आप सभी ने कैप्चा captcha अपने फोन या लैपटॉप में देखा होगा लोग जब कैप्चा captcha देखते हैं तो परेशान हो जाते हैं कि इसको कंपनी क्यों देती है इसका क्या मकसद है आज हम आपको कैप्चा captcha के बारे में ही बताने वाले हैं तो चलिए आपको उसके बारे में विस्तार पूर्वक बताते हैं।
आपको बता दें कि ऑनलाइन की दुनिया में कैप्चा captcha क्या है इस बात को लेकर आप बहुत ही परेशान हुए होंगे जब भी आप किसी नई वेबसाइट पर रजिस्टर होते होंगे या किसी भी ब्लॉग में कमेंट करते होंगे तो आपसे जरूर पूछा जाता होगा। जिसे आप देखकर बहुत ही इरिटेट हो जाते होंगे जैसे कि उसमें कुछ टेढ़े मेढ़े अल्फाबेट्स और नंबर एंटर करने होते हैं। यह बात मैं इसलिए इतनी दावे के साथ कह सकता हूं क्योंकि मैंने भी इन सभी परेशानियों को देखा है मैंने कल घंटों तक इन कैप्चा कोड कैप्चा को हल करने की कोशिश की है, मुझे हमेशा आश्चर्य होता है कि इसे सीधे वर्णमाला में क्यों नहीं किया जा सकता है, ताकि उपयोगकर्ता को उन्हें हल करने में आसानी हो। इन सभी परेशानियों का हल करने के लिए आज मैं आपको कैप्चा captcha के बारे में बताएं बताने वाला हूं कि कैप्चा captcha को हिंदी में क्या कहते हैं तो चलिए आपको उसके बारे में बताता हूं.
Captcha Code क्या है
आपको बता दें कि कैप्चा कोड या कैप्चा ऐसे tools होते हैं जिनका इस्तेमाल करके हम अंतर पता कर सकते हैं कि कौन सा यूजर रियल है और कौन सा यूजर ऑटोमेटेड है जैसे कि bot .तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि कैप्चा Captcha का फुल फॉर्म Complete Automated Public Turing Test To Tell Computers and Human Apart.है
यदि किसी ने आप से सवाल पूछा था कि कैप्चा कोड क्या है तो आप उसे सीधा जवाब दीजिएगा कि कैप्चा कोड captcha code एक ऐसा जरिया है जो कि सिक्योरिटी चेक security check का की तरह काम करता है और किसी को पार करना या एक मशीन या रोबोट पक्ष में संभव नहीं है इसका इस्तेमाल से आप Spams और अनऑथराइज्ड एक्सेस unauthorized access को बहुत हद तक रोक सकते हैं.
Captcha Code की दो तरह से तैयार की जा सकती है।
आप खुद भी कोड सबमिट कर सकते हैं
आप चाहें तो अपने आप कोड जनरेट भी कर सकते हैं।
कैप्चा कोड captcha code हम क्यों इस्तेमाल करते हैं
आपको बता दें कि कैप्चा कोड captcha code का इस्तेमाल एक सिक्योरिटी मेजर के रूप में किया जाता है जिससे कि केवल इंसान ही solve कर सकता है ना कोई मशीन ना कोई रोबोट क्योंकि उनको यह सिक्योरिटी कोड भेद पाना बहुत ही मुश्किल है।
आपको बता दूं कि कैप्चा कोड captcha code को जनरेट करने के लिए उसकी इमेज में ट्रक और नंबर को इंक्लूड करने के बाद उसे इमेज का रूप दे दिया जाता है ताकि उन अक्षरों में कोई और OCR Technology नहीं पहचान सके इसे केवल मनुष्य की आंखें ही पढ़ सकें और समझ सके. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक भी दुनिया में एक बेहतरीन Captcha Code solving Algorithm तैयार नहीं हुआ है.
आप खुद सोचिए यदि कोई वेबसाइट का ब्लॉगर ऑनर अपनी सिक्योरिटी में मेजर कैप्चा कोड इस्तेमाल नहीं करेगा तो उसको रोजाना हजारों की संख्या में Spam Mails और मैसेज आएंगे जिससे कि उसकी वेबसाइट हैंग हो सकती है.
Read More: Input Device ko Hindi me Kya Kehte Hai
How to Solve Captcha Code
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कैप्चा कोड captcha code को सॉल्व solve करना कितना मुश्किल और टेंशन भरा काम है, इसे सॉल्व solve करने के पहले हम आपको खुद कुछ बताना चाहते हैं कि कैप्चा कोड solve का एक डेटाबेस होता है। जहां की बहुत सारी इमेज और कैरेक्टर होते हैं जब भी हम कोई नया कैप्चा कोड solve रिक्वेस्ट करते हैं.
तो उसका Algorithm randomly एक पजल तैयार करता है यदि यूजर का लिखा हुआ कोड मैच कर जाता है तो आप उस वेबसाइट को एंटर कर सकते हैं यदि कोड मैच नहीं करता तो दूसरा पजल puzzle उसके सामने आ जाता है यह सिलसिला जब तक चलता रहेगा जब तक आप उसे सॉल्व solve नहीं करेंगे।
Types of Captcha
आपने बहुत सारे प्रकार के कैप्चा कोड captcha codes देखे होंगे और उसे सॉल्व भी किया होगा आज हम आपको कुछ ऐसे ही कैप्चा कोड captcha codes के बारे में बताने वाले हैं जिसे आपने देखा या सुना होगा तो चलिए आपको उसके बारे में बताते हैं.
Text recognition based (example: reCAPTCHA) : आपको बता दें कि इस प्रकार के कैप्चर में जो पजल puzzle होता है वह सारे text based होता है जिसे यूजर को कोड को हल करने के लिए उस उसे लिखें टैक्स को समझना होता है उसके बाद ही वह वेबसाइट में जा सकता है.
Image recognition based (example: identiPIC) : इस प्रकार के Captcha में आने वाली पहेलियाँ सभी इमेज आधारित Image based होती हैं, जिसमें यूजर को कोड को हल करने के लिए उस इमेज को पहचानना होता है। उसके बाद ही वह वेबसाइट में प्रवेश कर सकता है।
Social Authentication/ Friend Recognition (example: Facebook CAPTCHA) :इस प्रकार का Captcha मुख्य रूप से सोशल मीडिया वेबसाइट में उपयोग किया जाता है, और इसमें आने वाली सभी पहेलियाँ Friends Profile Photo पर आधारित होती हैं, जिसमें उपयोगकर्ता को कोड को हल करने के लिए उस प्रोफ़ाइल चित्र की पहचान करनी होती है। उसके बाद ही वह वेबसाइट में प्रवेश कर सकता है।
Logic questions based (example: textCAPTCHA) : इस प्रकार के Captcha में आने वाली पहेलियाँ सभी लॉजिक आधारित प्रश्न Logic questions based हैं, जिसमें उपयोगकर्ता को कोड को हल करने के लिए पूछे गए प्रश्न का उत्तर देना होता है। उसके बाद ही वह वेबसाइट में प्रवेश कर सकता है।
User interaction based (example: Sliders Type) : इस प्रकार के Captcha में जो पहेलियाँ आती हैं, वे सभी Interaction based question हैं, जिनमें User को Code को हल करने के लिए उन प्रश्नों का उत्तर देना होता है, यहाँ Interaction से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। उसके बाद ही वह वेबसाइट में प्रवेश कर सकता है।