B.Tech का full form बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी है। इसे हिंदी में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी कहा जाता है। B.Tech एक बहुत ही लोकप्रिय इंजीनियरिंग कोर्स है। आज के समय में बहुत से ऐसे छात्र हैं जो 12वीं पास करने के बाद B.Tech कोर्स करना चाहते हैं। 12वीं पास करने के बाद ज्यादातर स्टूडेंट्स की पहली पसंद B.Tech कोर्स होता है और वे इंजीनियरिंग लाइन में ही अपना करियर बनाने की सोचते हैं। B.Tech एक बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स Bachelor of Engineering Degree Course है जो पूरे 4 साल की अवधि का है। अगर आप कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहते हैं या सिविल इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आप B.Tech कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
तो चलिए आपको बताते हैं कि बीटेक B.Tech क्या होता है, बीटेक B.Tech कोर्स में कैसे अप्लाई कर सकते हैं इसके करने की क्या फायदे होते हैं.
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बीटेक BTech में आपका बहुत सारे कोर्स मिलते हैं। जिसमें कि आपका अपनी मर्जी के मुताबिक कोई भी कोर्स Courses चुन सकते हैं. इसमें आपको जिस विषय में पढ़ाई करनी है वह आप Courses कर सकते हैं और उसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं. हमें हम आपको कुछ ब्रांच branches बता रहे हैं जिसे आप देखकर चुन सकते हैं.
B.Tech Popular Course
B.Tech in Civil Engineering (CE)
B.Tech in Mechanical Engineering (ME)
B.Tech in Information Technology (IT)
B.Tech (Computer Science & Engineering)
B.Tech (Electrical & Electronics Engineering)
B.Tech in Computer Science & Engineering (CSE)
B.Tech in Electrical and Electronics Engineering (EEE)
What Educational Qualification Required for B.Tech Course
B.Tech कोर्स करने के लिए छात्रों के पास कुछ शैक्षिक योग्यता educational qualifications होनी चाहिए। इसमें एडमिशन admission लेने के लिए छात्रों का 12वीं फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ्स सब्जेक्ट Physics, Chemistry and Maths subjects के साथ पास होना जरूरी है। आसान शब्दों में कहा जाए तो इसमें एडमिशन admission लेने के लिए छात्रों को 12वीं में कम से कम 60 percent अंक होने चाहिए।
How to do B.Tech Course
जैसे आपको पता चल ही गया होगा कि B.Tech में कई कोर्स courses होते हैं। B.Tech करने के लिए आपके पास बहुत सारे विकल्प options हैं, आप सरकारी कॉलेज government college और प्राइवेट कॉलेज private college में से किसी एक में अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। B.Tech कोर्स करने का कोई एक तरीका नहीं है, आपके सामने कई विकल्प options हैं। जिससे आप अपना कोर्स courses कर सकते हैं। आप किसी भी कॉलेज को डोनेशन donation देकर भी B.Tech कोर्स में एडमिशन admission ला सकते हैं या फिर एंट्रेंस एग्जाम entrance exam पास करके इस कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं।
B.Tech Course Duration
B.Tech कोर्स course को पूरा करने के लिए छात्रों को 4 साल का समय लगता है। यह कोर्स course पूरी तरह से तकनीकी technical होने के लिए जाना जाता है, यह कई विषयों subjects के बारे में जानने और उनके बारे में पढ़ने read का मौका देता है। इस कोर्स course के दो भाग हैं, पहला थ्योरी theory और प्रैक्टिकल practical दोनों ही बहुत महत्वपूर्ण हैं। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि छात्र इस कोर्स को बारीकी से पढ़ें ताकि इसे समझने में कोई दिक्कत न हो।
Read More: SMS ka Full Form Kya Hai
अब तो आपको पता चल ही गया होगा कि आप B.Tech कोर्स कैसे कर सकते हैं। अब हम आपको बताना चाहेंगे कि आप B.Tech के बाद क्या कर सकते हैं। क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि कई छात्र B.Tech कोर्स करने के बाद सीधे नौकरी के लिए आवेदन करते हैं तो कुछ छात्र यह सोचने लगते हैं कि B.Tech करने के बाद क्या किया जाए। आप B.Tech करने के बाद आप M.Tech भी कर सकते है। M.Tech करने के बाद आपकी importance बहुत बढ़ जाती है।
How to take Admission in B.Tech
यदि आप बीटेक B.Tech में एडमिशन admission लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले टॉप कॉलेज के एंट्रेंस एग्जाम entrance exam से गुजरना होगा। जिसके देने के बाद आप और कॉलेज में एडमिशन admission ले सकते हैं। हम आपको कुछ लिस्ट दे रहे हैं जिसे देख कर आप उस में अप्लाई कर सकते हैं.
JEE Main- for IITs, NITs, and other top colleges in India
JEE Advanced – Only for IITs
BITSAT – For BITS Pilani College
SRMJEEE- For SRM Group of Colleges
VITEEE – For VIT College
MIT- for Manipal Engineering College
For KITEE- Kalinga Engineering College, Bhubaneswar
WBJEE- For West Bengal Engineering Colleges
Read More: AWS ka FUll Form Kya Hai
Top colleges of BTech
भारत में 5000 से अधिक इंजीनियरिंग कॉलेज हैं, जिनमें से अधिकांश निजी इंजीनियरिंग कॉलेज private engineering colleges हैं, कुछ प्रमुख प्रसिद्ध इंजीनियरिंग कॉलेजोंengineering colleges के नाम इस प्रकार हैं-
Indian Institute of Technology Madras
Institute of Technology New Delhi
Indian Institute of Technology Bombay
Indian Institute of Technology Patna
Indian Institute of Technology Kharagpur
Indian Institute of Technology Kanpur
Anna University Chennai
National Institute of Technology Trichy
National Institute of Technology Rourkela
Vellore Institute of Technology, Vellore
SRM Institute of Science and Technology, Chennai
Birla Institute of Technology, Pilani
Manipal Institute of Technology, Manipal
BTech course fee
B.Tech कोर्स के लिए ट्यूशन फीस Tuition fees कॉलेज से कॉलेज में अलग होती है, जहां सरकारी कॉलेजों की ट्यूशन फीस Tuition fees कम होती है, जबकि private colleges की ट्यूशन फीस ज्यादा होती है।
भारत में B.Tech कोर्स की ट्यूशन फीस 40000 प्रति वर्ष से लेकर 500000 प्रति वर्ष तक हो सकती है जो पूरी तरह से कॉलेज और branchपर निर्भर करती है।
Scope of B.Tech course
अगर आप ने किसी अच्छे कॉलेज से पढ़ाई की है, तो आपको भविष्य में अच्छी नौकरी मिल सकती है.
BTech के बाद अच्छी सैलरी के साथ अच्छी नौकरी पाना बहुत आसान हो जाता है।
अधिकांश छात्रों को अच्छी नौकरी मिल जाती है और कुछ को करोड़ों पैकेज में प्लेसमेंट भी मिल जाता है।
कई छात्र इंजीनियरिंग करने के बाद आगे मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी Master of Technology यानी (MTech) कोर्स करते हैं, ताकि वे रिसर्च के क्षेत्र field में जा सकें।
अगर आपको हमारे द्वारा बताए की जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इस अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हैं अगर आपको कोई सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं