आज के टाइम में भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में स्टूडेंट अपने भविष्य को लेकर दुविधा में फंसे रहते हैं आजकल इतने सारे करियर ऑप्शन हो चुके हैं कि एक नॉर्मल स्टूडेंट के लिए इन सभी को कोर्स में से अपना भविष्य के लिए एक बेहतर कोर्स को चुनना काफी मुश्किल भरा होता है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल लोग पढ़ लिखकर कुछ ना कुछ बनना चाहते हैं कोई इंजीनियर कोई डॉक्टर बनना चाहता है कई युवा सीए बनने का सपना देखते हैं, लेकिन इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।
उसे सीए बनना कैसे शुरू करना चाहिए, उसे किस तरह की पढ़ाई करनी चाहिए, और अपनी तैयारी में कैसे करना चाहिए और सीए बनने के लिए उसे कौन सी प्रवेश परीक्षा पास करनी चाहिए? तो आज हम आपको बताएंगे CPT के बारे में CPT का फुल फॉर्म क्या होता है, CPT करने के क्या फायदे हैं। CPT को हिंदी में क्या कहते हैं। इसके बारे में हम आपको जानकारी देंगे।
CPT की फुल फॉर्म
सीपीटी CPT का फुल फॉर्म Common Proficiency Test है, इसे हिंदी में समान्य प्रवीणता परीक्षा कहा जाता है। यह एक प्रकार की परीक्षा है जो भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान Institute of Chartered Accountants of India द्वारा संचालित की जाती है जो चार्टर्ड अकाउंटेंसी के लिए ली जाने वाली परीक्षाओं का पहला स्तर है।
CPT क्या है
अगर आप चार्टर्ड अकाउंटेंट Chartered Accountant बनना चाहते हैं तो आपके लिए 12वीं के बाद सीपीटी CPT कोर्स करना अनिवार्य है। सीपीटी CPT परीक्षा पास करने के बाद आप सीए CA बनने की अगली प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। इस परीक्षा के जरिए आपको सीए CA की डिग्री मिलती है।
CPT के लिए योग्यता
आपको पहले इस परीक्षा के लिए निर्धारित योग्यता को पास करना होगा। इस कोर्स के लिए 10वीं की परीक्षा पास करने के बाद आप इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स Institute of Chartered Accountants में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। लेकिन इस परीक्षा में बैठने के लिए आपको 12th कक्षा 50% अंकों के साथ पास करनी होगी। अगर आपके पास यह योग्यता है तो आप सीपीटी CPT परीक्षा देकर सीए CA बनने के अपने सपने को आसानी से पूरा कर सकते हैं।
Read More: UAT ka Full Form Kya Hota Hai
सीपीटी CPT की बात करें तो इसकी फीस करीब 600 रुपये है। इसकी परीक्षा जून से दिसंबर तक आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में ग्रेजुएशन graduation और पोस्ट ग्रेजुएशन post graduation करने वाले छात्रों को छूट दी जाती है।
CA के कोर्स के बारे में
आपको बता दें कि अगर आप सीए बनना चाहते हैं तो आपके लिए CPT एग्जाम देना अनिवार्य है। सीपीटी CPT परीक्षा पास करने के बाद आपको सीए CA का कोर्स मिलता है, जिसे करने में करीब 4 से 5 साल का समय लगता है। फाइनल कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको 5 साल मिलते हैं, यानी यह 5 साल के लिए वैलिड valid रहता है।
अगर आप 5 साल तक इसके फाइनल कोर्स final course में पास नहीं हो पाते हैं तो आपको फाइनल कोर्स final course के लिए दोबारा आवेदन करना होगा। इस कोर्स की फीस 32300 रुपये निर्धारित की गई है। गौरतलब है कि सीए फाइनल CA final में रजिस्ट्रेशन के बाद आपको 4 महीने तक का स्टडी टाइम मिलता है। इसके बाद सीए फाइनल परीक्षा CA final exam आयोजित की जाती है।
CPT EXAM कैसे होता है
- सीपीटी परीक्षा में 4 विषय होते हैं:-
- Accounting
- Mercantile Laws
- General Economics
- Quantitative Aptitude
यह परीक्षा 2 सत्रों sessions में विभाजित है, और प्रत्येक सत्र sessions के लिए 2 घंटे का समय दिया गया है। जैसा कि आप जानते हैं, सीपीटी एक objective type test की परीक्षा है, और इसमें negative marking भी है। इसलिए आपको इस पेपर को सही तरीके से हल करना होगा। सोच-समझकर ही सोचना पड़ता है।
आपको इस परीक्षा के प्रत्येक विषय में कम से कम 40% अंक प्राप्त करने होंगे। सीपीटी CPT परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है, इसकी पहली परीक्षा जून महीने में और दूसरी परीक्षा दिसंबर में होती है। यदि आप जून की परीक्षा नहीं दे पा रहे हैं या पास नहीं कर पा रहे हैं तो आप एक दिसंबर के लिए जा सकते हैं।
CPT के लिए कैसे करें आवेदन
यदि आप इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको आईसीएआई ICAI के साथ सीपीटी CPT के लिए पंजीकरण registration करना होगा, और इस पंजीकरण registration के कुछ दिनों के बाद, आईसीएआई द्वारा स्वीकृति पत्र acceptance letter और इसकी पुस्तकें डाक द्वारा आपके घर भेज दी जाएंगी।
Read More: Whatsapp ka Hindimaii Kya Mtlab Hota Hai
जिन छात्रों ने ग्रेजुएशन पास किया है (कॉमर्स में न्यूनतम 55% और अन्य में न्यूनतम 60% अंक) उन्हें सीपीटी CPT (Entrance Test) देने की आवश्यकता नहीं है, वह लोग डायरेक्ट आई पी सी सी कोर्स से जमा कर सकते हैं इसके लिए आईपीसीसी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा.
यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप उसे कमेंट करके हमें बता सकते हैं यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं.