तेमाल आप विदेश में ट्रांजैक्शन करने के लिए भी कर सकते हैं और साथ में पैसे भी निकाल सकते हैं विदेश में के एटीएम में। और Debit Card को International prepaid Debit card कहा जाता है.
3. Virtual Debit Card–एक तरह का फिजिकल डेबिट कार्ड नहीं होता है बल्कि इन्हें आसानी से फोन और internet द्वारा एक्सेस किया जाता है। ऑनलाइन पेमेंट भरने के लिए.
4. Business Debit Card –यह वह डेबिट कार्ड होते हैं जो कि सिर्फ कॉर्पोरेट लोग ही इसका इस्तेमाल करते हैं वह केवल अपने बिजनेस में ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
III. Based on payment platform
1. Visa Debit Card-यह कैसा डेबिट कार्ड debit card होता है. जिसे की वीजा visa के द्वारा दिया जाता है. वीजा visa एक पेमेंट प्लेटफार्म है. जो कि based है नॉर्थ अमेरिका से यह कार्ड ऑफर करती है एक Verified by Visa (VbV) platform सभी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए होती है.
2. Visa Electron Debit Card– इस वीजा डेबिट कार्ड को बेहन भी कहा जाता है इसमें जो थोड़ी अलग फीचर होती है। वह है कि इसमें आपको अकाउंट में फंड अवेलेबल funds available होना चाहिए। जब आप इस कार्ड का इस्तेमाल पेमेंट देने के लिए कर सकते हैं क्योंकि इसमें कोई और ओवर ड्राफ्टलिमिट overdraft नहीं होती है.
3. Maestro Debit Card–इसे पूरी दुनिया में मास्टर कार्ड MasterCard का ट्रेडमार्क trademark के तौर पर जाना जाता है. इसमें डेबिट कार्ड पिन Debit card PIN की जरूरत होती है. किसी भी ट्रांजैक्शन को कंप्लीट करने के लिए.
4. Master Debit Card– यह इस प्रकार कार्ड का कारण होता है। जिसमें आपको एक सुरक्षित और कन्वेनिएंट convenient डेबिट कार्ड का यूज कर सकते हैं किस भी एटीएम में.
5. RuPay Debit Card–यह कैसा डेबिट कार्ड है जिस को लांच किया गया था डोमेस्टिक कार्ड domestic card के तौर पर एनपीसीआई NPCI के द्वारा यह सपोर्ट करता है।
How does Debit Card work?
हम डेबिट कार्ड का यूज आसानी से कहीं भी कर सकते हैं. वह ऑनलाइन शॉपिंग करनी हो या ऑफलाइन किसी को पेमेंट करनी हो। तो आप डेबिट कार्ड के द्वारा ही घर बैठे कर सकते हैं। आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है। यह काम क्रेडिट कार्ड की तरह ही करता है. लेकिन इसमें आपको आपके अकाउंट में पैसा होना जरूरी है तभी आप डेबिट कार्ड का इस्तेमाल ऑनलाइन और ऑफलाइन कर सकते हैं.