आपको बता दें कि b.a. का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ आर्ट्स होता है b.a ग्रेजुएशन लेवल का पाठ्यक्रम है जो आमतौर पर 3 साल की अवधि के लिए होता है जो स्टूडेंट b.a. करना चाहता है वह 12वीं कक्षा करने के बाद बीए b.a. कर सकता है b.a. करने के लिए आपको सिर्फ 12वीं में आर्ट लेने की जरूरत होती है. आप 12वीं में आर्ट्स लेने के बाद b.a. कर सकते हैं.
बीए भारत में उपलब्ध सबसे पुराना ग्रेजुएशन लेवल पाठ्यक्रमों में से एक है। आज तक यह पाठ्यक्रम भारतीय छात्रों जो विशेषकर आर्ट्स में रुचि रखते हैं उनके बीच में बहुत ही लोकप्रिय हैं। जैसे कि आप सभी जानते हैं कि यह प्रोग्राम गैर तकनीकी विषयों पर आधारित है यह कोर्स 3 साल की अवधि के लिए होता है इसे आप आसानी से कर सकते हैं
b.a. 1st डिग्री है जो विश्व भर में सबसे पुरानी और सबसे प्रसिद्ध डिग्री मानी जाती है यह कोर्स लगभग सभी देशों में करवाया जाता है प्रत्येक देश में इसकी अवधि अलग-अलग हो सकती है भारत में इसकी अवधि 3 वर्ष की है बी ए कोर्स को एक अच्छा कोर्स माना जाता है भारत में 12वीं के बाद जिसे ग्रेजुएशन प्रोग्राम में सबसे अधिक एडमिशन होते हैं वह b.a. होते हैं. यह कोर्स आसान होता है। इसलिए लोग दिए करना ज्यादा पसंद करते हैं.
बीए का फुल फॉर्म (BA FULL FORM)
आपको बता दें कि b.a. का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ आर्ट्स “Bachelor of Arts” होता है हिंदी में भी इसे बैचलर ऑफ आर्ट्स ही कहते हैं यदि आप बीए करना चाहते हैं, तो आप 12वीं के पास b.a. कर सकते हैं क्योंकि यह विश्व का सबसे लोकप्रिय कोर्स होता है इसे सबसे ज्यादा लोग करना पसंद करते हैं.
Read More: CA ka Full Form Kya Hota Hai
बीए BA का मतलब
बीए BA डिग्री धारक को बैचलर ऑफ आर्ट्स के रूप में भी जाना जाता है इस डिग्री को प्रत्येक देश के द्वारा कराया जाता है आप किसी भी देश में चले जाइए आप भी आसानी से कर सकते हैं.. इस डिग्री को पास करने के बाद आप ग्रेजुएशन लेवल के माने जाते हैं। उसके बाद आप कहीं भी आगे पढ़ाई कर सकते हैं हालांकि कई देशो के अनुसार इस कोर्स के वर्षों में कहीं पर 4 वर्ष कहीं पर यह 5 वर्ष का भी होता है भारत में एक ओर से आपको 3 वर्ष का मिलेगा।
बीए BA के लिए योग्यता
यदि आप भी ba करना चाहते हैं तो आपको 12 वीं पास होना अनिवार्य है मानता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से आप विज्ञान कला या अन्य किसी स्ट्रीम के साथ 12 वीं परीक्षा पास कर सकते हैं और आप ba किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से कर सकते हैं.
बीए BA के विषय
बी ए BA कोर्स में स्टूडेंट को केवल 3 वर्षों का अध्ययन करना होता है इसमें अंग्रेजी गणित ,समाजशास्त्र ,भूगोल शिक्षा शास्त्र ,इतिहास इत्यादि विषय शामिल होते हैं हमने आपको एक लिस्ट दी है जिससे कि आप अपने शिक्षा और उसी के अनुसार अपने सब्जेक्ट बीए के लिए चुन सकते हैं.
इतिहास
शिक्षा
अर्थशास्त्र
भूगोल
संस्कृत
नागरिक सास्त्र
साहित्य
पुरातत्त्व
मनुष्य जाति का विज्ञान
हिंदी
जर्मन
अंग्रेज़ी
फ्रेंच
दर्शन
मनोविज्ञान
गणित
पुस्तकालय विज्ञान
राजनीति विज्ञान
सार्वजनिक प्रशासन
BA Specialization Programs
इतिहास और पुरातत्व में बीए
हिंदी में बीए
मानविकी में बीए
वित्त में बीए
विदेशी भाषाओं में बीए (उदाहरण- फ्रेंच)
क्षेत्रीय भाषाओं में बीए (उदाहरण- मलयालम)
पत्रकारिता और जनसंचार में बीए
दृश्य संचार में बीए
साहित्य में बीए
दर्शनशास्त्र में बीए
संगीत में बीए
थिएटर में बीए
योग और प्राकृतिक चिकित्सा में बीए
पर्यटन और आतिथ्य प्रबंधन में बीए
पुस्तकालय विज्ञान में बीए
फोटोग्राफी में बीए
एप्लाइड साइंस में बीए
विज्ञापन में बीए
ललित कला में बीए
गणित में बीए
खुदरा प्रबंधन में बीए
फैशन मर्चेंडाइजिंग में बीए
पाक विज्ञान में बीए
नृविज्ञान में बीए
गृह विज्ञान में बीए
होटल प्रबंधन में बीए
कंप्यूटर अनुप्रयोगों में बीए
वित्त और बीमा में बीए
इंटीरियर डिजाइनिंग में बीए
मनोविज्ञान में बीए
अर्थशास्त्र में बीए
एनिमेशन और मल्टीमीडिया में बीए
बीए BA के बाद रोजगार के क्षेत्र
बीए BA में सफल होने के बाद रोजगार के लिए आपके लिए कई क्षेत्रों ओपन हो जाते हैं आप किसी भी क्षेत्र में जाकर अपना करियर बना सकते हैं आप एक अर्थशास्त्री इतिहासकार, शिक्षाविद। राजनीतिक विज्ञान इत्यादि के रूप में कार्य कर सकते हैं.
न्यूज मीडिया
लोक निर्माण
पैरवी करने वाली फर्में
परामर्शी
व्यापारिक घरानों
आग बुझाने का डिपो
निर्यात कंपनियां
विदेश मामले
औद्योगिक घरानों
प्रकाशन फर्म
फील्ड रिसर्च फर्म
आर्थिक विकास
नगर योजना
बैंकों
पुलिस
पर्यटन
कानूनी संस्था
प्रबंध
शैक्षणिक संस्थान
वित्तीय संगठन
बहुराष्ट्रीय कंपनियां
राजनीतिक संगठन
विपणन अनुसंधान फर्म
BA course के बाद उम्मीदवार अपना सकते हैं:
Content writing: आप यह करने के बाद कंटेंट राइटिंग का काम कर सकते हैं वह भी अपने घर बैठे इसमें सिर्फ आपको कंपनी के द्वारा बताए हुए टॉपिक को सर्च करना है और उसके बारे में आर्टिकल लिखना है आर्टिकल 1000 वार्ड का भी हो सकता है जिसको आपको पेमेंट मिलती है.
Social worker: आप सोशल वर्कर वनकर भी पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आप को एक एनजीओ में शामिल होना पड़ेगा और वहां पर उनके द्वारा बताए गए हैं कार्यक्रम में भाग लेकर आप एनजीओ से पैसा कमा सकते हैं और गरीब लोगों की मदद भी कर सकते हैं
भारत में प्रसिद्ध बीए BA कोर्स
अर्थशास्त्र में कला स्नातक
दर्शनशास्त्र में कला स्नातक
सामाजिक विज्ञान में कला स्नातक
समाजशास्त्र में कला स्नातक
इतिहास में कला स्नातक
समाजशास्त्र में कला स्नातक
भूगोल में कला स्नातक
राजनीति विज्ञान में कला स्नातक
शारीरिक शिक्षा में कला स्नातक
लोक प्रशासन में कला स्नातक
बीए के प्रसिद्ध कॉलेज
सिम्बायोसिस कॉलेज, पुणे
लोयोला कॉलेज, चेन्नई
हंस राज कॉलेज, दिल्ली
प्रेसीडेंसी कॉलेज, कोलकाता
क्राइस्ट कॉलेज, बैंगलोर
स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली
जेवियर्स कॉलेज, मुंबई
सोफिया कॉलेज फॉर विमेन, मुंबई
जेवियर्स कॉलेज, अहमदाबाद
लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन, दिल्ली
हमने इस पोस्ट में आज जाना कि b.a. का फुल फॉर्म क्या होता है बी ए का कोर्स कैसे कर सकते हैं b.a. कोर्स की अवधि क्या होती है. यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले अगर आपको कोई सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।