आज हम बात करेंगे 4G क्या होता है, 4G कैसे काम करता है इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है। इसके बारे में हम आपको बताएंगे जैसे कि आप सभी जानते हैं। इस समय हर कोई 4G का इस्तेमाल कर रहा है. जिससे सभी ऑनलाइन tasks को बहुत तेजी से और जल्दी हो जाते हैं।
4G का फुल फॉर्म होता है फोर्थ जनरेशन Fourth Generation इसका हिंदी में मतलब चौथी पीढ़ी जिस तरह हम इंसानों की पीढ़ी होती है. उसी तरह Internet speed में होने वाले चेंज इसको जनरेशन में इंक्लूड किया जाता है. 4G में इंटरनेट स्पीड काफी फास्ट होती है। लेकिन 4G इंटरनेट first generation नहीं है बल्कि इसे सबसे पहले इंटरनेट कनेक्शन 1G थी। जिसकी स्पीड काफी ज्यादा कम हुआ करती थी। 4जी की स्पीड 100mbps बताई जाती है। लेकिन यदि आप पब्लिक नेटवर्क पर है तो आप को 4G में maximum speed around 14 MBPS तक मिल सकती है. लेकिन यदि अगर average speed स्पीड की बात की जाए तो लगभग 7MBPS तक मिलेगी यह बात उन पर डिपेंड करती है कि उस नेटवर्क पर कितना ट्रैफिक है जिसे आप कनेक्टेड connected हैं.
क्योंकि 4G इंटरनेट स्पीड को 4th जनरेशन है जिसकी ज्यादा स्पीड आपको मिलती है तो जाहिर सी बात है यह अधिक पावर कंज्यूम consume भी करेगी और अधिक powerful hardware की जरूरत पड़ेगी। हालांकि 4G का इस्तेमाल इंडिया में जिओ Jio के आने के बाद बढ़ा। लेकिन जिओ फोन जिओ फर्स्ट 4g सर्विस प्रोवाइडर नहीं है। बल्कि 2012 से ही 4g सर्विस प्रोवाइड कर रहा है लेकिन जिओ की strategy से भारत में 4G बहुत तेजी से एक्सपेंड हुआ और अब हर कोई 4G का इस्तेमाल कर रहा है .
Read More: DC ka Full Form Kya Hota Hai
1G
1G – first generation है, जिसका हिंदी में मतलब first generation है, जिसकी अधिकतम गति 14.4 kbps थी और 1G में इंटरनेट उपलब्ध नहीं था।
2G
2G – second generation जिसका हिंदी में अर्थ है second generation और इसकी अधिकतम गति 64 kbps थी और इस generation में इंटरनेट की सुविधा मौजूद थी
3G
3G-third generation है, जिसका हिंदी में मतलब third generation यानी तीसरी पीढ़ी का इंटरनेट था, जिसकी स्पीड 3.1 Mbps तक पहुंच गई थी।
जैसे-जैसे हम 2G 3G 4G के साथ आगे बढ़ते गए तो हमने ध्यान दिया सिर्फ डाटा और स्पीड की तरफ, हमे बस Mobile Data High Speed में मिलना चाहिए. बल्कि हमने कॉल की क्वालिटी पर कभी ध्यान नहीं दिया। जो कि मोबाइल फोन का मेन main काम होता है. उसकी कॉल क्वालिटी में कोई बदलाव नहीं किया गया। जब से मोबाइल चल रहा है तब से कॉल क्वालिटी में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला। आज भी वही कॉल की क्वालिटी मिल रही है. जो पहले मिलती थी पर भले ही बढ़ते नेटवर्क की जनरेशन में हमें ज्यादा स्पीड का अनुभव काफी अच्छा हुआ है ,लेकिन कॉल ड्रॉप हो ना कॉल ना लगना को लगने में टाइम लगना इत्यादि आज भी ऐसी बहुत सारी प्रॉब्लम को Face करना पड़ता है.
Volte क्या है?
VoLTE का फुल फॉर्म – वॉयस ओवर लॉन्ग-टर्म इवोल्यूशन Voice over Long Term Evolution है। यह मोबाइल फोन और डेटा टर्मिनलों के लिए high-speed communication के लिए एक standard है।
Volte, LTE ल टीम का सुधरा हुआ रूप है. LTE यानी Long-Term Evolution जो तेज गति संचार high speed communication के लिए एक मानक standard प्रदान करता है। एलटीइ LTE नेटवर्क पर हमें कॉल करने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ती। वही Volte के आने आ जाने से नेट की बाध्यता खत्म हो गई है. अब हम किसी भी वह Volte Enabled मोबाइल फोन से बिना नेट के कॉल कर सकते हैं. वह Volte की वॉइस और डाटा क्षमता 3G से 3 गुना अधिक होती है और 2जी से 6 गुना अधिक होती है. इसलिए हम इसे आसानी से वीडियो कॉल कर सकते हैं और बिना किसी रूकावट के वीडियो फिल्म देख सकते हैं.
Read More: USB ka Full Form Kya Hai
केवल 4जी/एलटीई नेटवर्क के माध्यम से अपनी Voice Transfer करें और Voice Receive करें। आप LTE नेटवर्क का उपयोग करके बात करते हैं। जिससे हमें वॉयस कॉल के लिए अतिरिक्त पैसे खर्च नहीं करने पड़े। हाल ही में हमें डेटा और वॉयस कॉल के लिए अलग से रिचार्ज करना होगा। VoLTE एक तीर से 2 निशाने पर लगेगा। फिर एक रिचार्ज से दोनों काम हो जाएंगे। आज से पहले क्या होता था कि आप 3जी फोन इस्तेमाल करते थे। लेकिन जब आप कॉल करते हैं, तो कंपनी द्वारा कॉल की Bit Rate Set जो भी निर्धारित की जाती है, आपकी कॉल उसके माध्यम से जाएगी। जिससे कॉल कनेक्शन में ज्यादा समय लग जाता था, कभी कॉल कट जाती थी तो कभी सामने वाले की आवाज देर से आती थी तो कभी सामने वाले की आवाज समझ में नहीं आती थी।
VoLTE में क्या होता है कि जब भी आप किसी को कॉल करते हैं तो आपका कॉल HD क्वालिटी में चला जाता है। यह LTE नेटवर्क से होकर जाएगा। इसका मतलब है कि वहां जो नेटवर्क है वह बहुत तेज है। मान लीजिए आप किसी को 2जी या 3जी में कॉल करते हैं, तो वह कॉल आपसे 5 या 7 सेकेंड के लिए कनेक्टेड थी और अगर आप VoLTE का इस्तेमाल करते हैं तो यह हैंड टू हैंड कॉल hand to hand call कनेक्टेड होगा। और आवाज की गुणवत्ता voice quality भी बहुत अच्छी होगी।
VoLTE को कैसे Use करें?
सबसे पहले तो आपके पास एक smartphone स्मार्टफोन होना बहुत जरूरी है जो 4G सपोर्ट करता हो और साथ में वह VoLTE को सपोर्ट करना चाहिए यानी कि Voice over LTE. आप जिस भी टेलीकॉम कंपनी की सर्विस यूज कर रहे हैं वह आपको VoLTE की सर्विस पर बात करना बहुत जरूरी है अगर आपके पास फोन है तो VoLTE सपोर्ट करने वाला है लेकिन आपका Telecom Operator VoLTE Support नहीं करता तो आप वीओएलटीई का लाभ नहीं उठा सकते.
जिस व्यक्ति को आप कॉल कर रहे हैं उसके पास भी यही चीजें होनी चाहिए। उसके पास VoLTE नेटवर्क भी होना चाहिए, VoLTE को सपोर्ट करने वाला फोन होना चाहिए। अगर यह सब कॉम्बिनेशन मिल जाए तो ही आप VoLTE का इस्तेमाल कर पाएंगे।