यदि आप स्कूल या कॉलेज के स्टूडेंट है तो आपको ऑटोकैड AutoCAD के बारे में जानना आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा जिससे आपके भविष्य में ऑटोकैड AutoCAD के विषय में पूरी जानकारी प्राप्त करके हमें उसके आधार पर ही क्षेत्र में नौकरी या बिज़नेस कर सकते हैं. क्योंकि वर्तमान समय में AutoCAD क्षेत्र का तेजी से विस्तार हो रहा है, और यदि आपके लिए एक बेहतरीन करियर विकल्प बन सकता है। इसलिए ऑटोकैड AutoCAD क्या है, ऑटोकैड AutoCAD कोर्स के बारे में जानकारी तथा इस कला को सीखने के लिए आवश्यक योग्यता की जानकारी के साथ भविष्य में किस तरह फायदेंमंद हो सकता है?
AutoCAD क्या हैं
ऑटोकैड AutoCAD एक 2D तथा 3D Computer Added Design तथा ड्राफ्टिंग सॉफ्टवेयर है. इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल आर्किटेक्चर architecture भवन निर्माण ,उत्पादन आदि में के लिए ब्लूप्रिंट तथा ने इंजीनियरिंग योजनाओं की तैयारी के लिए प्रयोग करते हैं। AutoCAD का उपयोग करने वाले डिजाइनर को“ड्राफ्टर्स” भी कहा जाता है. आसान भाषा में कहें तो ऑटोकैड AutoCAD एक डिजाइन कोर्स होता है. जिसमें किसी वाहन बड़ी बड़ी बिल्डिंग तथा बिजली यंत्र आदि को डिजाइन करने में प्रयोग किया जाता है. इस कोर्स को सफलतापूर्वक करने के बाद आप बिना इंजीनियरिंग कोर्स के भी अच्छी डिजाइन तैयार कर सकते हैं।
History of AutoCAD
आपको बता दें कि ऑटोकैड AutoCAD की शुरुआत वर्ष 1982 में डेक्सटॉप ऐप desktop app के रूप में की गई थी, तथा इसे ऑटोडेक्स Autodesk नामक कंपनी द्वारा विकसित किया गया है. परंतु वर्ष 2010 में ऑटोकैड AutoCAD कंपनी द्वारा मोबाइल ऐप में भी लॉन्च किया जा चुका है. AutoCAD के इतिहास की जानकारी लेते समय यह जानना जरूरी हो जाता है कि ऑटोकैड AutoCAD को करने से पूर्व अधिकतर कार्ड प्रोग्राम मेनफ्रेम कंप्यूटर और मिनी कंप्यूटर mainframe computers and mini computers पर कार्य करते थे. जिनमें प्रत्येक कार्ड CAD ऑपरेटर अलग-अलग ग्राफिक टर्मिनल पर कार्य करता था।
ऑटोकैड AutoCAD के लांच होने से पहले भी लोगों द्वारा भवन वाहन आदि निर्माण से पहले इसकी बनावट तथा डिजाइनिंग की जाती थी. परंतु ऑटोकैड AutoCAD से पहले या डिजाइनिंग हमारे मस्तिक में या किसी पेपर पर बनाई जाती थी। परंतु ऑटोकैड AutoCAD का आविष्कार डिजाइनिंग की दुनिया में क्रांति लेकर आया जिससे किसी ऑब्जेक्ट object के डिजाइन को बेहतर बनाने का किसी वस्तु की कलाकृति बनाने तथा उसे डिजाइन में लोगों के समक्ष प्रस्तुत करने में कामयाबी हासिल हुई.
Read More: Modem ka Full Form Kya Hota Hai
What are the benefits of learning AutoCAD?
AutoCAD में बनाए गए Documents को हम किसी भी कंप्यूटर में आसानी से सेव कर सकते हैं। इसके अलावा AutoCAD का उपयोग करने का लाभ यह है कि हम अपने द्वारा बनाई गई तस्वीरों को किसी भी व्यक्ति के साथ साझा shared कर सकते हैं। और बनाए गए डिज़ाइन को क्लाउड स्टोरेज cloud storage पर आसानी से साझा shared किया जा सकता है। AutoCAD ऑटोकैड में चित्रकारी एक डिज़ाइन बनाने की तुलना में बहुत आसान है,इसमें हम पुरानी डिजाइन को भी नया डिजाइन दे सकते हैं ,जिससे कि समय तथा प्रयास दोनों की बचत होती है। ऑटोकैड AutoCAD सॉफ्टवेयर में कॉपी रोटेटिंग ,स्ट्रैचिंग, स्केल आदि अनेक फीचर्स के जरिए एक बेहतर डिजाइन तैयार करने में मदद मिलती है.
How to Learn AutoCAD Course?
ऑटोकैड AutoCAD सीखना बहुत ही सरल है. ऑटोकैड AutoCAD सीखने के आपके पास आसपास कहीं ऐसे परीक्षण स्थान test places होंगे जहां आप आप आसानी से ऑटोकैड AutoCAD कोर्स को सीख सकते हैं. जैसे कि आप भली-भांति जानते हैं ,कि आज हम इंटरनेट के जरिए कहीं सारी चीजों को घर बैठे ऑनलाइन सीख सकते हैं। उसी प्रकार AutoCAD से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आज हम यूट्यूब से भी इंटरनेट के जरिए कई सारी चीजें घर बैठे सीख सकते हैं. उसी प्रकार AutoCAD से जुड़ी कई सारी वीडियो ट्यूटोरियल को देखकर आप समझ सकते हैं. उसके अलावा आप गूगल पर आज कई सारे ब्लॉग मौजूद हैं. जहाँ ऑनलाइन ऑटोकैडAutoCAD कोर्स से संबंधित जानकारियों के आर्टिकल उपलब्ध हैं. इस प्रकार आप ऑटोकैड AutoCAD डिजाइनिंग designing सीखना प्रारंभ कर सकते हैं तथा एक बेहतर डिजाइनर designer बनने के बाद कौशल skills तथा योग्यतानुसार qualifications आप किसी own business कंपनी में या स्वयं का व्यापार भी शुरू कर सकते हैं.
AutoCAD सीखने के बाद हमें किन क्षेत्रों में नौकरी प्राप्त हो सकती हैं?
AutoCAD Civil
autocad mechanical
autocad structural detailing
AutoCAD Plant3D
AutoCAD Architecture
यहां बताई गई इन मुख्य फील्ड से आप जो सीखना चाहते हैं उस फील्ड में जाकर आप ऑटोकैड AutoCAD सीख सकते हैं और अपने कार्य के अनुभव ले सकते हैं. और किसी भी कंपनी में जॉब कर सकते हैं, या खुद का व्यापार खड़ा कर सकते हैं.
Is graduation necessary to learn AutoCAD?
जी नहीं आप 12वीं कक्षा पास करने के बाद भी ऑटो कोर्स कर सकते हैं तथा किसी भी कंपनी में नौकरी करते समय कंपनी आपके शैक्षिक दस्तावेजों अधिक आपके कौशल को परखती है.
In which companies can you get jobs?
Indian Railways
Tata Motors
Reliance Industrial
ISRO
ऑटोकैड किस कंप्यूटर में इनस्टॉल करें
AutoCAD को इस्तेमाल करने के लिए पावरफुल कंप्यूटर की आवश्यकता होती है. क्योंकि ऑटोकैड AutoCAD और आईएनसी INC के अंतर्गत आने वाले सभी सॉफ्टवेयर रिसोर्स इंटेंसिव होते हैं जिस वजह से उन्हें साधारण कंप्यूटर में रन करना काफी मुश्किल होता है. AutoCAD सॉफ़्टवेयर को 3D मॉडलिंग जैसे बहुत गहन कार्य करने होते हैं।और ऐसे करने के लिए उनका स्मूथ रन अति आवश्यक है. अगर आपको ऑटोकैड इस्तेमाल करते हुए अपनी productivity प्रोडक्टिविटी को बढ़ाना है ,तो इस सॉफ्टवेयर को हाई एंड कंप्यूटर में चलाना बेहतर रहेगा ,क्योंकि इससे इसके इस्तेमाल में आपको एक बेहतर और तेज परफॉर्मेस मिलेगी जो भी आपकी productivity को बढ़ाने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
ऐसे कंप्यूटर सिस्टम जिसके अंदर हम ऑटोकैड AutoCAD को बड़ी आसानी से चला सकते हैं देखिए इनकी लिस्ट।।।।
Lenovo y40
Asus n550
MSI w72
HP ZBook 17G3
Macbook pro
आज हमने आपको बताया कि ऑटोकैड AutoCAD क्या होता है, ऑटोकैड AutoCAD कैसे काम करता है ,ऑटोकैड AutoCAD का आविष्कार कब हुआ यदि आपको हमारे द्वारा दी गई है। सभी जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले अगर आपका कोई सुझाव है, तो आप हमें कमेंट करके भी बता सकते हैं।