क्या आप जानते हैं कि सीए CA का फुल फॉर्म क्या होता है आज हम आपको इस पोस्ट में सीए CA की फुल फॉर्म के बारे में बताएंगे। आपको बता दें कि सीए 12वीं कक्षा पास करने के साथ ही छात्रों के लिए भविष्य में सीए CA की पढ़ाई के रास्ते खुल जाते हैं। इसके लिए प्रत्येक वर्ष देश में लाखों छात्र सीए CA की परीक्षा पास करके सीए बन जाते हैं. सीए के विषय में एक कॉमर्स स्टूडेंट को ज्यादा जानकारी है लेकिन यदि आप भी सीए CA को प्रोफेशन के रूप में चुना चाहते हैं और सी ए का फुल फॉर्म जानना चाहते हैं। तो आज हम आपको सीए CA के बारे में ही बताएंगे। क्योंकि इसलिए कि जॉब करना बेहद सम्माननीय मानी जानती है। इसलिए शब्द को हम रोजाना जिंदगी में सुनते रहते हैं परंतु असल में अनेक लोगों का यह पता नहीं है कि सीए CA की फुल फॉर्म क्या होती है सीए CA को हिंदी में क्या कहते हैं। इसलिए आज हम सी ए CA की फुल फॉर्म के बारे में जानेंगे।
CA का फुल फॉर्म
सीए CA की फुल फॉर्म की बात की जाए तो उसे फुल फॉर्म चार्टर्ड अकाउंटेंट “Charted Accountant” होता है. सीए CA एक प्रोफेशनल कोर्स है और इस कोर्स में आपको हिसाब किताब के बारे में सिखाया जाता है भारत में यह एक अच्छी पोस्ट मानी जाती है. वास्तव में CA की एक मुख्य कंपनी में एकाउंटिंग का कार्य करता है. जो एक कंपनी का हिसाब किताब रखता है। एक चार्टर्ड अकाउंटेंट “Charted Accountant” का कार्य कंपनी में वित्तीय क्षेत्र से जुड़े सभी कार्य जैसे बैंक बैलेंस शीट तैयार करना टैक्स रिटर्न करना के साथ-साथ कंपनी के बिज़नेस Account, टैक्स इत्यादि से संबंधित Financial सलाह देना होता है.
आपको बता दें कि जिस तरह भारत में डॉक्टर ,इंजीनियर को एक सम्माननीय पद माना जाता है उसी प्रकार एक चार्टर्ड अकाउंटेंट chartered accountant को भी उसकी पोस्ट के लिए सम्मान दिया जाता है. इसलिए देश के लाखों युवा हर साल सीए की तैयारी करते हैं और मन लगाकर सीए CA की परीक्षा पास करके सीए CA बन के दिखाते हैं। आपको बता दें कि आजकल आप किसी भी कंपनी में जाएं प्राइवेट हो या गवर्नमेंट एक कुशल फाइनेंसियल अकाउंटेंट financial accountant की आवश्यकता पड़ती ही है.
सीए CA का पूरा नाम
आपको बता दें कि सीए CA शब्द का अंग्रेजी शब्द है परंतु इसे हम चार्टर्ड अकाउंटेंट के “Charted Accountant” नाम से भी जानते हैं हिंदी भाषा में इसे मुनीम कहते हैं जिस प्रकार पहले जमाने में मुनीम कार्य हिसाब किताब रखते थे उसी तरह आज के जमाने में लोग इसे सीए के नाम से जानते हैं जिसे हम “Charted Accountant” कहते हैं.
Read More: BA ka Full Form Kya Hota Hai
CA का क्या कार्य
आपको बता दें कि यह क्या काम है फाइनेंसियल स्टेटमेंट पर नजर रख रखना तथा जोखिम को भी analyze करना होता है. अकाउंटिंग स्टेटमेंट को तैयार करना तथा उसका निर्माण करना CA के द्वारा ही किया जाता है इसके साथ ही सीए CA कंपनी में टैक्स प्लैनिंग बिजनेस ट्रांजैक्शन इत्यादि की भी सलाह देता है.
CA Day कब एवं क्यों मनाया जाता है?
आपको बता दें कि ca डे 1 जुलाई को मनाया जाता है क्योंकि पहली बार वर्ष 1949 में शूट ऑफInstitute of Charted Accountants of india आधार आईसीएआई ICAI की स्थापना इसी दिन हुई थी। इसलिए इस दिन को हम ca या चार्टर्ड अकाउंटेंट डे के रूप में मनाते हैं.
Facts about ICAI
भारतीय संसद अधिनियम 1949 के तहत आईसीएआई ICAI अब तक का सबसे पुराना प्रोफेशनल बॉडी professional body में से एक है.CPA मतलब American Institute of certified Public accountants के बाद ICAI भारत का नहीं बल्कि पूरी दुनिया का सबसे बड़ा लेखा निकाय है.
इसलिए ICAI रिजर्वेशन अर्थात आरक्षण मुक्त है इसमें पदाधिकारियों का चयन किया जाता है बिना किसी आरक्षण मापदंड के बगैर।
आईसीएआई ICAI का पहला सर्टिफिकेट सर्वप्रथम सीए गोपालदास कबाडिया को दिया गया है जो कि आई सी ए ICAI के पहले प्रेसिडेंट के रूप में भी माने जाते हैं.
आजकल आर्ट्स स्ट्रीम वाले बीसीए करना चाहते हैं लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि वह arts लेकर भी सीए CA बन सकते हैं तो इसका जवाब है हां यदि आपके पास arts सब्जेक्ट है तो आप 12 वी के बाद एंट्रेंस एग्जाम देकर भी सीए कर सकते हैं.
आपको बता दें कि कोई भी विद्यार्थी 12वीं कक्षा पास करने के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट का एग्जाम दे सकता है. यहां पर ध्यान रखने योग्य बात यह है कि यदि आप स्कूल में है तो आप भविष्य में सीए CA बनने का सपना देख रहे हैं। तो दसवीं के बाद कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ाई करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. क्योंकि इसलिए में अधिकतर कॉमर्स के सब्जेक्ट की पढ़ाई जाते हैं लेकिन यदि आप 11वीं क्लास में आर्ट्स ले लेते हैं तो ऐसे में आप को सीए CA सब्जेक्ट पढ़ने के लिए कोचिंग लेनी होगी तभी आप सीए CA का एग्जाम क्लियर कर पाएंगे। क्योंकि इसका पहला एग्जाम सीपीटी Common Proficiency Test विद्यार्थियों के लिए आसान नहीं होता है यह कड़ी मेहनत के बाद ही पास किया जा सकता है.
CA बनने के बाद सैलरी
लोगों के मन में सवाल होता है कि उन्होंने सीए कर लिया है उनके बाद सीए की सैलरी उन्हें कितनी मिलेगी आपको बता दें कि भारत में सीए पैकेज की बात की जाए तो वह 600000 से 700000 से लेकर 30 लाख तक के बीच होता है यदि इंटरनेशनल पैकेज की बात की जाए तो यह 7500000 तक हो सकता है.
आपको बता देते हैं यदि आप सीए CA बनना चाहते हैं तो आपको पहले ही दसवीं क्लास में अपने मन में आप को सीए CA बनने का लक्ष्य तय करना होगा, क्योंकि आपको 11th में जाकर सीए CA के सब्जेक्ट ही सेलेक्ट करने होंगे। क्योंकि आपकी तैयारी पहले से ही होगी तो आप सीए CA की परीक्षा आसानी से पास कर पाएंगे और सीए बन पाएंगे।
यदि आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।