जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज के समय में कितने पर लाखों की संख्या में कंटेंट पड़े हुए हैं. यह कंटेंट ऑडियो वीडियो इमेज और चैट के रूप में हो सकते हैं। इन सभी कंटेंट की सुरक्षा के लिए एक नियम की आवश्यकता पड़ती है, जिसके द्वारा आप के कंटेंट को कॉपी ना किया जा सके,यदि आपकी कंटेंट की कोई कॉपी करता है, तो आप उसके विरोध कार्यवाही कर सकते हैं ,आप उसकी कंटेंट या यूट्यूब चैनल में उस कंटेन की को डिलीट करवा सकते हैं, साथ ही उस पर जुर्माना भी लगा सकते हैं. आज हम किसी के बारे में आपको बताने वाले हैं,कि डीएमसीए DMCA क्या होता है, DMCA कैसे इस्तेमाल किया जाता है ,इसके क्या लाभ है तो चलिए आपको इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताते हैं.
डीएमसीए क्या है
आपको बता दें कि डीएमसीए DMCA संयुक्त राज्य अमेरिका की कॉपीराइट नियम है। इस नियम के तहत कंटेंट को कॉपी करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की जा सकती है. इस नियम को वर्ष 1998 में अमेरिका के राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के द्वारा लागू किया गया था। इस नियम का मुख्य उद्देश्य दूसरे के कंटेंट को कॉपी करने पर उसके खिलाफ कार्रवाई करने पर मदद करना है.
DMCA Full Form
DMCA का फुल फॉर्म Digital Millennium Copyright Act है |
How to Use DMCA
डीएमसीए DMCA इस्तेमाल करने के लिए आपको https://www.dmca.com वेबसाइट पर विजिट करना होगा, यहां पर आपको रजिस्टर करना होगा। इस वेबसाइट पर आपको दो प्लान दिए जाते हैं, एक फ्री प्लान दूसरा PRO प्लान। PRO प्लान के लिए आपको एक फीस जमा करनी होगी इसके बाद आप इस PRO प्लान का प्रयोग कर सकते हैं,इस वेबसाइट के द्वारा आपको एक कोड दिया जाएगा। उस कोड को आपको अपनी वेबसाइट में लगाना है. जिसे आप की वेबसाइट डीएमसीए प्रोडक्ट हो जाएगी।
Benefit of DMCA
डीएमसीए DMCA के द्वारा यदि कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट की कोई चीज चुराता है तो क्या कॉपी करता है तो आप उसे रिपोर्ट कर सकते हैं। DMCA का कोड ऐड करने के बाद प्रत्येक वेबपेज के लिए एक सर्टिफिकेट दिया जाता है असली कंटेंट की पहचान बहुत ही आसानी से की जा सकती है.
यह सभी ऑनलाइन ओनर को सुनिश्चित करता है कि उसका कंटेन ऑनलाइन सुरक्षित रहेगा अगर कोई दूसरा व्यक्ति उसकी साइड से कंटेंट कॉपी करता है तो उसके खिलाफ कोई भी कंप्लेन की जा सकती है।
ब्लॉग और वेबसाइट ओनर अपने ब्लॉग पर DMCA सर्टिफिकेट लगा सकते हैं,जिसकी मदद से लाइव कंटेंट और डिजिटल टेक्नोलॉजी टेक्नोलॉजी और टूल्स को मॉनिटर कर सकते है. इसलिए अगर कोई आपका कोई कंटेंट चुराता है तो आप उसकी जानकारी मिल जाएगी।
Raed More: Debit Card ko Hindi me Kya Kehte Hai
How did the DMCA start?
DMCA की शुरुआत 1990 में हुई थी जब peer-to-peer file-sharing फाइल शेयरिंग और दूसरे नयी digital technologies ने facilitate किया था.यह 1996 में एक प्रोसेस शुरू हुई यह एक ऐसी प्रोसेस थे जिसमें हर एक डिजिटल ओनर के पास हक होना चाहिए ताकि वह अपने कंटेंट को दूसरे वेबसाइट से हटवा सके. फिर इस लोक को और बेहतर बनाकर नाम दिया गया डीएमसीए ,जिसे हम डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट Digital Millennium Copyright Act के नाम से जानते हैं.
Main Purpose of DMCA
डीएमसीए DMCA डिजिटल मीडिया को रेगुलेट करती है, और डिजिटल वर्ल्ड में बैलेंस बनाए रखना इसका मुख्य उद्देश्य है Owner, User और डिजिटल माध्यम तीनों चीजों को संरक्षित करती है कि आप डिजिटल वर्ल्ड में सही तरीके से काम कर सकते हैं. डीएमसीए DMCA सभी प्रकार के कॉपीराइट को सॉल्व करती है। जोकि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उभरने की कोशिश करते हैं। DMCA एक्ट का पालन सभी डिजिटल काम करने वाले लोग करते हैं, जिसे गूगल जैसे बड़ी कंपनी भी शामिल है। अगर किसी व्यवसाय की कोई कंटेंट कॉपी करता है तो DMCA के माध्यम से कोई भी गूगल पर मौजूद डुप्लीकेट कंटेंट को भी deindex और takedown करवाने की मांग कर सकता है, गूगल तुरंत एक्शन लेता है जो कि डीएमके का पालन नहीं करते हैं और उनके अपने प्लेटफार्म से रिमूव कर देता है.
Why do creators need a DMCA?
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कंटेंट बनाना कोई बच्चों का खेल नहीं है इसमें बहुत ही टाइम लगता है और दिमाग लगाकर इसका कंटेंट को बनाया जाता है। इसके लिए आपको एक Copyright protection की जरूरत होगी।
और डीएमसीए DMCA यही काम करता है, यह सभी वेबसाइट को ऑनलाइन protection करता है अगर आप का कंटेंट कोई कॉपी करके अपने नाम पर ऑनलाइन इस्तेमाल कर रहा है,तो DMCA एक्ट के तहत उस कंटेन को लीगल तरीके से टेकडाउन यानी हटवा सकते हैं।
DMCA.com Protection Status Certificate की मदद से लोगों को यह बता सकते हैं कि आपकी वेबसाइट कॉपीराइट लॉ का पालन करती है.
How to use DMCA?
DMCA.से वेबसाइट से हर एक ऑनलाइन क्रिएटर को फ्री में Copyright protection मिल जाता है जिससे वह अपने वेबसाइट पर इस्तेमाल कर सकता है। इसके साथ ही वह फ्री अकाउंट बनाकर अपने वेबसाइट के बारे में जानकारी सबमिट कर सकते है, और फिर Badge को वेबसाइट पर ऐड कर सकता है हम कैसे इसको साक्षरता लगा सकते हैं तो चलिए इसके बारे में आपको बताते हैं.
Step 1. Visit the DMCA.com website.
Step 2. Now click on Signup button to create an account by entering email, name.
Step 3. Login to the account.
Step 4. Copy the copyright badge code and put it on the website.
What is DMCA Protection Badge?
यह एक DMCA icon होता है जिसमें लिखा होता है, DMCA प्रोटेक्शन इसे हम वेबसाइट के Footer पर लगा सकते हैं उसकी मदद से कोई भी यूजर अपने कंटेंट पेज के लिए protection badge बना सकता है ,और उसे embed भी कर सकता है। इसे ऑनलाइन चोरी करने वाले लोगों को एक वार्निंग मिल जाएगी कि आपकी वेबसाइट DMCA कॉपीराइट प्रोटक्शन है ,उसमें कंटेन चोरी होने का खतरा कम होता है। वर्डप्रेस या CMS साइड के लिए इसका प्लगइन भी मिलता है जिससे इसे डायरेक्ट वेबसाइट पर इंस्टॉल किया जा सकता, और डीएमसीए टेकडाउन नोटिस भेजने के लिए इसके वेबसाइट पर रजिस्टर होना जरूरी है, ऐसे में अगर किसी को किसी के खिलाफ कॉपीराइट लेना है तो पहले रजिस्टर करें।